बरियारपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है त्यों त्यों चुनाव की सर गर्मी बढ़ती जा रही है।गांव गली के चौक चौराहों पर रोजाना सुबह-शाम लोग चुनावी चर्चा करते नजर आ रहे हैं।बरियारपुर प्रखंड में कुल 11 पंचायत बिंदादियारा हरिनमार, बिंदा दियारा झौआ बहियार,बिंदा दियारा कल्याणटोला, रतनपुर,बरियारपुर उत्तरी, बरियारपुर दक्षिणी, पड़िया,नीरपुर,करहरिया पूर्वी, करहरिया पश्चिमी व करहरिया दक्षिणी से कुल 337 प्रतिनिधि चुनें जाएंगे।जिसमें 11 मुखिया पद के 11, सरपंच पद के 11, पंचायत समिति पद के 15, जिला परिषद सदस्य के 2,वार्ड सदस्य के 149 एवं पंच पद के लिए 149 प्रतिनिधि चुने जाएंगे। मतदान के लिए सात सहायक केंद्र सहित कुल 156 केंद्र बनाए गए हैं।उक्त जानकारी निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में चुनाव कार्यक्रम 20 अक्टूबर: चुनाव का सूचना प्रकाशन, 21 से 27 अक्टूबर:नामांकन, 30 अक्टूबर: संवीक्षा की अंतिम तिथि, 1 नवंबर:नामांकन वापसी एवं प्रतीक आवंटन,24 नवंबर:मतदान व 26: नवंबर मतगणना