पवई जिला पन्ना ग्राम बड़खेरा के पास से पवई पुलिस ने पकड़ी सात पेटी अवैध शराब .... एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आरती सिंह एवं एसडीओपी महोदय सौरभ रत्नाकर के निर्देशन में रात्रि देहात भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम बड़खेड़ा में स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के उद्देश्य शराब की पेटियां रखे हुये है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़खेड़ा स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरा बंदी करके पकड़ा जिसने अपना नाम श्याम सिंह उर्फ छोटे पिता पुरुषोत्तम घोसी निवासी बरखेड़ा बताया पुलिस ने मड़ैया में रखी शराब की पेटियों को खोल कर देखा जिसमे चार पेटी सफेद प्लेन मदिरा तीन पेटी मसाला कुल सात पेटी शराब जिसमे 63 लीटर शराब कुल कीमती 26500 रुपए की जप्त की गई ओर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पवई सुधीर कुमार बेगी उप निरीक्षक सावित्री सिंह ,सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह प्रधान लोकपाल सिंह, प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक गणेश सिंह लखन लाल लखन लाल प्यासी अशोक प्रजापति, आरक्षक रनजीत सिंह संजय पटेल महेश विश्वकर्मा सुशील कॉल राजेश पटेल एवं शिवानी सिंह की अहम भूमिका रही वाइट सुधीर बेगी थाना प्रभारी पवई ।

1.समोसे के आलू को पैरो से कुचलकर समोसा बनाता है अजयगढ़ का चटोरी 2.वीडियो के वायरल होने के बाद खाद्य विभाग ने की कार्यवाही। एंकर :- समोसा खाने का सौक रखने वाले जरा इस बात पर भी ध्यान दे की अजयगढ़ की जिस फेमस चटोरी चटकारा दुकान में लाइन लगाकर टोकन लेकर शौक से मजे ले ले कर समोसा खा रहे हैं वह समोसा इस फेमस दुकान में कितने स्वच्छ तरीके से बनाया जा रहा है इसका अंदाजा बात से लगाया जा सकता है की इस फेमस दुकान में समोसे में युज होने वाले आलू को दुकान के कर्मचारी पैरो से कुचल रहे हैं बाद में इस दुकान में इन्ही पैरो से कुचले हुए आलू का मसाला तैयार किया जा रहा है और आम जनता इस बात से अनजान बे हिचक शौक के साथ समोसे खा रही है इस बात का खुलासा तब हुआ जब दुकान में किसी व्यक्ति के द्वारा पैरो से आलू कुचले जाने का वीडियो मोबाइल के कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बीओ :- 1 वही अब दुकान का मालिक इस मामले में सफाई देने से मीडिया के सामने आने से कतरा रहा है अब सवाल इस बात का उठता है की ऐसी फेमस दुकानों पर सफाई एवं क्वाल्टी की गुणवत्ता पर भरोसा रखने वाली आम जनता की सेहत और सुध्यता के साथ ऐसे दुकानदार जिनके ऊपर आम जनता भरोसा तो कर ही रही है और अपनी जेब से अच्छे खासे पैसे भी दे रही है पर ऐसे दुकानदार भोले भाले लोगो को बड़े नाम के साथ पैरो से कुचली हुई सामग्री खिला रहे है और दम से भी पैसे कमा रहे है वही जानकारी लगने के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही की। बाईट :- 1 राजेश कुमार राय (खाद्य निरीक्षक)

नजूल सीट Ne 2/1c भूखण्ड क्रमांक 13,14 आगरा मोहल्ला पन्ना तहसील वा जिला पन्ना m p me मंदिर की शासकीय जमीन में मनोज उषा मोनिका नितिन जगदेव विधियां सुनकर के द्वारा v कुसुम महेश सुमन के द्वारा उपरोक्त जमीन को कब्जा किया जा रहा है जिसे तत्काल पत्थर की खाकर v अतिक्रमण किया गया भाग को हटवाए जाने और मंदिर की जमीन को सुरक्षित किए जाना niya hit me he नजूल में कई बार शिकायत के बाबजूद नजूल विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसे ले कर शिकायत पर कोई करवाही नही की जा रही और न ही नगरपालिका के अधिकारियों के द्वारा कोई करवाही नही की जा रही अनावेदक धमकी देते ही की कोई भी हम लोगो के विरुद्ध कोई शिकायत करवाए गा उसपर हरिजन एक्ट लगवा दिया जाएगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

1.नेशनल हाइवे-39 बकचुर के पास हिट एंड रन में 108 चालक की मौत। 2.बाइक से छतरपुर जाते समय हुआ हादसा। एंकर :- नेशनल हाइवे-39 पन्ना छतरपुर मार्ग अंतर्गत बकचुर के पास हिट एंड रन में बाइक सवार 108 एम्बुलेंस चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बतादें की प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी अमसिल जो 108 एम्बुलेंस का चालक है जो अपनी पत्नी को लेकर छतरपुर जा रहा था जिसके बाद युवक ने नागौद से अपनी पत्नी और बच्चे को बस में बैठा दिया और खुद बाइक से जाने लगा तभी बकचुर के पास किसी अज्ञात ट्रक ने उसे बुरी तरह रौंद दिया और मौके से फरार हो गया घटना में 108 एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बीओ :- 1 घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गई वही जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

*सुडौर एनिकट के पास मिले शव की हुई शिनाख्त,मौके पर एडिशनल एसपी की मौजूदगी में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना* पन्ना जिला के शाहनगर थाना क्षेत्र में आज फिर एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।पूरे मामले की बात करें तो शाहनगर बोरी रोड से सुडौर रोड पर उमेही नाला एनिकट के पास वहीं खेती करने वाले एक किसान ने पानी में तैरते हुए एक शव को देखा, किसान ने मामले की सूचना पुलिस थाना शाहनगर को दी।जिसके बाद यह खबर क्षेत्र भर में हवा की तरह फैल गई।वहीं मामले की सूचना शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पांडेय द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को दी गई।चूंकि शव अज्ञात था,जिसकी पहचान कराने शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पांडेय द्वारा सोसल मीडिया पर मेसेज पोस्ट किया गया।जिसमे लिखा गया कि *एक अज्ञात शव जिसकी लंबाई करीब 5 फुट 6 इंच उम्र करीब 27 से 30 वर्ष रंग गोरा बाल लंबे उमेही नदी एनिकट बांध पे मिला है मृतक काली फुल tshirt,नीला जींस,काले जूते पहने है जिनमे LCR लिखा है* *दाहिने हाथ पे S लिखा है दिल बना है स्टील का कड़ा पहने है कलावा बांधे है बाए हाथ पे HS लिखा है काली टोपी और एक काली गरम टोपी भी मिली है।* मेसेज पोस्ट होने के बाद पन्ना एडिशनल एसपी श्रीमती आरती सिंह व गुनौर एसडीओपी की मौजूदगी में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कराया गया। पुलिस के बताए अनुसार मृतक की पहचान उसके पिता द्वारा की गई।मृतक का नाम हर्षित सिंह राजपूत पिता श्री आनंद सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी मझगवां सरकार थाना अमानगंज बताया गया है। शाहनगर पुलिस ने मौका स्थल पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को शाहनगर सीएचसी के शव विच्छेदन ग्रह में शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।वहीं शाहनगर थाना में मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।शाहनगर सीएचसी से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश लोधी ने बताया है कि मृतक के सिर पर चोट पाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के संबंध में और कुछ कहा जासकता है।