प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी जानकारी।

प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार को 900 लोगों को लगाया गया कोविड बचाव का टीका। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड में छः टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे जिस पर 900 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।जिनमें कल्याणपुर करहरिया में 240, फिलिप उच्च विद्यालय के दो केंद्रो पर 400, कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती में 150,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में 10 व काली स्थान घोरघाट में 100 सभी टीकाकरण केंद्रो पर कुल मिलाकर 900 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।

नरेश आनंन्द

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर के काली स्थान से नविन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि वह बहुत दिनों से कोविड का टीका लेने के इच्छुक थे पर नहीं ले पाए। इन्हे जानकारी नहीं थी कोविड वैक्सीन कैसे लेना और कहाँ लेना है। आज इन्होने मोबाइल वाणी के संवाददाता अंकित चौधरी के माध्यम से कोरोना का पहला टीका लगवाया जिसके बाद ये सुरक्षित महसूस कर रहे है ,और इसके लिए वे मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते है।

नरेश आनंन्द

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में एएनएम कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें ब्लॉक समन्वयक रवि रंजन सिंहा ने सभी एएनएम कार्यकर्ताओं को अनमोल,एनसीडी व टेलीमेडिसिन का प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सभी एएनएम कार्यकर्ताओं को अनमोल,एनसीडी व टेलीमेडिसिन का प्रशिक्षण दिया गया जिसके बाद वह अपने-अपने स्वास्थ्य उपकेंद्र में जाएगी।जहां स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आने वाले मरीजों से जुड़ी सभी जांच की रिपोर्ट अनमोल एप पर लोड की जाएगी वहीं मरीजों की जाँच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित दवाई दिया जएगा।

मंगलवार की सुबह शामपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में सपनिया नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। पुरुषोत्तमपुर मुसहरी निवासी सुरेश मांझी उर्फ़ सुरो मांझी का 12 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सपनिया नदी के पानी में नहा रहा था। वह नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश मांझी का 12 वर्षिय पुत्र सुमित कुमार जो घर के पास ही सपनिया नदी में स्नान करने गया हुआ था जहाँ नहाने के क्रम पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।जहां पिता सुरेश मांझी के साथ 8 से 10 ग्रामीणों ने बच्चे को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लाए जहां डॉ अमरीश पुरी ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं डॉ ने सुरेश मांझी को सलाह दी गई है कि उक्त घटना की सूचना तत्क्षण शामपुर थाने में जाकर दें।शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा दिया गया।

नरेश आनंन्द

विद्युत शक्ति उप केंद्र बरियारपुर में में व्यापक पैमाने पर बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद मंगलवार को बरियारपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया गया। अब बरियारपुर को तीन पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति किया जा रहा है। यह जानकारी सहायक अभियंता मिथलेश कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बरियारपुर बाजार फीडर को शामपुर विद्युत पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति किया जा रहा है। वहीं कल्याणपुर फीडर को सुलतानगंज से तथा उदयपुर को सफियाबाद से बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। बाढ़ को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के लिए बेहतर बिजली व्यवस्था किया जा रहा है।

केयर इंडिया के प्रबंधक आकाश कुमार व एनएमएस वंदना दीदी के सहयोग व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के लेबर रूम में कार्यरत एएनएम को केयर इंडिया के प्रबंधक अकाश कुमार के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।जिनमें बायोमेडिकल,बेस्ट मैनेजमेंट, हाथ धुलाई के तरीके,ऑटोक्लेविंग, इंफेक्शन,प्रिवेंशन कंट्रोल,अस्पताल की साफ-सफाई रखने आदि का प्रशिक्षण दिया गया।जिनमें कुमारी कविता सिन्हा,निगम कुमारी, प्रीती सिंहा,करुणा कुमारी,अंजनी सिन्हा, मंजू सिन्हा, राजकुमारी, रिंकू कुमारी, सीमा भास्कर व माला कुमारी आदि उपस्थित थी।