बिहार राज्य के जिला मुंगेर से गोरी लाल मंडल , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सरकार को वृद्धा पेंशन को बढ़ा कर देना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर ज़िला से गौरीलाल बतातें हैं की उनके गावं के कुछ लोगों को बृद्धा पेंशन अभी तक नहीं मिला है। जिस से उनको बहुत असुबिधा हो रही है। सरकार से अपील है की बृद्धा पेंशन जल्दी से जल्दी उन्हें दी जाए

बिहार राज्य के मुंगेर ज़िला से गोरीलाल मंडल बतातें हैं कि उनके गावं में लोगों को बृद्धा पेंशन नहीं मिला है। सरकारी लोग अपने हिसाब से कभी कभी पेंशन भेज देतें हैं। एक तो पेंशन का राशि इतनी कम है। उसमे भी नियमितता नहीं है। जिससे परेशानी हो रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

धरहरा प्रखंड के अमारी गांव में गुरुवार को महिला शक्ति संस्था के कार्यालय का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर दस जरूरतमंद विधवा महिलाओं को आजीवन पेंशन देने की शुरुआत की गई । मौके पर मुख्य अतिथि अमारी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार साहू , महिला शक्ति संस्था की प्रखंड अध्यक्षा फूल देवी , प्रखंड अध्यक्ष निरंजन साहू , प्रखंड युवा अध्यक्षा कुमारी सोनिया , पंचायत अध्यक्षा सोनम देवी मुख्य रूप से मौजूद थी । सोनम देवी ने बताया कि महिला शक्ति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जायसवाल एवं अध्यक्षा अनीता सिंह के दिशा-निर्देश गरीब एवं निशक्त जरूरतमंद विधवा , तलाकशुदा एवं किन्नर समाज के लोगों को आंशिक रूप से आर्थिक मदद के लिए आजीवन पेंशन योजना चालू किया गया है । तथा वैसे निसहाय महिलाओं के नाम से बिजली का कनेक्शन है तो उसका भी भुगतान संस्था ही करेगा । यह संस्था निबंधित संस्था है । उन्होंने बताया कि महिला शक्ति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह मानना है कि महिला शक्ति ही वास्तविक रूप से देश की शक्ति पुंज है तथा महिलाओं में ही देश की शक्ति निहित है ।