मामूली विवाद के चलते 35 वर्षीय किसान को पिता-पुत्र ने लाठी और कुल्हाड़ी से किया हमला। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर। मोहन्द्र चौकी अंतर्गत ग्राम अनंतपुरा में मामूली विवाद के चलते एक 35 वर्षीय किसान को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पिता पुत्र के द्वारा मरपीट करने का मामला सामने आया है जिसे आनंद थाना उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परशुराम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी आनंदपुर जो खत में काम कर रहा था इसी दौरान गांव के ही पिता पुत्र आए और मामूली विवाद के चलते उसे पर लाठी डंडों ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया घटना में किसान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल
जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत सर्रा का मामला मजदूरों की जगह मशीन से कराया जा रहा है हो रहा भ्रष्टाचार लाखों रुपए का सचिव सरपंच उपयंत्री की सहमति से नहीं है कोई देखने वाला मजदूर की हालत शाहनगर. पन्ना पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर एक ऐसी पंचायत है जहां पर मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य करने की परंपरा कभी बंद नहीं हो सकती हमेशा और दिन पर दिन दुगनी होती जा रही है और मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और क्षेत्र छोड़ अन्य राज्य एवं क्षेत्र को पलायन कर रहे हैं जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत सर्रा में देखने को मिला कि पूर्व से बनी ग्राम जमडा में भूपत सिंह गोड़ के घर के पास बाली तलेया में मसीन से कार्य कराया जा रहा है और मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं गांव के लोगों ने यह भी बताएं कि यह तलैया में पूर्व में भी कार्य लगा था इसके बाद पुनः दोबारा अन्य जगह के लिए आये परकोलेशन टैंक निर्माड को पुनः मशीन से कार्य करा कर नवीन कार्य दर्शाया जा रहा है जिसकी लागत लाखों रुपए की है और सरपंच सचिव उपयंत्री मिलकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार खुले आम कर रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम पंचायत सचिव केदार यादव भी मौके पर खड़े हुए दिखे जहां की तलैया में मशीन से निर्माण कार्य हो रहा है आखिर किसकी सह पर सरपंच सचिव इस तरह का खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं क्या इनको किसी का डर भय है नहीं है या की फिर इनको संबंधित अधिकारियों का खुला संरक्षण है की मशीन से कार्य कराये और मजदूरों को दर-दर भटकने दे क्या यही भाजपा सरकार की नीति है की मजदूर पलायन करे ओर अधिकारी कर्मचारी मशीन से कार्य करा कर अपनी जेबे भरे क्या इस ओर ध्यान दिया जाएगा जनप्रतिनिधियों के द्वारा या की ओर छूट दी जाएगी देखना यह होगा
नगर के वार्ड क्रमांक 25 की शहीदन बस्ती के लोग इस आधुनिक युग में भी बिजली, पानी और सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। जिससे यहां के अधिकांश घरों में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। और बूंद-बूंद पानी को मजबूर हैं। पक्की सड़क नहीं होने से बारिष में मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। बस्ती की महिलाओं ने बताया कि बस्ती के आसपास बिजली के खंबे नहीं लगे जिससे लोगों को बहुत दूर से अपने निजी खर्चे पर विद्युत तार खरीद कर कनेक्शन करवाना पड़ता है दूरी की वजह से आए दिन विद्युत तार टूटते हैं जिससे हादसों का भी खतरा रहता है इसी वजह से सैकड़ो घरों की इस बस्ती के अधिकांश परिवार अंधेरे में गुजारा करते हैं। शासकीय उचित मूल्य दुकान में केरोसिन भी नहीं मिलता। महिलाओं ने बताया कि यदि मोहल्ले में दो-चार बिजली के खंबे लग जाए तो हर घर में बिजली के कनेक्शन आसानी से हो सकते हैं और पूरी बस्ती रोशन हो सकती है। बस्ती का इकलौता हैण्डपंप भी नाम मात्र पानी देता है। जिससे सुबह से षाम तक भीड़ रहती है। इसी प्रकार सड़क का निर्माण भी नहीं हो सका। अनगिनत शिकायतों के बाद भी ना ही वार्ड पार्षद के द्वारा ध्यान दिया जा रहा और ना ही नगर पालिका के अधिकारी जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे जिससे रहवासी परेषान हैं। इस प्रकार पन्ना नगर की इस बस्ती के लोग इस आधुनिक युग में भी मूलभूत सुविधाओं को मोहताज हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शाहनगर उमेही नाला एनिकॉट बांध में तैरती मिली अज्ञात लाश,मौके पर पहुंची पुलिस,कार्यवाही जारी। मामला आज सोमवार सुबह का है जब पुलिस को सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि शाहनगर थाना अंतर्गत सुडौर रोड के किनारे उमेही नाला में बने एनिकॉट के पास पानी में एक लाश तैर रही है।मामले की जानकारी लगते ही शाहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाया, पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।खबर बनाए जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
केन नदी की धारा को रोक कर खुलेआम चल रहा रेत का अवैध उत्खनन डंफर, ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों में किया जा रहा ओवरलोड परिवहन पन्ना। केन नदी के चांदीपाठी, वीरा, उदयपुर और मोहना घाट में नदी की धारा को रोक कर दैत्याकार प्रतिबंधित मशीनों से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। छतरपुर के ठेके की आड़ में पन्ना जिले की रेत खुलेआम लूटी जा रही है। जबकि पन्ना जिले की रेत का कई सालों से कोई ठेका नहीं हुआ। खनिज अधिकारी सूचना, शिकायतों और समाचारों को अनदेखा कर रहे हैं। रेत से ओवरलोड ट्रक डंफर और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पुलिस, यातायात, राजस्व और परिवहन विभाग के द्वारा भी अनदेखा किया जा रहा है। एक ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश पर सड़क हादसों को रोकने प्रशासन की संयुक्त टीम सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर आम नागरिकों के वाहनों के जबरन चालान कर रही है तो वहीं दूसरी ओर खुलेआम चल रहे अवैध रेत के ओवरलोड परिवहन को अनदेखा किया जा रहा है। इस प्रकार पन्ना जिले में मुख्यमंत्री के आदेश के पालन के नाम पर केवल आम नागरिकों पर कार्रवाई कर रेत माफिया की करतूतों पर पर्दा डाला जा रहा है। रेत माफिया दिन रात प्रतिबंधित मशीनों से नदी की धारा रोक कर उत्खनन कर रहे हैं। रात भर सड़कों में ओवरलोड ट्रक डंफर और ट्रैक्टर ट्रॉलियां दौड़ रही हैं, जिससे लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। भोर सवेरे से पन्ना नगर में आधा सैकड़ा से अधिक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों की धमाचौकडी सुरु हो जाती है यही समय बच्चों के स्कूल एवं कोचिंग का होता है जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। अब सवाल यह उठता है कि रेत माफिया के इस ताण्डव को प्रशासन द्वारा क्यों अनदेखा किया जा रहा है, क्या प्रशासनिक अधिकारी सरकार से वेतन लेकर रेत माफिया के लिए काम कर रहे हैं या उन पर कोई दबाव है या फिर कमीशन के लालच में रेत माफिया पर कार्रवाई के बजाय संरक्षण दिया जा रहा है ऐसे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। और रेत माफिया का विनाशकारी काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है।
नपा कर्मियों की मिली भगत से किलकिला फीडर में बनाए जा रहे पीएम आवास नगर पालिका पन्ना में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात पन्ना नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता मनमानी और भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। नगर पालिका के कुछ अधिकारी कर्मचारी कमीशनखोरी के चक्कर में नियम नियम विरुद्ध तरीके से किसी अन्य जमीन पर स्वीकृत पीएम आवास को अन्य जगहों पर बनवा रहे हैं। ताजा मामला वार्ड क्रमांक 17 में सामने आया है जहां काष्ठागार के सामने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास वार्ड क्रमांक 17 की किलकिला कैनाल में बनवाया जा रहा है जिसकी कई शिकायतों के बाद भी निर्माण को नहीं रुकवाया गया और अब यह पीएम आवास पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है। बताया गया है कि इस प्रकार दर्जनों प्रधानमंत्री आवास कमीशनखोरी की दम पर किसी अन्य जमीन पर स्वीकृत कर अन्य स्थान पर बनवाए गए हैं। बता दें कि किलकिला फीडर कैनाल एक प्राचीन जल संरचना है जिससे कम वर्षा में भी पन्ना नगर के पेयजल पूर्ति करने वाले सभी बड़े तालाब पर्याप्त पानी से लबालब भर सकते हैं जिससे नगर में साल भर पानी की कमी नहीं होगी इस प्राचीन संरचना को पुनर्जीवित करने के लिए करोड़ों के बजट से जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है एवं नहर से अतिक्रमण हटवा कर अन्य स्थानों पर जमीन दी गई है इसके बावजूद रिश्वत और कमीशन के आदि कुछ नगर पालिका के कर्मचारी इस प्रकार की मनमानी और भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय जागरूक लोगों के द्वारा मामले की जांच करवा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
किसानों के लिए खरपतवार बनी समस्या सुनने के लिए यहां क्लिक करें।
Transcript Unavailable.