कार्यलय निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियारपुर शशिभूषण कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरियारपुर प्रखंड के मतदाताओं की सूची जारी। बरियारपुर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 81487 हैं।जिनमें 44429 पुरूष व 37057 महिला।बरियारपुर दक्षिणी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 7955 हैं।जिनमें 4339 पुरूष व 3616 महिला।बरियारपुर उत्तरी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 7603 हैं।जिनमें 4078 पुरूष व 3525 महिला।हरिनमार पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 11850 हैं।जिनमें 6425 पुरूष व 5425 महिला।झौआ बहियार पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 6388 हैं।जिनमें 3545 पुरूष व 2843 महिला।कल्याणटोला पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5473 हैं।जिनमें 2944 पुरूष व 2529 महिला।करहरिया दक्षिणी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 6494 हैं।जिनमें 3462 पुरूष व 3032 महिला।करहरिया पश्चिमी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5905 हैं।जिनमें 3254 पुरूष व 2651 महिला। करहरिया पूर्वी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 7195 हैं।जिनमें 3915 पुरूष व 3280 महिला।नीरपुर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 9479 हैं।जिनमें 5202 पुरूष,4276 महिला व 1 अन्य।पड़िया पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 6627 हैं।जिनमें 3648 पुरुष व 2979 महिला।रतनपुर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 6518हैं।जिनमें 3617 पुरुष व 2901 महिला।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कर दिया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर के साथ ही अब घर-घर व मोहल्लों में जाकर भी वैक्सीन लगाई जा रही है।कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार कोबरियारपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में 520 लोगों को लगया गया टीका।यह जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के 11 पंचायतों में दियारा के दो पंचायतों को छोड़कर बचे 9 पंचायतों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर जा जा कर लोगों को कोविड वेक्सीन लगाई गई।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार,डॉ विजय कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,केयर इंडिया के आकाश कुमार परिंदा, यूनिसेफ के आर के गुप्ता के साथ अनेक स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया।स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में घूमकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के हवेली खड़गपुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद भी बरियारपुर-मुंगेर मुख्यमार्ग में वाहन चालकों के द्वारा मनमाने किराया वसूली से आम लोग परेशान हैं। खासकर मजदूर एवं स्टूडेंट्स तबके के लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बरियारपुर से मुंगेर आवागमन के दौरान आटो चालकों के द्वारा 20 रूपए के जगह पर 40 रूपए भाड़ा वसूली किया जा रहा है। लोगों को आने जाने में 80 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है।जबकि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा बरते जाने वाली शारीरिक दूरी जैसी हिदायतों को भी वाहन मालिक के द्वारा नजर अंदाज किए जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि एक ऑटो पर चार से पांच सवारी को बैठाया जाना है।परंतु पुलिस प्रशासन से बेखौफ चालक मनमानी कर दस पैसेंजर को बैठा लेते हैं।वहीँ वाहनों के ऊपर भी लोगों को बैठाया जाता हैं।

80 वर्षीय वृद्ध धीरन पंडित के दाह संस्कार के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को लेकर तीन लोगों ने ब्रह्मस्थान गांव निवासी बब्बू मंडल के घर पर आकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।मामला बरियारपुर थाना पहुंचा जहाँ से घायल बब्लू मंडल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर भेजा गया।इस संबंध में बबलू मंडल के परिजनों ने बताया कि बब्लू मंडल वृद्ध धीरन पंडित के दाह संस्कार में गए थे।जहां कूछ लोगों में चिढ़ा-चिढ़ी का दौर प्रारंभ हुआ जिसे देखकर अनेक ग्रामीण हस्सी ठिठोली करने लगे जहां ग्रामीणों के साथ बबलू मंडल भी हसने लगे जिसके बाद तीन लोगों ने घर पर आकर इनकी पीटाई कर दी।घटना के संबंध में बबलू मंडल ने तीनों के विरुद्ध बरियारपुर थाना का मुकदमा दर्ज कराया।

अंकित चौधरी

महात्मा गांधी जयंती पर शनिवार को विशेष कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रखंड में 3000 लाभार्थियों को कोविड टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था।टीकाकरण के लिए प्रखंड में कुल 43 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था।जिनपर लक्ष्य के विरुद्ध सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 2800 लोगों को टीका लगाया गया।इस महाअभियान में पहला व दूसरा डोज का टीका दोनों दिया गया।टीकाकरण के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ बरियारपुर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर लगी रही।बिहार में दूसरा सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला मुंगेर जिला है।

फिलीप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर 620 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।यह जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बरियारपुर प्रखंड में कुल 26 टीकाकरण केंद्रों बनाए गए जिनपर 18 व 45 प्लस वाले कुल 620 लोगों को वेक्सीन लगाया गया।

पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजते ही प्रखंड क्षेत्र में सभी जगह चुनाव की चर्चा जोर पकड़ रही है। गांव के चौक-चौराहे से लेकर चाय-पान की दुकान तक व खेत के मेढ़ पर भी चुनाव की ही चर्चा हो रही है।इस कड़ी में नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत की मुखिया विभा कुमारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए मतदाताओं को रिझाने के जनसंपर्क चलाया। मुखिया विभा कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ वारिश टोला गांव पहुंच कर मतदाताओं के समक्ष अपने पक्ष में मतदान करने की अपील।इस अवसर पर डब्ल्यू मालाकार,रविन्द्र मंडल,सविता देवी,दिनेश कुमार पटेल,अमित कुमार, बब्लू गुप्ता, सुभाष कुमार, धनश्याम कुमार व सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।

नहाय खाय के साथ मंगलवार को जितिया पर्व की शुरुआत हुआ।जितिया पर्व को लेकर प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा में स्नान करने वाली व्रती महिलाओं की भीड़ सुबह से देर शाम तक जुटी रही।गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।संतान की सुख-समृद्ध‍ि के ल‍िए रखे जाने वाले जितिया व्रत को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।तीन दिन के इस व्रत में पहला दिन नहाय खाय, दूसरे दिन निर्जला व्रत और तीसरे दिन पारण किया जाता है।

बिहार राज्य के मुंगेर ज़िले से मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकित चौधरी बता रहें हैं की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न कोविड जाँच केंद्रों पर बुधवार को 254 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए लिया गया।जिसमें आरटीपीसीआर किट से 127 सैंपल और एंटीजन किट से 127 सैंपल लिए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। वहीं आरटीपीसीआर किट से लिए गए सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजे जाएंगे।