कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर आज बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के 48 आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाया गया हैं।टीकाकरण केंद्रों पर सुबह सात बजे से संध्या 5 बजे तक लोगों को कोविड का टीका दिया जायेगा।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया की टीकाकरण शिविर में 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के कोई भी व्यक्ति कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। जो व्यक्ति 22 जून से पहले टीका का फर्स्ट डोज ले चुके हैं कोरोना टीके का दूसरा डोज ले सकते हैं।टीकाकरण के लिए प्रखंड के करहरिया पूर्वी,पश्चिमी,दक्षिणी,पड़िया व नीरपुर पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाया गया हैं।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देशा पर बरियारपुर तीन बटिया चौक पर पुलिस ने संघन वाहन व मास्क जांच अभियान चलाया गया।अभियान के तहत पुलिस ने मुख्य मार्ग से जाने आने वाले वाहनों की हेलमेट, मास्क सहित अन्य जरूरी कागजातों की जाँच की।इस संबंध में एस आई ललन राम ने बताया कि हेलमेट,मास्क व जरूरी कागजातों के अभाव में वाहन चालकों से दो हजार एक सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।
बरियारपुर के सीतारामपुर निजिरा गांव में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह के दरवाजे पर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गया।बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड राजद कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव कुमार सिंह को नियुक्त किया गया।इस संबंध में राजद के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने बताया कि प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन मंडल जो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं जिनके स्थान पर हरदेव कुमार सिंह को बरियारपुर प्रखंड राजद कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर शशि आनंद अलबेला जिला सचिव राजद मुंगेर , संजय पासवान उपाध्यक्ष राजद मुंगेर , गजेंद्र हिमांशु मीडिया प्रभारी मुंगेर, राजू यादव उर्फ राजेश रमन जिला सचिव मुंगेर ,राजाराम गुप्ता जिला सचिव मुंगेर ,विकास यादव प्रखंड उपाध्यक्ष बरियारपुर के साथ बरियारपुर प्रखंड व मुंगेर जिला के अनेक राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मनीष कुमार ग्राम लक्ष्मण मंडल टोला शामपुर निवासी है जो ब्रह्मस्थान गांव में पवन गैरेज में काम करते हैं लॉकडाउन के कारण उनके साथ जो समस्या ही मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्होंने बताया।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर से संवाददाता अंकित चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु बरियारपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 16 स्थानों पर शुक्रवार को टीकाकरण होगा। जिसमें प्रखंड के गंगा पार के दोनों पंचायत हरिणमार एवं झौवाबहियार भी शामिल हैं। जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोविड से बचाव हेतु सबों को कोविड का टीका लगाना अनिवार्य है। इसलिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का लाभ ले।टीकाकरण के लिए करहरिया पश्चिमी पंचायत में कल्याणपुर एल वन,बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के फिलिप उच्च विद्यालय,बिंदा दियारा झौआ बहियार पंचायत में जमादार पासवान मुखिया जी के दरवाजे पर,विद्या बाबू के दरवाजे पर,मध्य विद्यालय ढब्बा टोला,मध्य विद्यालय नवटोलिया,कालीस्थान माणिक मंडल टोला,बिंदा दियारा हरिनमार पंचायत में मध्य विद्यालय प्रेमनगर,काशी बाबा स्थान,मध्य विद्यालय हंशु सिंह टोला,मध्य विद्यालय विशनपुर,मध्य विद्यालय अठसैया,मध्य विद्यालय कारे मंडल टोला,मध्य विद्यालय राजधान,मध्य विद्यालय सिरनिया लतेरा को चयनित किया गया है जहां प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक टीकाकरण होगा।
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न कोविड जांच केंद्रों पर गुरुवार को 400 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए लिया गया। जिसमें आरटीपीसीआर किट से 200 सैंपल और एंटीजन किट से 200 सैंपल लिए गए।इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है।वहीं, आरटीपीसीआर किट से लिए गए सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजे गए हैं।जहाँ लेब टेक्नीशियन सुजीत कुमार निराला,राजकुमार स्वास्थ्य सेवक के साथ अनेक स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न कोविड जांच केंद्रों पर बुधवार को 400 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए लिया गया। जिसमें आरटीपीसीआर किट से 200 सैंपल और एंटीजन किट से 200 सैंपल लिए गए।इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है।वहीं,आरटीपीसीआर किट से लिए गए सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजे गए हैं।
6 करोड़ 6 माह टीकाकरण महाअभियान के तहत बुधवार को प्रखंड में 3500 लोगों को वैक्सीनेशन किया जाने का लक्ष्य रखा गया और इसकी सफलता को लेकर प्रखंड भर में कुल 20 सत्र स्थल पर वैकसीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।जहां देर शाम तक प्रखंड के विभिन्न सत्र स्थलों पर 1500 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।पीएचीसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को बरियारपुर में 3500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया जहां देर शाम तक लक्ष्य के विरुद्ध 1500 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। विभिन्न सत्र स्थलों पर लोग कतारबद्ध होकर टीका लगवा रहे थे। टीकाकरण को लेकर लगभग सभी सत्र स्थलों पर प्रथम डोज के साथ-साथ द्वितीय डोज के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी। जहां काफी संख्या में द्वितीय डोज लेने वाले लोग भी टीका लगवा रहे थे।मौके पर यूनिसेफ के आर के गुप्ता, केयर इंडिया से आकाश कुमार परिंदा के साथ अनेक स्वास्थ्य कर्मी सहयोग कर रहें थे।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना और जिंदगी कार्यक्रम के तहत कालीस्थान निवासी राजा यादव दूध विक्रेता से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले दूध बेचा करते थे जिन्हें लॉकडाउन के दौरान बहुत दिक्कत हुई क्यूंकि बहुत लोग दूध कोरोना में दूध नहीं लिया करते थे और पैसे के अभाव में लोग सही से पैसे भी नहीं दिया करते जिस से घर खर्च चलने में कठिनाई होती है।