बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर गांधीपुर गांव के समीप मैजिक की टक्कर से साइकिल चालक घायल चालक वाहन लेकर फ़रार।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 12 वर्षिय बालक राजू कुमार पिता संजय सिंह जो कि ऋषिकुण्ड हाल्ट निवासी हैं।बालक बरियारपुर बाज़ार से निजी उपयोग के सामान को लेकर साइकिल से अपने घर ऋषिकुण्ड हाल्ट जा रहा था जहां घर वापसी के क्रम में गांधीपुर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के समीप तेज रफ़्तार मैजिक ने बालक को पीछे से टक्कर मारकर मुंगेर की ओर फ़रार हो गया।मैजिक की टक्कर से बालक घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।जिसे अचेत अवस्था मे ग्रामीण छोटू,आर्यन,गोलू व अमन कुमार आदि के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर इलाज के लिए लाया गया।जहां डॉ ने बालक के दाएं हाथ मे फैक्चर बताया लेकिन एक्सरे के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु बरियारपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत दस स्थानों पर बुधवार को सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक टीकाकरण होगा।उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए बरियारपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र खड़िया,मध्य विद्यालय शाहजुबेर घोरघट, कल्याणपुर करहरिया एल० वन०, फिलीप हाई स्कूल, मध्य विद्यालय चिरैयाबाद,संजय शर्मा मुखिया जी के दरवाजे पर काला मंडल टोला, बरियारपुर बस्ती, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर,प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान व मध्य विद्यालय महदेवा को चयनित किया गया है।जहां यूनिसेफ के आरके गुप्ता व केयर इंडिया के आकाश कुमार परिंदा के साथ पीएचीसी प्रभारी डॉ विजय कुमार ने एक बैठक कर निर्णय लिया।

फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन की अनुमति के बाद से विद्यालयों में लगाए जा रहे कोरोना टीकाकरण व जाँच शिविर से शिक्षक व विद्यार्थी को संक्रमण फैलने का सर सता रहा है।सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना गाइडलाइन के अन्य मापदंडों की पालना के लिए विद्यालय प्रबंधन को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए तय मापदंडों के तहत ही कक्षाएं संचालित करनी है। मगर प्रखंड के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निरंतर वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा रहे हैं। वहां टीका लगाने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं।ऐसे में संस्था प्रधानों को गाइडलाइन की पालन कराने तथा विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने को लेकर फिक्र हो रही है।क्योंकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद से टीकाकरण को लेकर लोगों की जागरुकता भी बढ़ी है।ऐसे में प्रत्येक टीकाकरण शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।वहां कोरोना गाइडलाइन की पूर्णत: अनदेखी की जा रही है।

बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग 333 पर चलने वाले वाहनों के मालिक व चालक उप-चालक द्वारा बरियारपुर रेलवे स्टेशन वाहन पड़ाव का विरोध करते हुए अपना एक अलग संगठन तैयार करने के लिए साधु बाबा स्थान में एक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में सर्वसम्मति से संगटन के लिए अध्यक्ष भीष्म कुमार उर्फ लालू यादव,सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए संतोष कुमार यादव को चुना गया हैं। इस संबंध में सचिव संजय कुमार ने बताया कि ये संगठन इसलिए बनाया गया हैं क्योंकि आए दिन हम लोगों को बरियारपुर रेलवे स्टेशन वाहन पड़ाव के कर्मियों द्वारा कभी बोला जाता है कि 100 लेगें तो कभी बोला जाता है कि बाहरी गाड़ियों को ही चलाएंगे यहा के गाड़ियों को नही चलाने देगें।इसलिए हम लोग एकत्रित होकर इसका विरोध करेंगे।सुचारू रूप से हमारी गाड़ी कैसे चलेगी स्टैंड से इसके लिए हम लोग आपस में समझौता कर संगटन बैठाकर अपनी गाड़ी व चलायेंगे व चलवाएंगे।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन वाहन पड़ाव में आए दिन वाहन चालकों से वाहन पड़ाव के कर्मचारी कभी चालक तो कभी वाहन के मालिक के साथ मारपीट करता है। रेलवे वाहन पड़ाव का विरोध करते हुए हम लोगों ने एक संगठन तैयार किया है।

Transcript Unavailable.

आजाद हिंद सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर की ओर से मध्य विद्यालय उभी वनवर्षा के 70 छात्र छात्राओं को पठन पाठन में सहयोग हेतु पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण से पूर्व संस्था के सदस्यों द्वारा पीपल के पेड़ का पौधारोपण किया गया।मोहित चौधरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता राम दिलीप पासवान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार उपस्थित थे। इस संबंध में पूछने पर मोहित चौधरी एवं उनके सहयोगी मित्रों ने बताया कि हम लोग संस्था के माध्यम से आर्थिक रूप से गरीब,दलित,पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए अपने मित्रों के सहयोग से आपस में राशि जमा कर छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री से सहयोग कर रहे हैं।शुक्रवार को फाउंडेशन की ओर से मध्य विद्यालय उभी वनवर्षा के 70 छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया साथ ही वहां उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं उन लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।लोगों ने बताया कि इस पहाड़ी क्षेत्र में चिकित्सा की काफी दिक्कत है स्वास्थ्य उप केंद्र इस आदिवासी गांव में होना आवश्यक है इसके अलावा सामुदायिक भवन जो काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है उसका जीर्णोद्धार कराया जाए।मध्य विद्यालय वनवर्षा में कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं को पढ़ने की सुविधा है इसके आगे दसवीं कक्षा की पढ़ाई का अभाव है।मौके पर अंजनी कुमार चौधरी,गौरव राज,शलभ चौधरी,शिव शंकर कुमार, ऋषभ रंजन,रितिक कुमार राज,मोनू साह,कुणाल चौधरी सहित विद्यालय के सहायक शिक्षक रोहित कुमार आशीष कुमार व रजनीश कुमार उपस्थित थे।

गंगा के जलस्तर बढ़ने से विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर में पुनः घुसा बाढ़ का पानी। विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह बाढ़ का पानी कम होने के बाद विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर से बरियारपुर वासियों को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए सब स्टेशन में जमे कीचड़ की साफ-सफाई कर्मियों से करवाया गया था।बाढ़ के पानी में खराब हो चुके उपकरण को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की तैयारी की जा रहीं थीं।लेकिन बाढ़ का पानी दोबारा प्रवेश करने से बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी विफल हो गई।उन्होंने बताया कि वैकल्पिक सुविधा के अनुसार ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाएगी।विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर से पानी निकलने के बाद कि शक्ति उपकेंद्र से आपूर्ति बहाल हो सकेगी।ज्ञात हो कि बरियारपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण 14 अगस्त से ही विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कल्याणपुर फीडर को गनगनिया सब स्टेशन से, उदयपुर फीडर को सफियाबाद सब स्टेशन से एवं बरियारपुर बाजार फीडर को शामपुर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इसमें 110 आशा कर्मियों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक रविरंजन सिन्हा ने बताया कि आगामी 20 सितम्बर से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। इसे हाथीपांव के नाम से जाना जाता है।जहां रविरंजन सिन्हा के साथ दो और प्रशिक्षक बीबीडीएस आशीष कुमार सिंह व केअर से नटराज सिंह प्रखंड समन्वयक ने आशा कर्मियों को रोग से बचाव व दवाइयों पर प्रशिक्षण दिया।

प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन में गत 26 अगस्त से आरंभ राज मिस्त्रियों का सात दिवसीय भूकंपरोधी भवन निर्माण का गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संपन्न हुआ। बिहार राज्य आपदा विभाग के तत्वावधान में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार के सफल नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के 30 राजमिस्त्रियों ने विॆधिवत प्रशिक्षण लिया।समापन समारोह के मौके पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार, अंचल निरीक्षक सीताराम मधुर आदि उपस्थित थे।

आजाद हिंद सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर (मुंगेर) के तत्वाधान में क्षेत्र में वरिय युवा छात्रों एवं अभिभावकों के सहयोग से प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला खड़िया के 80 छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।जहाँ प्रथम से पंचम वर्ग के 80 छात्र- छात्राओं के बीच स्लेट, पेंसिल, कॉपी, कलम तथा पुस्तक आदि का वितरण संस्था के संरक्षक समाजसेवी श्री राम दिलीप पासवान ने अपने दस सदस्य टीम के माध्यम से किया साथ ही विद्यालय प्रांगण में औषधि वृक्ष नीम के पेड़ का वृक्षारोपण किए।इस संबंध में रामदिलीप पासवान ने बताया कि संस्था मुख्य रुप से गरीब असहाय लोगों के बीच नई शिक्षा नीति पर चर्चा परिचर्चा कर जागरूकता तथा बेरोजगारों के बीच रोजगार के लिये प्रेरित करेगी। संस्था एक बुक बैंक की स्थापना पुस्तकालय के रूप में करेगीं।जहां प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की तैयारी में वरीय छात्र सहयोग करेंगे साथ ही पुस्तक की व्यवस्था करेंगे।बाढ़ तथा प्राकृतिक आपदाओं में जन सेवा कार्य को प्राथमिकता देगी।इस कार्य में मोहित कुमार चौधरी के नेतृत्व में दस सदस्य की टीम अंजनी कुमार चौधरी,गौरव कुमार, मोनू सिंह, पीयूष कुमार जायसवाल,शालम चौधरी,गौतम कुमार, रितिक राज,मोनू साह, कुणाल चौधरी व मोनू साह ने अहम भूमिका निभाए।वहीं इस कार्य में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बिंदु कुमारी,सहायक शिक्षक विनोद कुमार,सुनीता कुमारी,बलराम सिंह तथा स्थानीय वार्ड सदस्यों ने भाग लिया तथा काफ़ी सहयोग किया।