आज राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के नामांकन के अवसर पर बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चरवाहा विद्यालय के मैदान में आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की नरेंद्र मोदी की सरकार ठग सरकार है। इन्होंने जो वादा किया था वह एक भी पूरा नहीं किया है और देश में हिंदू मुस्लिम के बीच धर्म विवाद कराकर पुनः सत्ता पर काबिज होना चाहते है । इस मनसूबे को बिहार की जनता कभी पूरा होने नहीं देगी

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विजय मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी दे रहे हैं कई दिनों से नल जल बंद रहने से ग्रामीणों के बीच पानी के लिए त्राहिमाम की का परिस्थिति बन गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

एक्स आर्मी व टाइल्स मिस्त्री की सड़क दुर्घटना मे मौत,मामले में अज्ञात चालक पर प्राथमिकी हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एनएच 333 के भोमासी पुल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक्स आर्मी एवं टाइल्स मिस्त्री की मौत मामले में ट्रक के अज्ञात चलाक पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ने बताया कि भोमासी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में मुढ़ेरी गाँव निवासी मुन्ना तांती एवं शासन गाँव के अमर कुमार चौधरी की मौत मामले में। मृतक मुन्ना तांती के भतीजा नंदन कुमार ने थाना मे आवेदन पर ट्रक संख्या UP7CFT2581 के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार दिवस पर प्रभात फेरीई हवेली को कन्या मध्य विद्यालय , खड़गपुर से निकाला गया बिहार दिवस पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और बिहार के गौरव का जश्न मनाते हुए शहर का दौरा किया गया । प्रभात फेरी , जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक राखी केसरी के सहयोग से निकाला गया था , ने पोषण क्षेत्र के तहत पुरानी चौक उत्तर बाजार साहू तोला सहित विभिन्न तोला मॉल का दौरा किया और बिहार की प्राचीन ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का महिमामंडन किया । बातचीत के दौरान , छात्रों ने मतदाता जागरूकता के बारे में भी प्रेरित किया और जागरूक किया । इस दौरान छात्रों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और शिक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।

हवेली खापुर नगर के गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिवार के दौरान होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जबकि भक्तों ने गुलाल और पुलों का होली खैली कार्यक्रम किया । भावनात्मक प्रेम की झलक मिलती है । आज के भौतिक युग में मानव मन तनाव से गुजरता है , ऐसे में होली त्योहार का उद्देश्य हर दिन मनाने की जरूरत है । इस अवसर पर विद्याचरण सिंह ने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ का नौवां वार्षिक उत्सव 1 अप्रैल को मनाया जाएगा । भंडारा सुबह 5 बजे कुंडिया गायत्री महायज्ञ और शाम को महाभारत दीपजन के साथ आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के सांसारिक संस्कार निःशुल्क किए जाएंगे । इस अवसर पर प्रतिमा भारती नीलू शर्मा , मीरा देवी , संजू देवी , उर्मिला देवी मीणा उपस्थित होंगी ।

विश्व जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम कल हवेली खरपुर आई . टी . सी . मिशन सुनहारा में आयोजित किया गया और जलवायु स्मार्ट ग्राम कार्यक्रम के तहत प्रवाह की पहल के तहत प्रखंड के टिटपानिया गांव में विश्व जल दिवस मनाया गया । दुनिया का सत्तर प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है , लेकिन पीने योग्य पानी का केवल तीन प्रतिशत , जबकि वर्तमान वातावरण में , विकास के लिए तेजी से बढ़ते कारखाने , बढ़ती आबादी , जल स्रोतों को प्रभावित कर रहे हैं , इसके अलावा लोग खुद बहुत सारा पानी बर्बाद कर रहे हैं । स्वच्छ पानी की आवश्यकता बढ़ रही है जिससे आपूर्ति में समस्या हो रही है । उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जल प्रदूषण को रोककर और पानी को बर्बाद होने से बचाकर पानी की समस्या का समाधान किया जा सकता है । साथ ही , देश के प्रत्येक नागरिक को विश्व जल दिवस पर एक अभियान के हिस्से के रूप में अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए ताकि उन्हें भविष्य में उत्पन्न होने वाले जल संकट से न निपटना पड़े ।

बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा हवेली खड़गपुर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक छापेमारी की गई है , जिसके तहत अवैध रूप से मीटर को दरकिनार करके बिजली चोरी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । अवैध रूप से बिजली चुराने के लिए अग्राहन गांव में दो लोगों और शामपुर गांव में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है , जबकि शामपुर बिजली आपूर्ति शाखा के एक कनिष्ठ अभियंता पप्पु कुमार ने कहा कि छापे के दौरान अग्राहन गांव के निवासी जय हिंद बिन सतरा को गिरफ्तार किया गया था । शामपुर गाँव के निवासी नारायण राम और ओमप्रकाश शाह को अवैध रूप से बिजली की चोरी और उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है , जबकि उनसठ सतनारायण राम पर चौंसठ हजार पाँच सौ अठारह रुपये और ओमप्रकाश शाह पर जय हिंद बिंद में उनतीस हजार तीन सौ उनतालीस रुपये का जुर्माना लगाया गया है ।