बजरंगबली मंदिर ब्रह्मस्थान सहित प्रखंड के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों के साथ लोगों ने अपने घरों में भगवान अनंत की पूजा कर कच्चे धागे व रेशम से बने अनंत डोरा को अपने बांह में धारण किया। अनंत पूजा को लेकर शनिवार को देर शाम तक बाजार में पूजा समाग्री, फल, रंग-बिरंगे धागे से बने अनंत डोरा एवं मिठाई की खरीददारी की गई थी। अनंत पूजा में उपयोग होने वाले खीरा एवं केला काफी ब्रिकी हुई थी। मान्यता के अनुसार अनंत पूजा भादो महीने के चतुर्थी को होती है। इस दिन अनंत भगवान के रूप में विष्णु भगवान की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है। पंडित एवं आर्चायों के द्वारा विधि-पूर्वक पूजा कराई गई और श्रद्धालुओं के बीच अनंत भगवान से जुड़े पौराणिक कथा का पाठ किया गया। अनंत पूजा के दिन कुछ श्रद्धालु द्वारा दिनभर उपवास रखा जाता है, जबकि कुछ श्रद्धालु इस दिन नमक का सेवन नहीं करते हैं।
कल्याणटोला पंचायत के वार्ड नंबर- 7 में पीएचईडी विभाग द्वारा उक्त वार्ड से होकर गुजरने वाले आमजनों एवं वार्ड वासियों को प्यास बुझाने के लिए चापाकल गड़े गए।लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा चापाकल गाड़ने के तीन माह बाद ही फेल हो गया।इस संबंध में वार्ड वासियों ने बताया कि विभाग द्वारा तीन वर्ष पूर्व यह चापाकल गड़वाया गया है लेकिन चापाकल गाड़ने के तीन माह बाद ही चापाकल फेल हो गया था।खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए कई बार विभाग को भी अवगत कराया गया, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया।जिससे वार्ड वासी परेशानी है लोग दूर दराज से पीने के लिए पानी लाते हैं कुछ जगहों पर लोग कुएं के पानी का इस्तेमाल पीने के लिए कर रहे हैं।
कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर शुक्रवार को बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 65 आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।जिस पर पांच हजार सात सौ लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया की कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर 15 सितंबर को जिले से 10000 डोज वेक्सीन पीएचीसी बरियारपुर को उपलब्ध कराई गई।जिसे 16 व 17 सितंबर को प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिविर लगाकर लोगों को लगाया गया।उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को 4300 व 17 सितंबर को 5700 कुल 10000 लोगों को कोविड वेक्सीन लगाई गई।इस संबंध में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार की रात 9 बजे पीएचीसी पहुंचकर पीएचीसी प्रभारी डॉ विजय कुमार को धन्यवाद दिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के नौवागढी दक्षिणी पंचायत के बजरंग बली नगर से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटी की शिक्षा सबकी भलाई इस कार्यक्रम के तहत लोक गायक परमानंद परोपकार से साक्षात्कार किया गया। परमानंद परोपकार ने बताया कि बेटी को इसलिए पढ़ाना चाहिए ताकि वह अच्छे वंशज को चला सके खेती के तरह बेटी को भी खुशहाल रख सके तभी अच्छे घर में जाकर अपने परिवार को रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि माता पिता का फर्ज होना चाहिए की वह अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दे और उसके सपने को साकार कर सके
बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के समीप बैलेरो पिकअप वाहन के पीछे का एक पहिया खुल जाने के कारण तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात्रि के करीब दो बजे बरियारपुर की ओर से पिकअप वाहन मुंगेर की ओर जा रहा था।इसी दौरान मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के समीप अचानक तेज रफ्तार पिकअप का पीछे का एक पहिया खुलकर अलग हो जाने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हालांकि गनीमत रही कि चालक व अन्य किसी को चोट नहीं लगी।
विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम से हुई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजार में भीड़ लगी रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं मिठाइयों भी बांटी। इधर लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की सहित अन्य छोटे-बड़े सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इन जगहों पर शाम में पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं गांधीपर गांव में देवी साह आरा मिल पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई।जहां ग्रामीणों में पूजन अर्चन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।इसके बाद महर्षि मेंही दास सत्संग का आयोजन किया गया जहां अनेक श्रद्धालुओं ने सत्संग का आनंद लिए।
राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर गुरुवार काे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय विजयनगर के प्रांगण में पोषण वाटिका के तहत फलदार वृक्ष लगाकर पौधरोपण किया गया। जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक लड्डू पासवान ने किया। इस क्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा फलदार वृक्ष विद्यालय प्रांगण में बनाए गए पोषण वाटिका में लगाए गए।
टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने आज बरियारपुर बाज़ार में पैदल चलकर बरियारपुर बाज़ार के दुकानदारों, राह चलते लोगों व वाहनों में सफर करते यात्रियों को कोविड वेक्सीन लेने को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लिया है, वे हर हाल में अपने नजदीकी सत्र स्थल पर पहुंच कर टीका लगवा लें।साथ ही जिन लोगों के पहले डोज का 84 दिन पूरा हो चुका है, वे भी शुक्रवार को अपना दूसरा डोज ले लें। दूसरा डोज लेने के बाद ही कोरोना संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा कवच मजबूत होगा।मौके पर जिला विकास आयुक्त संजय कुमार, डीपीएम मोहम्मद नसीम रजी,एसएमसी अमित कुमार ने साथ सदलबल उपस्थित थे।
कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर पहुंचे।जहां उन्होंने देखा कि पीएचीसी प्रांगण में काफी संख्या में वेरीफायर टीकाकरण डाटा को मोबाइल से लोड कर रहें थे।जहां उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार व उनके आवास सहायकों को कोविड-19 कंट्रोल रूम को प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में संचालित करने का निर्देश दिया।वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद गफ़्फ़ार ने डीएम को बताया कि आज बरियारपुर के 65 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 570 वाइल वैक्सीन जिले से उपलब्ध कराया गया है।जिसे बरियारपुर के 65 टीकाकरण केंद्रों पर ग्रामीणों को लगाया जा रहा हैं।इस अवसर पर डीएम नवीन कुमार के साथ डीपीएम मोहम्मद नसीम रजी,एसएमसी अमित कुमार व सदलबल उपस्थित थे।
मेगा टीकाकरण महाअभियान को लेकर प्रखंड के 65 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चार हजार तीन सौ लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर 4300 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया।शुक्रवार को भी टीकाकरण किया जाएगा।जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लिया है, वे हर हाल में शुक्रवार को अपने नजदीकी सत्र स्थल पर पहुंच कर टीका लगवा लें।साथ ही जिन लोगों के पहले डोज का 84 दिन पूरा हो चुका है, वे भी शुक्रवार को अपना दूसरा डोज ले लें। दूसरा डोज लेने के बाद ही कोरोना संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा कवच मजबूत होगा।