जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चेता पंचायत अंतर्गत लाल कार्डधारियो को चार साल से डिलर के द्वारा रासन नहीं दिया जा रहा है।अत:इसकी जांच की जाए।

धनबाद,ग्राम खेरबेरा ,प्रखंड तोपचांची से पुनीत महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताना चाहते है कि यहाँ के अल्लाहाबाद बैंक गोमो में वृद्धा पेंशन पाने वालों को दिन भर बैठाया जाता है और करीब 4:30बजे इनको पेंशन कि राशि दी जाती है। कभी-कभी तो लोगो को दिन भर बैठने के बाद भी बिना पैसे लिए ही खाली लौटना पड़ता है। जब वो यहाँ के मैनेजर से पूछते है कि ये यहाँ का सबसे घटिया बैंक है, तो मैनेजर कहता है कि नहीं यह धनबाद का दूसरे पोजीशन का बैंक है ,यहीं पर सबसे जादा खाताधारी है। इसलिए दूसरे स्थान पर है। तो क्या ये काम भी दूसरे नंबर जैसा ही करेगा। पहले नंबर जैसा नहीं कर सकते है।

Transcript Unavailable.

फरकेस्वर महतो तोपचांची धनबाद से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि 7-12-2013 को झारखण्ड मोबाईल वाणी में प्रसारण होने के बाद असर देखने को मिला,झारखण्ड मोबाईल वाणी में प्रमुखता से PCGC उपलब्ध नहीं होने से तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत चेता पंचायत अंतर्गत खरबेड़ा गावं में तीन महीना के बच्चो को PCGC नहीं दिया जा रहा था इस सम्बंधित प्रसारण होने पर साहिया साथी रेखा देवी ने बताया की PCGC उपलब्ध हो गया है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.