पानी में आर्सेनिक, लोह तत्व और दूसरे घातक पदार्थों की मात्रा महिलाओं के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर कर रही है और फिर यही असर गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म या फिर कुपोषण के रूप में सामने आ रहा है. साथियों, हमें बताएं कि आपके परिवार में अगर कोई गर्भवति महिला या नवजात शिशु या फिर छोटे बच्चे हैं तो उन्हें पीने का पानी देने से पहले किस प्रकार साफ करते हैं? अगर डॉक्टर कहते हैं कि बच्चों और महिलाओं को पीने का साफ पानी दें, तो आप उसकी व्यवस्था कैसे कर रहे हैं? क्या आंगनबाडी केन्द्र, एएनएम और आशा कार्यकर्ता आपको साफ पानी का महत्व बताती हैं? और ये भी बताएं कि आप अपने घर में किस माध्यम से पानी लाते हैं यानि बोरवेल, चापाकल या कुएं और तालाबों से?
झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से टेक नारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कई इलाकों में कई दिनों से बारिश नहीं हुयी है जिसके कारण धान की बालियां सुख रही हैं। इस समय पानी की आवश्यकता थी लेकिन सही समय में पानी नहीं आने के कारण खेतों में दरार आ रही है और धान की बालियां सुख रही हैं
बिहार राज्य के देवखण्ड से सोनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं उनके गांव में पानी की व्यवस्था है लेकिन आयरन भरा हुआ पानी आता है जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है
मध्यप्रदेश राज्य के जबलपुर जिला से अनुलाल महोगिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सभी को कोशिश करनी चाहिए कि पानी की जितनी आवश्यकता हो उतना ही खर्च करें। साथ ही पानी को दूषित होने से बचाएं। क्योकि जब से जलवायु परिवर्तन हुआ है तब से पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खड़कपुर से गोरेलाल मंडल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जल को संरक्षित करना बहुत जरूरी है। जल संरक्षण करने से मनुष्य को दिक्कत नहीं होगा। जिनके पास जितनी जमीन हो उसमे तटबन्ध बनाकर जल संरक्षण करने की कोशिस करनी चाहिए
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से मंतोष चौधरी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि स्वच्छ जल पीना चाहिए। समय समय पर जल का जाँच करवाए। आने वाले भविष्य के लिए जल बचाना ज़रूरी है। जल से होने वाली बिमारियों से बच कर रहे
बिहार राज्य के भोजपुर जिला से ऋतिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घरों से निकलने वाले सभी गंदे पानी जो नदी नहरों और तालाबों में बहती है। या फैक्टरी का सारा कचरा गन्दगी नदियों और तालाबों में गिर रहा है, जिसके कारण वहाँ पानी प्रदूषित हो रहा है और इस वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही लोग यहाँ वहां कचरा डालते हैं , हवा को प्रदूषित करते हैं।
बिहार राज्य के भोजपुर जिला से मंतोष चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जल जमाव से अनेक प्रकार की बीमारिया उत्त्पन्न होती है। इन बिमारियों से बचने के लिए जल जमाव को रोकना चाहिए और अगर जल जमाव होता है तो उसमे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें
बिहार राज्य के भोजपुर जिला से सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गर्मी के मौसम में अधिकार नल सुख जाते है और नल जल योजना के तहत सरकार हमारे घरों तक पानी पहुंचा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए
बिहार राज्य के भोजपुर जिला से सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घर में या घर के आस पास जल जमाव होने से अधिक मच्छर पैदा होते हैं। और वे मच्छर बीमारी का कारण बनते हैं। इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और जल जमाव नहीं होने देना चाहिए