रक्सौल बॉर्डर पर कोविड जांच व सतर्कता में मुस्तैदी मोतिहारी।नेपाल की सीमा पर कोविड नियंत्रण को ले कर कोविड जांच व सतर्कता बढा दी गई है।नेपाल में यह मौसम यूरोप समेत अन्य देशों के पर्यटकों के लिए अनुकूल है व पिक सीजन की तरह है। ऐसे में भारत के बिहार स्थित बोध गया से पटना होते हुए नेपाल आने वाले भारत-नेपाल मैत्री बस समेत पर्यटकों व विदेशी नागरिकों के यात्री बस व वाहनों को रोक कर कोविड जांच की जा रही है। पर्यटक कोलकाता, इंदौर समेत राजस्थान, आदि से बस रिजर्व कर रक्सौल के रास्ते नेपाल पहुंचते हैं।जिसको देखते हुए वीरगंज के शंकराचार्य गेट पर अवस्थित हेल्थ डेस्क पर जांच की जा रही है।हेल्थ डेस्क इंचार्ज अनिशा महतो के मुताबिक,हाल के दिनों मद अब तक एक भी कोविड संक्रमित नही मिले हैं,लेकिन,सरकार के निर्देश पर जांच व एहतियात बरती जा रही है।बता दे कि बुधवार को वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने हेल्थ डेस्क का नीरिक्षण किया था और जांच में तेजी लाने को ले कर आवश्यक निर्देश दिये थे।वीरगंज महानगर पालिका के प्रशासकीय अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि,बार्डर पर अनिवार्य जांच करने पर जोर है,क्योंकि, एक भी चूक से नेपाल में संक्रमण फैल सकता है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक,,बिहार के बोधगया में संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच चुकी है।दलाई लामा की उपस्थिति में हुए बौद्ध सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे म्यांमार व बैंकाक से आये पर्यटकों में संक्रमण मिल चुका है।बोध गया के बाद पटना व दरभंगा में भी संक्रमित मिले हैं। जिसको देखते हुए लौटने वाले नेपाली समेत विदेशी नागरिको की अनिवार्य कोविड जांच के निर्देश दिये गए हैं।भारत के जोखिम वाले क्षेत्रो से आने वालों समेत तीसरे देश के नागरिको की एंटीजन टेस्ट की जा रही है।