राजमार्ग पर छपवा की ओर आ रही ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक नगर के वार्ड संख्या तीन के कुरुमटोला गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी का पुत्र शैलेश तिवारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर ट्रक सड़क किनारे लगे सिग्नल से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शैलेश नगर पंचायत द्वारा टैक्सी स्टैंड से वसूली के लिए दहाड़ी पर राजमार्ग पर गाड़ियों से वसूली करता था। वसूली करने के दौरान आ रही दूसरी गाड़ी के चपेट में आने से मौत होने की चर्चा है। मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मंतोष यादव ने बताया कि बेहद मुफलिसी में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का पेट पाल रहा था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पिपरा। पिपरा थाना के भेरखिया गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से उसके ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक उसी गांव का गुल्ली मांझी उर्फ राजा मांझी(28) है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के शव को इसी गांव के एक मकई के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर इसी गांव के एक किसान का है। मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो सकती है ग्रामीणों में दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक के शव को छुपाने की नाकाम कोशिश किए जाने की भी चर्चा है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ब्लेड गांव के वार्ड नंबर दो निवासी गजेंदरराम और साधुराम के झोपड़ी में आग लगने से दो घर जल गए। साथ में घर में लगी सामग्री भी जल के खाक हो गई।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छपुआ की ओर से रफसौल की ओर जा रहे एक ट्रक ने व्यक्ति को ठोकर मार दी।घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैलेश तिवारी पुत्र चंद्र भूषण तिवारी निवासी पचन नगर पंचायत क्षेत्र कुरुमतोरा के रूप में हुई है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गर्मी से लोग परेशान हैं।बिहार के अधिकांश क्षेत्र गर्मी की चपेट में हैं। इस भीषण गर्मी में कूलर और पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है । मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है

कोटवा के बाथना गांव में अचानक लगी आग में दस लोगों के घर जल गए। ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ते के टीम की सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तबतक दस घरों में रखे सभी सामान को आग ने निगल लिया। देखते-देखते लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग के प्रभाव से घर में रखे गैस सिलिंडर फटने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। आग की प्रचंडता से एक बच्चा व एक आदमी भी झुलस गया। सभी घायलों को इलाज के लिए कोटवा पीएचसी में भर्ती कराया गया। अग्नि पीड़ितों में मोतीलाल महतो, राजा महतो, रवि महतो, नगीना महतो, भूटी महतो, बुधन महतो, किशुनी महतो, मुन्ना महतो व सुगिया कुंअर का नाम शामिल है। वहीं घायलों में रवि महतो की पत्नी रीमा देवी, बिनोद महतो की पत्नी संगीता देवी व बच्चा महतो का नाम शामिल है। अगलगी में अनाज, कपड़ा, साइकिल, बर्तन, गहना, नकदी, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गए। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर किसी के घर से निकली चिंगारी से आग लगी। वहीं 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही प्रचंड पछुआ हवा से आग शीघ्र ही फैल गई। ग्रामीण अभय सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने अग्निशामक दल को फोन किया। अग्निशमन दस्ता शीघ्र ही पहुंच आग पर काबू पाई। व आग के फैलाने का समय नहीं मिला। जिससे गांव जलने से बच गया। इधर कोटवा सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि हलका कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अग्निशमन दस्ते के साथ पहुंच आग पर काबू पाई।

निजी जमीन पर घर बनाने से रोकने को लेकर हुए हिंसक विवाद में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इस मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामला थाना क्षेत्र के बनझूला ग्राम की है जिसे लेकर राजू हुसैन ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि निजी जमीन पर गांव के आबिद हुसैन, सिकंदर अंसारी, रोज मोहम्मद उर्फ पोल अंसारी, अंजली अंसारी तथा खुर्शीद अंसारी हरवा हथियार से लैस होकर जबरन घर बनाने लगे । ऐसा करने से मना करने पर वे टूट पड़े और तेज हथियार से सर पर जानलेवा प्रहार कर जख्मी कर दिया। उनको बचाने आए उनके परिजनों को भी मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया । घायलों में जाकिर हुसैन हक,नुरुल हक,व अंजुम आरा शामिल हैं जिनमें जाकिर हुसैन का कान कट गया है।। प्राथमिकी में पॉकेट में रखे 5000 रुपये छीन लेने का आरोप भी लगाया गया है। थानाध्यक्ष शम्भु मांझी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जिले में प्रचंड गर्मी का असर भू गर्भीय जलस्तर पर पड़ा है। बारिश नहीं होने से अप्रैल माह में ही जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। यह खुलासा पीएचईडी मोतिहारी के द्वारा जलस्तर की पैमाईश के बाद हुआ है। मोतिहारी ब्लॉक क्षेत्र में चार पांच जगह सरकारी हैंड पंप के जलस्तर की जांच की गई। इसमें सर्वाधिक 19 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम संग्रामपुर ब्लॉक में 8.8 फीट जलस्तर में कमी पाई गई है। पीएचईडी के अनुसार यदि प्रचंड गर्मी का सिलसिला जारी रहा तो जून जुलाई में भू गर्भीय जलस्तर में 2 से 3 फीट तक गिरावट आ सकती है। हालांकि विगत जुलाई माह में मोतिहारी में 19.5 फीट तक जलस्तर नीचे चला गया था। जिससे कई इलाकों में हैंड पंप के सूखने की शिकायत विभाग को मिली थी। लेकिन अभी तक पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत हैंड पंप सूखने की सूचना विभाग को नहीं मिली है। पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में हुई जांच पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई। इसमें केसरिया में 11.2 फीट, बंजरिया 12.7 फीट, कोटवा 15.7 फीट, पहाड़पुर 15.9 फीट, अरेराज 10.1 फीट, कल्याणपुर 13.6 फीट, हरसिद्धि 12.2 फीट, तुरकौलिया 13.4 फीट, रक्सौल 15.4 फीट, रामगढ़वा 15.4 फीट, पिपरा कोठी 15.8 फीट व सुगौली ब्लॉक में 14 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आई है। विभाग के अनुसार 22 से 25 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आने पर हैंडपंप सूखने लगते हैं। पर आगामी दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने व बरसात नहीं होने पर भू गर्भीय जलस्तर नीचे जा सकता है। इससे हैंड पंप सूखने की समस्या खड़ी हो सकती है। भू गर्भीय जलस्तर की पैमाईश को लेकर विभागीय स्तर पर टीम गठित की गई थी। इसमें तीन जेई शामिल थे। इसके अलावा विभाग के वरीय अधिकारी भी निरीक्षण किए थे । इस प्रमंडल अंतर्गत भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई है। इस रिपोर्ट को सरकार को भेजी जाएगी।

हरसिद्धि पथ में एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें बहुत दूर तक दिखाई दे रही थी। लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धर्मपुर गांव के दमनगांव में गांव के कुछ कमजोर लोगों को पीटने और गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।