नरेश आनंन्द
प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर व विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को 1700 लोगों को लगाया गया कोविड बचाव का टीका।कोरोना की दूसरी घातक लहर के बाद जो लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे थे उनका नजरिया बदला है। जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से प्रचार कर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है। उसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। वहां अव्यवस्थाओं का मंजर देखने को मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में 8 वेक्सीन सेंटर बनाया गया है जिनमें दक्षिणी पंचायत में फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर ,करहरिया पश्चिमी पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र कल्याणपुर करहरिया, करहरिया दक्षिणी पंचायत में मध्य विद्यालय दुर्गास्थान, करहरिया पूर्वी पंचायत के काली स्थान घोरघट,रतनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोसाईचक, कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती आदि वैक्सीन सेंटरों पर 18 प्लस व 45 प्लस दोनों समूहों के कुल 1700 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड के तीन बटिया चौक पर एस आई मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने वाहन व मास्क चेकिंग अभियान चलाया।जिससे बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया। वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले बाइक सवार लोगों से जुर्माना राशि वसूल किया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआई मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने बताया कि जांच अभियान के तहत पांच वाहनों की जांच की गई जिनमें दो बाइक चालकों से 1500रुपये जुर्माना व 5 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया जिनसे 250 जुर्माना कुल 1750 रुपये जुर्माना दंडस्वरूप वसूला गया।
बरियारपुर प्रखंड के उत्तरी पंचायत के कला भवन के परिसर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के भू अभिलेख एवं परिमाप निर्देशालय के तत्वावधान में विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों की एक दिवसीय अंचल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार के अध्यक्षता में किया गया।जहाँ विशिष्ट अतिथि के रुप में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय अरबिंद कुमार उपस्थित थे।जहां अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने शिविर में उपस्थित सभी कर्मी को निर्देश दिए की किसी भी कार्य मे कोई कोताही नहीं बरते कार्य को युद्धस्तर जारी रखें।वहीं सभी कर्मी व अधिकारियों के बीच सभी कार्यों पर मंथना की गई जहां सभी अपने अपने विषय से हल ढूंढने का भी प्रयास किए। वहीं इस शिविर में बरियारपुर शिविर पदाधिकारी पूजा कुमारी, टेटिया बंबर शिविर पदाधिकारी ऋषिराज (टेकनिकल), संविदा अमीन (अनुभवी) बाबूलाल प्रसाद, संविदा अमीन (अनुभवी) आनंद चंद्र पटेल, संजय पांडे, कानूनगो के सोनू कुमार,मिथुन मंडल, राजीव कुमार, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियापुर से नरेश आनंद मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि बरियारपुर के फिलिप उच्च विद्यालय में 270 लोगों को दूसरी डोज कोरोना का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए यह कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश में कोरोना के दूसरे डोज का टीकाकरण दिया गया।