राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी मकान बनाने व पुराने भवन के शुद्धिकरण कार्य को लेकर तकनीकी जानकारी दी जा रही है। कहा गया कि अब गांव के राज मिस्त्री भी प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर मकान निर्माण कर सकेंगे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के सौजन्य से प्रखंड के नौ स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगाया गया जिन पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 930 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए नौ टीकाकरण केंद्र बनाए गए जिनमें कालीस्थान फुलकिया में 150,पंचायत भवन घोरघट में 100,कन्या मध्य विद्यालय पड़िया में 130,फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में दो केंद्र सेंटरों पर 200,रतनपुर में 150,कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती में 100 व कल्याणपुर करहरिया में 150 कुल 980 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।
विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर से बाढ़ का पानी निकलने पर शक्ति उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए गुरुवार को कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने मजदूर के अभाव में अपने मानवबलों के साथ विद्युत शक्ति उपकेंद्र की सफाई में भीड़ गए। कनीय अभियंता ने बताया------------ इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर में प्रवेश कर जाने के कारण विद्युत उपकरणों की सुरक्षा हेतु विद्युत शक्ति उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थीं।विद्युत शक्ति उपकेंद्र से पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु विद्युत शक्ति उपकेंद्र की साफ सफाई कर विद्युत उपकरणों को पैनल रूम में इन्स्टाल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के सभी फीडरों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रहीं हैं कल्याणपुर को सुल्तानगंज से,बरियारपुर बाज़ार फीडर को शामपुर से,उदयपुर फीडर को सफियाबाद से जोड़ा गया हैं।
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रो पर 402 लोगों का स्वाब कोविड संक्रमण जांच के लिए लिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बरियारपुर के विभिन्न कोविड जांच केंद्रो पर 201 लोगों का एंटीजन से व 201 लोगों का आरटीपीसीआर के माध्यम से कोविड जांच किया गया।जहां एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नहीं पाए गए।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से संवाददाता अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तहत प्रखंड के आठ स्थानों पर गुरुवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया गया और कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमे सभी टीकाकरण केंद्रो पर कुल 930 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रखंड में 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए जिनमें कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती में 100,घोरघट में 110,कल्याणपुर करहरिया में 130,नीरपुर में 150,रतनपुर में 150,कन्या मध्य विद्यालय पड़िया में 130 व फिलिप उच्च विद्यालय के दो केंद्रो पर 160 कुल 930 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।
क्षेत्रीय सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया परंतु पिछड़ा बहुल क्षेत्र का भ्रमण नहीं करना उपेक्षित महसूस किया जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने अपने गांव बहादुरपुर में अपने आवासीय परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बाढ़ आपदा में खासकर सदर प्रखंड मुंगेर एवं बरियारपुर प्रखंड पूर्णरूपेण से बाढ़ प्रभावित इलाका है।बाढ़ के समय में यहाँ जीवन अस्त-व्यस्त के साथ कई कठिनाइयों का सामना यहां लोगों को करना पड़ता है।इन प्रखंडों का सांसद माननीय ललन सिंह के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच भ्रमण नहीं करना ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसे इलाकों से सांसद का कोई वास्ता नहीं है तथा भेदभाव किया गया है।जदयू के द्वारा बाढ़ को लेकर हमेशा बयान बाजी हो रहा है जबकि जमीनी स्तर की सच्चाई कुछ और ही है।प्रखंड में अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाके में पशु चारा, गंदगी एवं कीचड़ से परेशान ग्रामीण डायरिया जैसी बीमारी से भी प्रभावित हो रहें है।समय से पहले भोजन पानी बंद कर दिए जाने से बाढ़ पीड़ित परिवारों में काफी नाराजगी है पीड़ित अपने हाल पर ही जी रहे हैं जहां सांसद द्वारा बाढ़ पीड़ितों के दर्द को समझना मुनासिब नहीं समझता गया है सांसद जी तो सिर्फ खानापूर्ति और बयान बाजी में ही लगे हुए हैं।प्रेस वार्ता में बरियारपुर प्रखंड के लोजपा प्रखंड अध्यक्ष श्री वीरेंद्र शाह, अवधेश पासवान, बाबा राम दहीन यादव, श्री बांके बिहारी मंडल, श्री दुर्गा मंडल,श्री सुरेंद्र पासवान, वासुदेव यादव आदि उपस्थित थे।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर से अंकित कुमार चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड के 10 स्थानों पर बुधवार को टीकाकरण शिविर लगाया गया। इन केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए काफी भीड़ रही। लोग लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। इन केंद्रों पर कुल 2070 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि खड़िया में 160,पड़िया में 200,रतनपुर में 200,फुलकिया में 300,घोरघट में 250,कल्याणपुर करहरिया में 250,नीरपुर में 200,कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती में 200 व फिलिप उच्च विद्यालय में 310 कुल 2070 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।
बरियारपुर-सुल्तानगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर बरियारपुर बड़ी दुर्गा स्थान के समीप सुल्तानगंज से मुंगेर की ओर जा रही BR 01G3607 बोलेरो पिकअप वाहन को पीछे करने के दौरान पास के दो दुकानों में जा टकराई वाहन के दूकानों में टकराने से दुकान संचालक किशन टिबरेवाल व मोनू टिबरेवाल बाल बाल बचें।घटना के संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलोरो पिकअप वाहन के चालक की जमकर पिटाई कर दी जिससे चालक बुरी तरह घायल हो गए जहां कुछ ग्रामीणों की सहायता से चालक को निजी अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया संवाद प्रेषण तक चालक इलाजरत हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में दुकानदारों के सामानों की आंशिक रूप से क्षति हुई है।जहां संवाद प्रेषण तक बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थीं।
दुकान का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति की हुई चोरी
जिले में बाढ़ का पानी जैसे-जैसे घट रहा है वैसे-वैसे बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए नई-नई मुसीबतें उत्पन्न होने लगी है। दरसल बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर और इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 में कई जगहों पर जल निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं होने के कारण बाढ़ का पानी नहीं निकल पा रहा है जिस कारण घरों के आस पास पानी के साथ किचर जम गया है। ऐसे में मुंगेर के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता संजीत कुमार संगम और गांव के सुनील शर्मा ,रुदल कुमार, संतोष साह , अमीन मंडल, पिंकू मंडल, कुंदन, दीवाना, नारद कुमार, कार्तिक अन्य लोगों ने कुदाल और झाड़ू लेकर विजयनगर और इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 में सड़क और नाले की साफ़-सफाई की। आपको बता दें 2019 में बाढ़ का पानी निकलने के बाद जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण विजयनगर में लगभग 300 डायरिया के मरीज मिले थे। इसलिए लोगों ने इस बार अपनी चतुराई दिखाई और बिना किसी प्रशानिक मदद के साफ सफाई में ख़ुद ही लग गए। वही प्रसिद्ध हास्य अभिनेता संजीत कुमार संगम ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से यहां पर साफ सफाई नहीं करवाई गई। तो हम ग्रामीणों ने मिलकर सड़क और नाले की सफाई की जिससे डायरिया की शिकायत इस बार ना मिल पाए साथ ही जिला प्रशासन से संजीत कुमार संगम ने अनुरोध किया है जल्द विजय नगर गांव में ब्लीचिंग का छिड़काव करवाएं जिससे इस बार महामारी से हम ग्रामीण बच सकें।