बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित कुमार चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है।नवरात्र के प्रारंभ होते ही पूरा क्षेत्र मां की भक्ति में लीन हो गया। नवरात्र में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गए है।प्रतिमा तैयार करने वाले कलाकार अब प्रतिमा को अंतिम टच दे रहे हैं। मूर्तिकारों द्वारा दुर्गा की प्रतिमा का रंग-रोगन किया जा रहा है।सप्तमी तिथि तक प्रतिमाओं पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा।इसलिए युद्ध स्तर कार्य किया जा रहा है।बरियारपुर के विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों का निर्माण कार्य भी जारी है। क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। लोग पूजा को लेकर बाजारों में खरीदारी कर रहे है। शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रहीं है।
बरियारपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की नामांकन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं।चुनाव लड़ने का मन बना लिए उमीदवारों ने अपना अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया हैं।इस कड़ी में सुजाता कुमारी जो प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ने जा रही हैं।उन्होंने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में जाकर मतदाताओं से मिली तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।उन्होंने मतदाताओं से विकास के नाम पर एक बार सेवा का मौका देने का अवसर मांगा।जनसंपर्क अभियान में सुजाता कुमारी के साथ समाजसेवी बिट्टू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियापुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में वैक्सीन कुरियर कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें हो रही परेशानी।विदित ही कि प्रखंड में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक सामग्रियों को टीकाकरण के दिन पहुंचाने एवं टीकाकरण टीकाकरण के पश्चात वापस शीत-श्रृंखला पर लौटने हेतु कुरियर कर्मियों से कार्य लिया जा रहा है।कुरियर कर्मियों ने वैक्सीन कक्ष के सामने लंबित भुगतान को लेकर कहा कि हम लोग दवा निर्धारित समय और निरदिश केंद्रों पर पहुँचा देते हैं। लेकिन पीएचसी बरियारपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा हमे समय पर वेतन का भुगतान नही किया जाता हैं जिससे हम परेशान हैं।इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि दीपावली का वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियापुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न आंगनवाडी केंद्रों पर शनिवार को कोविड शिविर लगाकर 620 लोगों को कोरोना महामारी जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण लगाया गया। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को बरियारपुर के 16 टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 610 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।जिनमें 303 लोगों को प्रथम डोज व 307 लोगों को सेकंड डोज का टीका लगाया।
बरियारपुर प्रखंड में हर साल ही बाढ़ तांडव मचाती है और इसके बाद लोग राहत राशि लेने के लिए अगली बाढ़ तक सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहते हैं।बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि वे लंबे समय से बाढ़ राहत राशि के लिए अंचल अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने बाढ़ पीड़ित से कहा कि वैसे बाढ़ पीड़ित जिनका बाढ़ राहत राशि उनके बैंक खातों ने नहीं आया है वे सभी अपना बैंक खाता, मोबाइल नंबर,वार्ड नंबर व आधार कार्ड का छाया प्रति अंचल कार्यालय में आकर शीघ्र जमा करें।उन्होंने ग्रामीणों से कहा सभी को बाढ़ राहत राशि मुहय्या कराई जाएगी कार्य में कोई कोताही नहीं की जाएगी।
गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर पुलिस ने गांधीपुर गांव से 876 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया।इस संबंध बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के गांधीपुर गांव में शिवशंकर सिंह के पोल्ट्री फार्म से 876 बोतल (328.5)लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।जब्त शराब में 510 बोतल रॉयल स्टेज,288 बोतल इंपीरियल ब्लू,78 बोतल स्टर्लिंग 78 व स्टर्लिंग रिजर्व के 88 बोतल हैं।उन्होंने बताया कि जब्त शराब को बरियारपुर थाना लाया गया व शिव शंकर सिंह को गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया।शराब की बोतलों की गिनती कर पुलिस ने कांड अंकित किया व गिरफ्तार शिव शंकर सिंह को जेल भेज दिया।
बरियारपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है त्यों त्यों चुनाव की सर गर्मी बढ़ती जा रही है।गांव गली के चौक चौराहों पर रोजाना सुबह-शाम लोग चुनावी चर्चा करते नजर आ रहे हैं।बरियारपुर प्रखंड में कुल 11 पंचायत बिंदादियारा हरिनमार, बिंदा दियारा झौआ बहियार,बिंदा दियारा कल्याणटोला, रतनपुर,बरियारपुर उत्तरी, बरियारपुर दक्षिणी, पड़िया,नीरपुर,करहरिया पूर्वी, करहरिया पश्चिमी व करहरिया दक्षिणी से कुल 337 प्रतिनिधि चुनें जाएंगे।जिसमें 11 मुखिया पद के 11, सरपंच पद के 11, पंचायत समिति पद के 15, जिला परिषद सदस्य के 2,वार्ड सदस्य के 149 एवं पंच पद के लिए 149 प्रतिनिधि चुने जाएंगे। मतदान के लिए सात सहायक केंद्र सहित कुल 156 केंद्र बनाए गए हैं।उक्त जानकारी निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में चुनाव कार्यक्रम 20 अक्टूबर: चुनाव का सूचना प्रकाशन, 21 से 27 अक्टूबर:नामांकन, 30 अक्टूबर: संवीक्षा की अंतिम तिथि, 1 नवंबर:नामांकन वापसी एवं प्रतीक आवंटन,24 नवंबर:मतदान व 26: नवंबर मतगणना
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर द्वारा फाइलेरिया (MDA) उन्मूलन के रूप में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दवा खिलाने का अभियान बेहिचक जारी हैं।इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार,यूनिसेफ के आरके गुप्ता, केयर इंडिया के आकाश कुमार परिंदा एवं वीबीडीएस आशीष कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में परिभ्रमण कर प्रत्येक घर जा जाकर जाँच कर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही हैं।ये अभियान 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा।इसी क्रम में बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के एक घर मे कालाजार के एक रोगी पाया गया जहाँ दवा का छिड़काव किया गया।
बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने गुरुवार को 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। इस परीक्षा में बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव की बेटी अनीशा राणा ने 18 वां अंक हासिल कर अपने गांव के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया।इस संबंध में पिता अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बेटी अनीशा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी मुंगेर से पूरी की है। जिसके बाद वह में स्नातक की पढ़ाई के लिए पटना चली गई।जहां उसने 2019 में भौतिकी से स्नातक पास किया।इस दौरान व स्नातक के साथ सिविल सर्विस व बीपीएससी की तैयारी में लगीं रही। वर्ष 2019 में स्नातक पास करने के बाद मात्र दो माह बाद 65 वें बीपीएससी की पीटी परीक्षा दी।वहीं मेंस देने के बाद उनसे 65 वीं बीपीएससी परीक्षा में 18 रैंक हासिल किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न कोविड जाँच केंद्रों पर मंगलवार को 262 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए लिया गया।जिसमें आरटीपीसीआर किट से 132 सैंपल और एंटीजन किट से 130 सैंपल लिए गए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।वहीं,आरटीपीसीआर किट से लिए गए सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजे गए हैं।