बुधवार को फिलीप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में 260 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बरियारपुर में बुधवार को 260 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।वहीं लोगों वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरते की सलाह दी गई।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सह पथ प्रमंडल बिहार प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत किए एवं उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल किए।

प्रखंड में बाजार क्षेत्र में एनएच 80 पर ठेला एवं दुकान लगाकर सामान बेचने वालों के कारण बाजार में सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। बरियारपुर पुरानी बस स्टैंड से लेकर तीन बटिया चौक तक सड़क किनारे ठेला तथा दुकान का सामान सड़क किनारे रखकर बेचने के कारण फुटपाथ बंद हो जाता है। जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है। वाहनों तथा ओटो टोटो के सड़क किनारे खड़े कर देने के कारण भी वाहनों के आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तीन बटिया के पास तीखा मोड़ तथा संकरा पुल होने के कारण दुकानदारों द्वारा सामान निकालकर बेचे जाने के कारण हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र की सड़कों के अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

बिहार में बेशक शराबबंदी लागू है लेकिन आए दिन शराब से संबंधित मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला बरियारपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। यहां एक शराबी शराब के नशे में धुत्त बेहोशी की हालत प्लेटफार्म नंबर एक पर मिला।जिसे देख रेलयात्रियों ने इसकी सूचना बरियारपुर रेल थाना को दी।जिसके बाद रेल थाना बरियारपुर के एएसआई मोहम्मद साबिर खां ने उन्होंने शराबी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रेल थाना जमालपुर को भेज दिया।जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन शराब के नशे की जांच की गई जिसके बाद कांड अंकित कर शराबी को सदर हॉस्पिटल मुंगेर को जांच हेतु भेजा गया। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष जमालपुर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सत्यता को देखते हुए शराबी बाबूलाल हेंब्रम जो खड़गपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हथिया गांव निवासी हैं उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में अनमोल एप के बेहतर संचालन हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि रंजन सिन्हा ने किया।इस प्रशिक्षण शिविर में पीएचसी बरियारपुर में कार्यरत सभी एएनएम को प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु के टीका सहित अन्य जानकारी को टैब में प्रविष्ट करने की विशेष जानकारी प्रशिक्षक के द्वारा दिया गया।वही आशा को कहा गया कि वह प्रखंड के गांवों का भ्रमण कर घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगी व कोविड वेक्सीन से वंचित लोगों की सूची तैयार कर इसकी सूचना पीएससी बरियारपुर को देंगी।जिससे कि प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीन से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जा सके।जिससे कि प्रखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सकें।

मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा बरियारपुर द्वारा मापतौल सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन एवं रिनुअल हेतु सुझाव एवं कार्य प्रगति हेतु शिविर का आयोजन स्नेहदीप एचपी गैस एजेंसी के परिसर में किया गया।इस अवसर पर बरियारपुर के प्रतिष्ठान संचालकों के माप-तौल उपकरणों की जांच के लिए चालान काटे जा रहे थे।जहां 185 रुपये की राशि वसूलकर उन्हें 175 रुपये का राशिद दिया जा रहा था।जिससे कुछ प्रतिष्ठान संचालकों ने चैंबर के प्रति आक्रोश जताया।वहीं मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा बरियारपुर के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा,सचिव मनोज छपरिया के साथ ज्यादातर प्रतिष्ठान संचालक उपस्थित थे।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत से धनंजय कुमार मोबाइल से बता रहे है कि उनके आँगनबाड़ी केंद्र की सहायिका द्वारा आज तक कोई भी सामान वितरण नहीं किया जाता है गर्भवती महिलाओं एवं बच्चो को कुपोषण से बचाव के लिए सिर्फ लूट खसोट किया जाता है ।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के अस्पताल टोला से संवाददाता अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटी की पढ़ाई से सबकी भलाई कार्यक्रम के तहत माधुरी देवी से साक्षात्कार किये जिसमे माधुरी देवी ने बताया कि बेटियों को शिक्षा देना बहुत ही जरुरी है। गरीब हो या अमीर सभी को बेटी को पढ़ाना चाहिए। बेटा बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। इनका यह भी कहना है कि बेटी शिक्षा प्राप्त कर अपनी खुद की पहचान बना सके और अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके

फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया जो आगमी 14 दिनों तक चलेगा।पीएचसी बरियारपुर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद मोहसीन ने अस्पताल आए रोगियों व राहगीरों को फाइलेरिया निरोधक गोलियां खिलाकर शिविर का शुभारंभ किया।उन्होंने बताया कि तीन गोलियों की इस एक खुराक से फाइलेरिया से उत्पन्न हाथी पांव जैसी बीमारी के प्रकोप से बचाव किया जा सकता है।जहां दौरान आशा, सेविका व जीविका दीदी फाइलेरिया से बचाव हेतु घर घर जाकर डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली 02 साल से ऊपर के सभी लोगों को खिलाएंगी।मौके पर आशीष सिंह वीबीडीएस, यूनिसेफ के आरके गुप्ता , केयर इंडिया से आकाश कुमार परिंदा व डब्लूएचओ से संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर से आज जागरूकता रथ रवाना किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के वरिय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद मोहसीन ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।रथ अगले 14 दिनों तक प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेगा।इसका उद्देश्य फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रचार-प्रसार करना और लोगों को इसकी जानकारी देनी है कि डीईसी व एल्बेंडाजोल की गोली कितनी आवश्यक है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शाहिद मोहसीन ने कहा कि एल्बेंडाजोल की गोली हमेशा चबाकर खाएं। गोली को कभी भी खाली पेट नहीं खाएं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है।