Transcript Unavailable.

धरहरा में जमाबंदी में संशोधन संबंधित शिविर का बुधवार को वरीय पदाधिकारी ने निरीक्षण किया । निरीक्षण में एडीएम मनोज कुमार , डीसीएलआर अन्नु कुमार , सीओ वीरेन्द्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे । इस दौरान पदाधिकारीयों ने धरहरा अंचल अंतर्गत धरहरा महरना पंचायत सरकार भवन , ओड़ाबगीचा पंचायत सरकार भवन में राजस्वकर्मी द्वारा लगाए गए शिविर का स्थलीय निरीक्षण कर बस्तु - स्थिति से अवगत हुए तथा जमाबंदी रैयत को भी शिविर के माध्यम से अपने - अपने जमाबंदी में खाता , खसरा , रकवा सहित पारिवारिक बंटवारा कर अपने जमाबंदी को अप- टू - डेट करवाने के लिए जागरूक किया । एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में जमाबंदी रैयत के द्वारा अंचल कार्यालय के दौड़ - भाग की परेशानी को कम करने के उद्देश्य से प्रत्येक हल्का में शिविर का आयोजन करने का आदेश जारी किया गया है जिससे कि जमाबंदी रैयत अपने हल्का में ही राजस्वकर्मी के द्वारा लगाए गए शिविर में पहुंचकर जमाबंदी को अप- टू - डेट करवा सकें । उन्होंने रैयतधारियों से कहा कि सभी रैयतधारी अपने - अपने जमाबंदी को आधार से सीडिंग करवा लें जिससे कि भविष्य में उनके जमीन संबंधित जानकारी मिलने में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े ।

Transcript Unavailable.

गोगरी प्रखंड के बोर्ना पंचयत भवन में आज गरुवार को आर बी आई पटना के निर्देश पर यूनियन बैंक गोगरी शाखा के बैंक अधिकारी के दुवारा किसानों को जानकारी देने के लिए शिविर का किया गया आयोजन .मुखिया प्रतिनिधि नासिर ईकबाल रहे मौजूद .

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मुंगेर सदर अस्पताल में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा ब्लड डोनेट का शिविर लगाया गया है जिसमें ब्लड डोनेट जाकर कर सकते हैं ब्लड देने से शरीर स्वस्थ अन्य कोई बीमारी नहीं होता है ब्लड डोनेट करना चाहिए सब लोगों को किसी व्यक्ति को ब्लड चाहिए तो जरूरी पर मिल सकता है सदर अस्पताल मुंगेर में

Transcript Unavailable.