युवक हुए लापता हिरासत में 2 लोग से पूछताछ जारी
थाना क्षेत्र के हटिया चौक के समीप बरियारपुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त।प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षिय संजीव कुमार पिता इंद्रदेव ठाकुर ग्राम अग्रहन निवासी जो सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर अग्रहन अपने घर वापस लौट रहे थे कि बरियारपुर हटिया चौक पर बाइक की टक्कर से घायल हो गए जिससे दाएं पैर की हड्डी टूट गई।जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर इलाज के लिए लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर आज बरियारपुर तीन बटिया चौक पर एस आई शब्बीर खां के नेतृत्व में संघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।जाँच अभियान के तहत 11 वाहनों को रोक कर वाहन चालकों के हेलमेट, मास्क व जरूरी कागज़ातों की जॉच की गई जिनमें त्रुटि पाए जाने पर जुर्माना भी वसूले गए।वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एस आई शब्बीर खां ने बताया कि एक वाहन चालक से 1000 रुपए व सात वाहन चालकों से 3500 रुपए कुल 4500 रुपए जुर्माना दंडस्वरूप वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने प्रीति रेडीमेड एंड श्रृंगार स्टोर के वेंटीलेटर तोड़कर लाखों का समान चोरी कर फरार हो गए।इस संबंध में दुकान संचालक अजय शर्मा ने बताया कि वे नित दिन तरह 30/07/2021 को रात्रि के 8 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर गए।सुबह जब दुकान पहुंच कर दुकान के स्टर का ताला खोला तो देखा की दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है व दुकान का वेंटिलेटर टूटा पड़ा हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर व विभिन्न जांच केंद्रों पर 444 लोगों की स्वाब जाँच की गई जहां कोई संक्रमित नही पाया गया।वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि 224 लोगों का एंटीजन से व 220 लोगों का आरटीपीसीआर के माध्यम से स्वाब जाँच की गई एंटीजन जाँच में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया।मौके पर कोई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
नरेश आनंन्द
31 जुलाई 2021 को कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की 141 वीं जयंती AIMSS तथा AIDYO के द्वारा मनाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए AIMSS के जिला संयोजिका विभा कुमारी ने अपने वक्तव्य में कहीं वर्तमान समय में भी मनिसी मुंशी प्रेमचंद के जीवन से सीख लेकर आदर्श मानकर मानवता के लिए निरंतर संघर्ष करने की जरूरत है प्रेमचंद पहले ऐसे उपन्यासकार, कहानीकार थे जिन्होंने साहित्य को मानव जाति के अंदर तमाम रूढ़िवादी, सामंती, कुसंस्कार से लड़ने के लिए लोगों को जागृत किए। उन्होंने अपने लेखनी से आजादी आंदोलन की लड़ाई को भी तेज किया उनके प्रमुख रचनाओं में गोदान,गवन,निर्मला जैसे उपन्यास की रचना के लिए जुलूस, जेल, दो बैलों की कथा,अनमोल मोती जैसे कहानियों से आजादी की लड़ाई में भाग लेने के लिए प्रेरित किए प्रेमचंद जी कहते थे साहित्य मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि समाज को बदलने के लिए,अन्याय जुल्म के खिलाफ लड़ने के लिए,नया इंसान बनाने के लिए होना चाहिए इसकी झलक बखूबी उनके लेखनी में मिलती है इस मौके पर AIDYO के जिला कमेटी सदस्य सुभाष कुमार, AIDYO के जिला अध्यक्ष रविंद्र मंडल ने भी अपने-अपने विचार रखे। मौके पर गौतम कुमार,दिनेश कुमार,सोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, गौतम कुमार,साहिल, कंचन देवी, नीरा देवी,बेबी देवी,निशा देवी,उषा देवी,पूनम देवी,अनीता देवी,रानी देवी आदि मौजूद थे।