Transcript Unavailable.

रक्सौल बॉर्डर पर कोविड जांच व सतर्कता में मुस्तैदी मोतिहारी।नेपाल की सीमा पर कोविड नियंत्रण को ले कर कोविड जांच व सतर्कता बढा दी गई है।नेपाल में यह मौसम यूरोप समेत अन्य देशों के पर्यटकों के लिए अनुकूल है व पिक सीजन की तरह है। ऐसे में भारत के बिहार स्थित बोध गया से पटना होते हुए नेपाल आने वाले भारत-नेपाल मैत्री बस समेत पर्यटकों व विदेशी नागरिकों के यात्री बस व वाहनों को रोक कर कोविड जांच की जा रही है। पर्यटक कोलकाता, इंदौर समेत राजस्थान, आदि से बस रिजर्व कर रक्सौल के रास्ते नेपाल पहुंचते हैं।जिसको देखते हुए वीरगंज के शंकराचार्य गेट पर अवस्थित हेल्थ डेस्क पर जांच की जा रही है।हेल्थ डेस्क इंचार्ज अनिशा महतो के मुताबिक,हाल के दिनों मद अब तक एक भी कोविड संक्रमित नही मिले हैं,लेकिन,सरकार के निर्देश पर जांच व एहतियात बरती जा रही है।बता दे कि बुधवार को वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने हेल्थ डेस्क का नीरिक्षण किया था और जांच में तेजी लाने को ले कर आवश्यक निर्देश दिये थे।वीरगंज महानगर पालिका के प्रशासकीय अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि,बार्डर पर अनिवार्य जांच करने पर जोर है,क्योंकि, एक भी चूक से नेपाल में संक्रमण फैल सकता है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक,,बिहार के बोधगया में संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच चुकी है।दलाई लामा की उपस्थिति में हुए बौद्ध सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे म्यांमार व बैंकाक से आये पर्यटकों में संक्रमण मिल चुका है।बोध गया के बाद पटना व दरभंगा में भी संक्रमित मिले हैं। जिसको देखते हुए लौटने वाले नेपाली समेत विदेशी नागरिको की अनिवार्य कोविड जांच के निर्देश दिये गए हैं।भारत के जोखिम वाले क्षेत्रो से आने वालों समेत तीसरे देश के नागरिको की एंटीजन टेस्ट की जा रही है।

मोतिहारी। लंबे समय के बाद जिला में कोरोना जांच के लिये एंटीजेन किट मिल गया गया है। जिले के रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बापूधाम मोतिहारी , सुगौली, रक्सौल,चकिया व मेहसी रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू किया गया है। यह जांच दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की होगी। साथ में अगर कोई यात्री बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित होंगे उनकी भी जांच होगी। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तुरंत कोरोना वार्ड में भर्ती कर नए वेरियेंट की जांच के लिये सेम्पल पटना व मुजफ्फरपुर भेज जाएगा। कोविशील्ड वैक्सिन का है इंतजार बुस्टर डोज को कोविशील्ड वैक्सिन आने का इंतजार है। जिला में करीब 28 लाख लोगों ने बुस्टर डोज नहीं लिया है। अब कोरोना के नये वेरियेंट के खतरे को लेकर बुस्टर डोज की मांग बढ़ गयी है। इधर 7 रोज से बुस्टर डोज के लिए हर रोज सदर अस्पताल में 20 से 25 लोग आकर लौट रहे हैं। 580 यात्रियों की हुई जांच कोरोना के नोडल डॉ सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दिन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 580 यात्रियों की जांच की गयी। किसी में भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्टाफ व लैब टेक्निशियन के साथ बैठक किया गया। आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने व एंटीजेन किट से भीड़ भाड़ वाले इलाके में रेंडम जांच के लिए कहा गया है। कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि एंटीजेन किट आ गया है। जांच शुरू कर दिया गया है। कोविशील्ड वैक्सिन जनवरी में आने वाली है। उन्होंने कहा कि वैक्सिन आते ही सूचना दे दी जाएगी। जिले को मिले हैं 12 हजार जांच किट: जिला महामारी अधिकारी डॉ राहुल राज ने बताया कि करीब 12 हजार जांच किट मिला है। इस जांच किट का उपयोग रेलवे स्टेशनों व रक्सौल बॉर्डर पर किया जा रहा है। इसके अलावे केसरिया में आ रहे विदेशी बौद्धिस्ट की जांच के लिए किट का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावे आरटीपीसीआर से तो चल ही रहा है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के सुप्पी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक पटेल ने जानकारी दी कि सुप्पी प्रखंड के ससौला स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन किया जा रहा है कोविड-19 का जांच एवं बूस्टर डोज का टीकाकरण इसकी जानकारी हॉस्पिटल प्रभारी मनोज कुमार ने दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना अपडेट,दिनांक. 23 जनवरी,2022--आज कुल जाँच-3841 हुई ,जिसमे संक्रमितों की संख्या 12 रही। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना संक्रमण की दस्तक के साथ हीं लोगों की बेचैनी बढ़ी। सुगौली में आठ कोरोना पॉजीटिव पाए गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुप्पी प्रखंड कार्यालय में आज 250 लोगों को कोरोन जांच किया गया, सभी निगेटिव पाएं गए ,सीतामढ़ी डीएम सुनिल कुमार यादव जिला वासीयों से अपील किया है की आप अपने 15 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चों को जांच करवाए

जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन पर आगामी पर्व-त्योहार दीपावली-छठ के दौरान यात्रियों के टीकाकरण एवं टेस्टिंग संबंधी तैयारियों का लिया गया जायजा। ----संध्या तक400 यात्रियों की टेस्टिंग एवम 150 यात्रियों का किया जा चुका टीकाकरण। पर्व-त्योहार के दौरान सावधानी एवम सजकता जरूरी-डीएम24x7 किया जाएगा टीकाकरण एवं टेस्टिंग। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुप्पी प्रखंड में कुल 11 कैम्प लगाकर टीका का दूसरा डोज पर विशेष पहल किया जा रहा है इसकी जानकारी सुप्पी प्रखंड के हॉस्पिटल प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने दिया है

बकरीद एवं श्रावणी पर्व पर कोविड जाँच बढ़ाने को लेकर डीएम ने दिया दिशा निर्देश  - बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्टिंग बढ़ायी जाए - डीएम मोतिहारी,19 जुलाई। देश में बढ़ रहे कोविड 19 के मामलों के बीच सतर्कता बरतते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतिहारी के सिविल सर्जन को आगामी बकरीद एवं श्रावणी पर्व पर कोविड जाँच बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने त्यौहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं कोविड टेस्टिंग को बढ़ाने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की एवं कई महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले कम नहीं हो पा रहे हैं। वर्तमान में कोविड जाँच का दायरा बढ़ाना होगा। उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि कोविड संक्रमण के आइसोलेट मामलों को देखें और ध्यान देकर कार्रवाई करें। स्टेशन, बस स्टैंड, मार्केट और सघन इलाकों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मार्केट और सघन इलाकों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए। कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास टीकाकरण और टेस्टिंग यही दो हथियार हैं। यही हमें आगे संभावित तीसरे लहर से बचायेगा। इसलिए आक्रामक तरीके से टेस्टिंग की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने बाहर से गाड़ियों के द्वारा आने वाले यात्रियों के टेस्टिंग कराने पर भी जोड़ दिया। कोविड 19 संक्रमण का मामला मिलने पर पूरे गांव के सभी लोगों का टेस्टिंग करायी जाए। मास्क चेकिंग और वाहन चेकिंग का अभियान चलाएं। राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का अनुपालन करवाएं। कोरोना संबंधी आदेश में त्यौहार के संबंध में स्पष्ट उल्लेख है कि क्या-क्या कार्यक्रम निषेध हैं, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, भीड़भाड़ को एक जगह पर एकत्रित नहीं होने देना है। धार्मिक स्थलों के बाहर भी आयोजन प्रतिबंधित है और जुलूस भी नहीं निकलेगा। धार्मिक स्थलों और शिवालयों को बंद रखने का निर्देश- डीएम ने कई अल्पसंख्यक संगठनों से संपर्क किया है। उन्होंने निर्देश दिया कि स्थानीय प्रशासन को ईदगाह और मस्जिद कमेटी को अवगत करा देना चाहिए कि अभी यह बंद रहेंगे। स्थानीय थाना भी मोहल्ले में लोगों और मस्जिदों को बंद रखने के संबंध में जानकारी दें। बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड ने धार्मिक स्थलों को बंद रखने का पत्र निकाला है। अल्पसंख्यक शीर्ष संगठन इमारते शरिया भी कोविड काल में सरकार की चिंता को समझता है। अन्य संगठनों के साथ वो मिलकर सामूहिक अपील निकालेंगे। कुर्बानी के संबंध में भी सावधानी अपेक्षित है। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए कानून का पालन करते हुए बकरीद मनाया जाए। उन्होंने भी बकरीद के साथ श्रावणी मेला और सोमवारी के दौरान धार्मिक स्थलों और शिवालयों  को बंद रखने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने कहा जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं  हो जाता कोरोना काल में  सावधानी बरतने की जरूरत है । कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि सावधानी पूर्वक लड़ने की आवश्यकता है। बिना कारण भीड़ भाड़ में न जाएं । इस बैठक में सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।