बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर नेहा कुमारी से साक्षात्कार लिया।नेहा कुमारी ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं जमीन मिलने पर खेती करेंगी और घर - गृहथी चलाएंगी।शहरी महिलाएं सब्जी का दूकान कर के अपना घर गृहस्थी चला सकती है।नेहा कुमारी गांव में रहना चाहती हैं

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर नेहा कुमारी से साक्षात्कार लिया।नेहा कुमारी ने बताया कि महिलाओं के पास भूमि और सम्पत्ति होने के बावजूद वो किसी भी प्रकार का निर्णय नही ले पाती हैं।पति और सास - ससुर से बिना पूछे या रजामंदी के वो कोई काम नही करती है।महिला घर के सदस्यों को दुखी नही करना चाहती है।नेहा के नाम पर जमीन नही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हनुमान प्रसाद यादव से हुई। हनुमान प्रसाद कहते है कि अविवाहित लड़कियों का अधिकार जमीन में होना चाहिए। लेकिन अगर वो शादी कर के ससुराल चले जाती है तो उसका पिता के जमीन में अधिकार नहीं होना चाहिए। पति के संपत्ति में हिस्सा महिला को मिलना चाहिए

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर नेहा से साक्षात्कार लिया।नेहा ने बताया कि सम्पत्ति होने के बावजूद महिलाएं स्वतंत्र निर्णय लेने में हिचकिचाती हैं।उन्हें लगता है कि यदि वो कुछ निर्णय लेंगी तो उनके पति और बेटा उनपर गुस्सा करेंगे

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर ज्योति से साक्षात्कार लिया।ज्योति ने बताया कि सम्पत्ति में अधिकार होने पर विपरीत परिस्थिति में या जरुरत पड़ने पर,वो खुद जमीन बेच पायेगी।घर एवं परिवार की देख-रेख कर सकेंगी । महिलाओं को अपना अधिकार जरूर लेना चाहिए।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए।महिलाओं को जमीन पर काम भी करना चाहिए। अगर उनके पति जमीन में अधिकार देंगी तो वह उस जमीन में काम करेंगी

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से देवमरी से साक्षात्कार लिया। देवमरी ने बताया कि लड़की को मायके और ससुराल दोनों जगह के सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। यह अधिकार बेटी को जन्म से ही प्राप्त है

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बसमती देवी से साक्षात्कार लिया।बसमती देवी ने बताया कि ये खेत में काम करती हैं।महिलाओं को जमीन में हिस्सा और अधिकार मिलना चाहिए

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजी देवी से साक्षात्कार लिया।रंजी देवी ने बताया कि ये खेत में काम करती हैं।महिलाओं को जमीन में पर अधिकार मिलना चाहिए।यदि इनके पति जमीन में अधिकार देंगे तो साग - सब्जी उपजकर जीवन में आगे बढ़ेंगी

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सावित्री देवी से साक्षात्कार लिया।सावित्री देवी ने बताया कि महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। अधिकार मिलने पर महिलाएं मजबूत रहेंगी