जिले में प्रचंड गर्मी का असर भू गर्भीय जलस्तर पर पड़ा है। बारिश नहीं होने से अप्रैल माह में ही जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। यह खुलासा पीएचईडी मोतिहारी के द्वारा जलस्तर की पैमाईश के बाद हुआ है। मोतिहारी ब्लॉक क्षेत्र में चार पांच जगह सरकारी हैंड पंप के जलस्तर की जांच की गई। इसमें सर्वाधिक 19 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम संग्रामपुर ब्लॉक में 8.8 फीट जलस्तर में कमी पाई गई है। पीएचईडी के अनुसार यदि प्रचंड गर्मी का सिलसिला जारी रहा तो जून जुलाई में भू गर्भीय जलस्तर में 2 से 3 फीट तक गिरावट आ सकती है। हालांकि विगत जुलाई माह में मोतिहारी में 19.5 फीट तक जलस्तर नीचे चला गया था। जिससे कई इलाकों में हैंड पंप के सूखने की शिकायत विभाग को मिली थी। लेकिन अभी तक पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत हैंड पंप सूखने की सूचना विभाग को नहीं मिली है। पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में हुई जांच पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई। इसमें केसरिया में 11.2 फीट, बंजरिया 12.7 फीट, कोटवा 15.7 फीट, पहाड़पुर 15.9 फीट, अरेराज 10.1 फीट, कल्याणपुर 13.6 फीट, हरसिद्धि 12.2 फीट, तुरकौलिया 13.4 फीट, रक्सौल 15.4 फीट, रामगढ़वा 15.4 फीट, पिपरा कोठी 15.8 फीट व सुगौली ब्लॉक में 14 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आई है। विभाग के अनुसार 22 से 25 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आने पर हैंडपंप सूखने लगते हैं। पर आगामी दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने व बरसात नहीं होने पर भू गर्भीय जलस्तर नीचे जा सकता है। इससे हैंड पंप सूखने की समस्या खड़ी हो सकती है। भू गर्भीय जलस्तर की पैमाईश को लेकर विभागीय स्तर पर टीम गठित की गई थी। इसमें तीन जेई शामिल थे। इसके अलावा विभाग के वरीय अधिकारी भी निरीक्षण किए थे । इस प्रमंडल अंतर्गत भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई है। इस रिपोर्ट को सरकार को भेजी जाएगी।

हरसिद्धि पथ में एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें बहुत दूर तक दिखाई दे रही थी। लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धर्मपुर गांव के दमनगांव में गांव के कुछ कमजोर लोगों को पीटने और गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 15 मधुबनी खरवा नुनिया टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ों लोगों का घर जलकर राख हो गये । आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला है । आग से लगभग तीन करोड़ की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई। वही खरवट नुनिया टोली से आग की लपटें शुखल्हिया टोला पहुंच गई। जहां दस लोगों के घर जल गये। आग की लपट इतनी तेज थी कि जो जहा था वही जान बचाने के लिए भागने लगा । ग्रामीण चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने के कोशिश करते रहे व लोगो का घर धू-धूकर जलता रहा ।गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग और बढ़ने लगा । उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह के सूचना पर तीन बड़ा व दो छोटा फायर ब्रिगेड की गाड़ी खरवा नुनिया टोली पहुंची। उससे भी आग कंट्रोल नही हो सका । पूरा टोला जलकर राख हो गया।तब जाकर आग धीरे-धीरे कम हुआ । खरवट टोला अगिन पीड़ितों में मदन महतो ,सुभाष महतो, ब्रह्मदेव महतो, प्रहलाद महतो, मामिला महतो, जानकी महतो, गैरी महतो, विश्वनाथ ठाकुर,अमेरिकन ठाकुर, रामाश्रय महतो सहित लगभग दो सौ लोगो का घर जलकर राख हो गया । वही लपटें उड़कर सुखल्हिया टोला पहुच गया। जहां रफीक मिंया ,रहीम मिंया, भुटि मिंया, मोताब मिंया सहित दस लोगो का घर जल गया। 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आग में तीन घर जलकर खाक हो गए और सब कुछ जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग बुझाने लगी, लेकिन तुरंत इसका पाइप फट गया और आग नहीं बुझ सकी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पीपराकोठी, एक संवाददाता। एनएच पर चांदसरैया बजार के समीप पीकअप व बस में भिड़ंत हो गई। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ओवर ब्रीज लेन के अंतिम छोर पर उसी लेन में मुजफ्फरपुर के तरफ से तेज गति में आ रही पीकअप के चालक ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही बस  में ठोकर मार दी। जिससे बस का आंशिक भाग क्षति ग्रस्त हो गया।जबकि पीकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर मारने के बाद पीकअप का अगला चक्का ब्रस्ट कर गया।इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। और इस तरह एक बड़ा हादसा होते टल गया। कुछ देर के लिए बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बाद में सूचना पर पहूंची 112 नम्बर की पुलिस ने पीकअप को जब्त कर सड़क से हटवाया। उसके बाद यात्रियों को उसी बस से गण्तव्य को भेजा गया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के तरफ से नींबू लोड पीकअप का चालक तेज रफ्फतार में गाड़ी चलाते हुए वन-वे लेन में आ रहा था। तब तक मोतिहारी से बस मुजफ्फरपुर के तरफ जा रही थी।जैसे ही उक्त स्थल पर बस पहूंची और चालक अपने लेन में जाने के लिए मोड़ा कि पीकप चालक ने बस के बीच पोर्सन मे ठोकर मार दिया और  घसीटने से पीकअप का चक्का फट्ट गया।

सुगौली प्रखंड क्षेत्र की उत्तरी शिरीपुर पंचायत के गोपालपुर में आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक पीछे की ओर चलने वाली हवा और चिंगारी के कारण छप्पर वाले घर में आग लग गई, जिसमें अचानक आग लग गई।