फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के सुखद दुर्लभ संयोग में बाबा सोमेश्वरनाथ अरेराज के कामनापरक पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दर्शनपुजन को लेकर भीड़ के दबाव को देखते हुए वैदिक मंत्रोच्चचार के बीच गर्भगृह की प्रथम पूजा सम्पन्न करने के साथ ही सोमेश्वरपीठाधीश्वर व दण्डाधिकारियों की उपस्थिति में मन्दिर के पट को रात्रि दो बजे ही खोल दिया गया। पट खुलते ही सम्पूर्ण मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला व पुरुष प्रवेश द्वार पर अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई। आस्था की भीड़ को नियंत्रित करने में सम्पूर्ण इंतजाम व सुरक्षा व्यस्था चरमराने लगी। मन्दिर के परिक्रमा में महिला व पुरुष को अरघा तक पंहुचने में कोई अप्रिय घटना नही घट सके। इसको लेकर डीएसपी ने अपने हाथ मे सुरक्षा की कमान थामी थी। लाखों की उमड़ी भीड़ व वाहनों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का हर कोना तक खचाखच भरा दिखा।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से नाम प्रतिमा देवी है और मैं बहुआना गोपी सिंह से बात कर रहा हूँ । यह मई के महीने में दो हजार बीस में हुआ और यह दो हजार इकतीस नवंबर तक चला जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया और तब से पटना में भी कई बार शिकायतें दर्ज की गईं । टेन के पास इसके लिए एक टोल - फ्री नंबर है और यहां तक कि उस पर सुधार करने के लिए जिले के ब्लॉक को संदेश भी भेजा लेकिन उसे अभी तक समस्या का समाधान नहीं मिला है और इसका कारण शुद्ध है ।

महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर नगर परिक्रमा के साथ अरेराज के सड़कों पर गुरुवार शिव दरबार की आकर्षक झांकी के साथ मन्दिर प्रबंधन की ओर स ेनिकाले गए शिव की बारात में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार शोभायात्रा को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मार्ग प्रशस्त करने को लेकर सक्रिय देखा गया। चली आ रही परम्परा के अनुरूप इस साल भी महामण्डलेश्वर व सोमेश्वरपीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि महाराज के नेतृत्व में भक्तों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा तीर्थयात्रियों व नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।गाजे बाजे व घोड़ा लश्कर के साथ सोमेश्वर नाथ मंदिर में विधिवत पूजन सम्पन्न करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जो मन्दिर के मुख्य मार्ग से मुख्य चौक, हरदिया चौक ,योगियार कालीमंदिर होते हुए पुन सोमेश्वरनाथ के दरबार में पहुचकर समाप्त हुई।

आंख का ठीक से रख रखाव नहीं करने व खान पान की गड़बड़ी के कारण जिला में बच्चे से लेकर युवा व बुजुर्ग में ग्लूकोमा की बीमारी बढ़ती जा रही है। हाल में जिला अंधापन विभाग के सर्वे में जिला के स्कूली बच्चे के आंख में भी ग्लूकोमा का शुरूआती लक्षण पाए गए हैं। अस्पताल सूत्र के अनुसार जिले में करीब नौ सौ लोगों में ग्लूकोमा की बीमारी पाई गई है। 10 से 17 मार्च तक अभियान चलाने का निर्देश ग्लूकोमा जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव व इलाज की जानकारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पटना ने 10 मार्च से 17 मार्च तक एक अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। जिला के सभी स्कूल से लेकर गांव तक प्रचार प्रसार व बचाव की जानकारी देने का निर्देश दियाहै।

चोर का पता बताने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार देने का हुआ ऐलान

ढाका पुलिस ने रविवार की दोपहर सरूपा गांव से मैगजीन सहित एक अवैध पिस्टल व चोरी की बाइक सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस को देख एक अन्य बदमाश भाग गया। पकड़ा गया बदमाश नेपाल के चंदन मंडल है, जो वर्तमान में मामा रंजीत मंडल शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरैना में रहता है। वहीं दूसरा बदमाश हरनरैना गांव के आलोक दास है, जबकि फरार तीसरा बदमाश उसी गांव के मनु कुमार है। ढाका थाना के सअनि संजय सिंह ने तीनों बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि रविवार को सूचना मिली कि सरूपा गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से कुछ संदिग्ध घुम रहे है

सीएम नीतीश कुमार ने पटना से भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया । मुख्यमंत्री ने जिले के 100 करोड़ की लागत से निर्मित आठ भवनों का शुभारंभ व 8 करोड़ की लागत वाली दो भवनों का शिलान्यास किया। जिसमें 39.69 करोड़ की लागत से निर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, 32.50 करोड़ की लागत से मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में तीन सौ क्षमता का बालक व दो सौ क्षमता का बालिका छात्रावास का निमार्ण कार्य, 16.06 करोड़ की लागत से सिकरहना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य, 280.86 लाख की लागत से समाहरणालय परिसर में 200 क्षमता वाले मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य, 100.13 लाख की लागत से बंजरिया प्रखंड के रोहनिया में बाढ़ आश्रय का निर्माण कार्य, 748.87 लाख की लागत से डिस्ट्रीक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फेसिलिटी एवं ट्रेनिंग सेन्टर भवन का निर्माण कार्य, 71.00 की लागत से छौड़ादानों में सदभाव मंडप का निर्माण कार्य एवं 42.69 लाख की लागत से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के आवासीय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।

मैट्रिक परीक्षा के दौरान बुधवार को दूसरी पाली में ढाका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक एक कर डेढ़ दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी।सभी को इलाज के लिए ढाक ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को कंपन व घबराहट की शिकायत थी। इनमें कई छात्राएं भूखी थी। वह घर से खाना खाकर नहीं आयी थी। जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी उनमें घोड़ासहन निवासी इंजल कुमारी, काजल कुमारी, खुरहियां की सोनी कुमारी,जगीरहां की निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, बनझुला की अमरीदा खातून, रहीमा खातून, बीजबनी की प्रिती कुमारी,ढाका के बड़हरवा फतेमहम्मद निवासी मरियम, शिकारगंज के सिरौना की मुस्कान कुमारी आदि शामिल है। छात्राओं के लगातार अस्पताल में आने के कारण इमरजेंसी वार्ड में बेड कम पड़ गये। किसी छात्राओं का कहना था कि वे सायरन की आवाज सुनी है तो तबीयत खराब हो गयी है तो किसी का कहना था कि दूसरे की तबीयत खराब होने की बात सुन उनकी तबीयत खराब हो गयी।

ढाका प्रखंड के खैरवा उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार सुबह मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सुष्मिता कुमारी उर्फ खुशी कुमारी (15) की मौत के बाद परिजन सदमें मे ंहै। पिता के अनुसार, सुष्मिता को पहले से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी। सुष्मिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजवाड़ा की छात्रा के रूप में परीक्षा में शामिल हुई थी। पिता मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह घर से बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। केंद्र पर पहुंचने के पूर्व ही सुष्मिता ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। दर्द बढ़ जाने पर बेटी ने डॉक्टर के यहां ले चलने को कहा। मनोज वहीं से मोतिहारी की ओर चल पड़े लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

हरसिद्धि बाजार स्थित रामचंद्र कंपलेक्स में बुधवार की मध्य रात अज्ञात चोरों ने दो ज्वेलरी की दुकानों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दोनों दुकान से 36.50 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार व थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने सघन जांच की। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मलदहिया गांव निवासी पीड़ित दुकानदार संजय साह ने बताया कि उनकी मुस्कान ज्वेलरी की दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा शट्टर का ताला तोड़कर तिजोरी में रखे 6 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना की चोरी कर ली, जिसका कीमत लगभग 28 लाख रुपया बतायी जाती है।