बिहार राज्य के मुंगेर जिला से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना और जिंदगी कार्यक्रम के तहत कालीस्थान निवासी राजा यादव दूध विक्रेता से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले दूध बेचा करते थे जिन्हें लॉकडाउन के दौरान बहुत दिक्कत हुई क्यूंकि बहुत लोग दूध कोरोना में दूध नहीं लिया करते थे और पैसे के अभाव में लोग सही से पैसे भी नहीं दिया करते जिस से घर खर्च चलने में कठिनाई होती है।