बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 आठवें चरण में होना है। इसे लेकर बुधवार से नाजिर रशीद (एनआर) कटाने का कार्य शुरू हो गया है।वहीं प्रखंड मुख्यालय में नाजिर रसीद कटाने के लिए काउंटर के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतार देखी गई।पहले दिन एनआर काटने के लिए 837 अभ्यर्थियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पंचायत के अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नाजिर रशीद कटाया। हलांकि सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य पद के लिए नाजिर रशीद कटाने वाले काउंटर में देखा गया।इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग काउंटर का व्यवस्था कराया गया है।उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों के लिये मुखिया, सरपंच, पंच,पंचायत समिति व वार्ड सदस्य पद के चुनाव को लेकर एनआर कटने के कार्य शुरू हो गया है।प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 98,पंचायत समिति पद के लिए 43,सरपंच पद के लिए 36,पंच पद के लिए 110 व वार्ड सदस्य के लिए 553 कुल 837 अभियर्थियों ने नाजिर रसीद के लिए आवेदन पत्र दिए जिन्हें नाजिर रसीद प्रदान किया गया।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर में बीते दो दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश से पूरा प्रखंड क्षेत्र पानी पानी हो गया है।बारिश के कारण जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।मुख्य बाजार सहित प्रखंड के विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं।बारिश की वजह से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिसके कारण आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली।लेकिन बारिश के बाद पूरा प्रखंड क्षेत्र पानी पानी हो गया है। जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।प्रखंड में अधिकांश सड़कों पर पानी जमा हो गया है। वहीं इस बारिश से धान व सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गयी।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत फिलीप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को 320 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बरियारपुर में मंगलवार को 230 लोगों को प्रथम डोज व 90 लोगों सेकेंड डोज का टीका कुल 320 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।वहीं लोगों वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरते की सलाह दी गई।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पाने के लिए बड़ी संख्या में संभावित प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंचने लगे हैं। प्रखंड के प्रधान लिपिक आशुतोष कुमार के द्वारा मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्गा पूजा समाप्ति के साथ ही प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ बरियारपुर शशि भूषण कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर से विभिन्न पदों के लिए संभावित सभी प्रत्याशियों को नाजिर रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। नाजिर रसीद के साथ ही नामांकन फार्म का प्रपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि 21 से 27 अक्टूबर तक आठवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चलेगी। जिसके लिए नाम निर्देशन कोषांग का गठन किया जा चुका है। जिसमें शिक्षक एवं प्रखंड सह अंचल कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। 21 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही आठवें चरण की नामांकन प्रक्रिया को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने मे लगे हैं। ऐसे संभावित प्रत्याशियों के द्वारा पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारियां प्रखंड कर्मियों के द्वारा प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव की सरगर्मी प्रखंड में तेज हो गई।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोविड वैक्सीन लगवाने से वंचित लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया। इस महाअभियान में बरियारपुर प्रखंड सभी 11 पंचायतों में 44 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया है।इन कैंपों में पहुंचे लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।इसमें 559 लोगों ने वैक्सीन की पहली तथा 899 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रखंड में कुल 1458 लोगों को कोविड वेक्सीन लगाई गई।

बरियारपुर प्रखंड के पड़िया पंचायत में नालसा के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पीएलबी मोहम्मद जिलानी के द्वारा पड़िया गांव में लोगों के दरवाजों पर जा जाकर लोगों को विधिक जागरूक किया।इस संबंध में उन्होंने बताया कि समाज के गरीब गुरबों के बीच विधिक जागरूक कर रहे हैं लोक अदालत क्या है इसका क्या महत्व पर प्रकाश डाला तथा नालसा के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन,मजदूर कार्ड, इंदिरा आवास आदि योजनाओं के बारे में विधिक जागरूक किया गया।लोगों को बताया गया कि घरेलू हिंसा,बिजली के केस, बैंक लोन,मारपीट केंस, सीनियर सिटीजन इत्यादि के बारे में विविध जागरूक किया गया।इस मौके पर पैनल अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी एवं निशा प्रवीन ने उपस्थित होकर स्थानीय लोगों को जागरुक किया।

बरियारपुर में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार देर रात से शुरू होकर रविवार सुबह तक समाप्त हुआ। प्रखंड के विभिन्न मंदिरों तथा एनएच पर मेला देखने व पूजा करने वालों की इतनी भीड़ थी कि सड़क पर लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासन मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लगे रहे। बरियारपुर में दुर्गापूजा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।प्रखंड क्षेत्र में 10 से अधिक जगहों पर प्रतिमा स्थापित हुई थी।प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ शहर भ्रमण करा विसर्जन किया गया।श्री श्री 108 श्री सर्वकल्याण दुर्गा महारानी बस स्टैंड बरियारपुर की प्रतिमा को शनिवार की दोपहर नगर भ्रमण कराकर रविवार को विसर्जन कर दिया गया। ढोल नगाड़े बजाते हुए और जय दुर्गे जय दुर्गे के जयघोष के साथ माता को अंतिम विदाई दी गई।

बरियारपुर तीन बटिया चौक पर देर रात पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागवत प्रसाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।दरअसल तारापुर उपचुनाव को लेकर तारापुर जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की देर रात बरियारपुर तीन बटिया चौक पहुंचे जहां राजद कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीन बटिया चौक स्थित भागवत प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा लालू रावडी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।जिसके बाद तेजस्वी यादव तारापुर की ओर प्रस्थान किए।बिहार उपचुनाव के दो सीटों पर जीत के लिए सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। तारापुर सीट पर राजद उम्मीदवार की जीत के लिए अब तेजस्वी यादव की एंट्री विधानसभा में हो गयी है।16, 17, 18 और 19 अक्टूबर तक वह तारापुर में रहकर नुक्कड़ सभा, चुनावी सभा एवं पंचायतों का दौरा कर RJD उम्मीदवार अरुण साह के लिए वोट मांगेंगे।

बिहार राज्य के मुज़फरपुर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रखंड के कल्याणपुर गांव में गंगा घाट पर घड़ियाल दिखाई देने से स्नान करने वाले लोगों में दहशत फैल गई।नवरात्र के अवसर पर सुबह से कई लोग गंगा में स्नान कर रहें थे।इसी बीच लोगों को पानी में कुछ दूर पर घड़ियाल नजर आया। जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया तो नहा रहे पानी से लोग बाहर आ गए।लोग उसे देखने लगे,कई लोगों ने वीडियो बना लिया।कुछ देर बाद घड़ियाल पानी मे आगे बढ़कर आंखों से ओझल हो गया।स्नान करने आए लोगों ने इसकी सूचना बरियारपुर पुलिस को दी। जिसके बाद बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची व वन विभाग को इसकी सूचना दी।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियारपुर द्वारा प्रखंड क्षेत्र में माइकिंग कराकर ग्रामीणों को गंगा नदी में स्नान करने या नदी किनारे जाने से मना किया।

बिहार राज्य के मुज़फरपुर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर इच्छुक व्यक्तियों को कोविड 19 का वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार को बरियारपुर थाना मोड़ पर टीकाकरण शिविर का शुभारंभ जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण शिविर का उदघाटन किया।इस अवसर पर केयर इंडिया के सीवीसी अजित कुमार,बीएचएम अश्फाक अहमद,बीसीएम रविरंजन सिन्हा व संजीव कुमार के साथ कई एएनएम दीदी उपस्थित थीं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए यह कैंप लगाया गया है।