"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ अशोक झा प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दे रहे हैं।विभिन्न कृषि पद्धति अपनाकर अलग अलग फसलों को बिना रसायन के उपजाया जा सकता है और उपज भी अच्छी होती है, इसकी पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा किसानों को बता रहे है कि दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ जीवदास साहू जैविक खेती के फ़ायदे के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ग्रीष्मकालीन फसल में जीवामृत का प्रयोग कैसे करनी चाहिए , इसकी पूरी जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मुर्गीपालन में रानी खेत बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा कृषि में ड्रोन के लाभ तथा उपयोग के बारे में जानकारियाँ दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

सकोर गांव के किसान ने जमीन पर कब्जे के लगाए आरोप,हटा sdm से लगाई गुहार गैसाबाद थाना क्षेत्र के सकोर गांव के किसान शालिगराम कुसमरिया ने गांव के लोगो पर उसकी निजी जमीन और बैंक की बंधक जमीन पर अवैध रूप से कब्जे के आरोप लगाते हुए हटा sdm को आवेदन देकर कब्जामुक्त कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान का आरोप है कि 2015 में राजस्व आर आई ने फर्जी सीमांकन कर दिया,गांव के सन्तोष कुसमरिया द्वारा उनकी जमीन हथियाई जा रही साथ ही शासकीय भूमि और बैंक में बंधक भूमि पर भी कब्जा किया गया,अधिकारियों से लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हो रही। अब एक बार फिर हटा sdm और पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

दो बैलों के बीच लड़ाई के बीच में हंसने के बाद एक किसान की आंख और सिर पर गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । किसान के बारे में मिली जानकारी के अनुसार , छोटा यादव सुबह अपने खेत में बैल को छोड़ने गया था , जहां दूसरा बैल किसान के बैल से लड़ने गया था । लड़ाई से बचने की कोशिश करते हुए किसान नन्ही यादव दो बैलों के बीच आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया । जैसे बुराही की गंभीर स्थिति जिसे हाल ही में एक सौ आठ मंदिरों से अजेगर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था । इसके कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया , जहां उसका इलाज चल रहा है ।

पीने के पानी को लेकर किसान मोर्चा ने मटकी लेकर किया प्रदर्शन कहा उद्योगपति खोद रहे है गहरी खदाने कर रहे ब्लास्ट तालाबों और हैंडपंप का पीने का पानी हुआ खराब ।ब्लास्टिंग से घरों में आई दरार आज किसान संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने विजयराघवगढ़ के ग्राम खिरवा और ग्राम जगवानी के रहने वाले ग्रामीणों के साथ सर पर मटकी लेकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए कचहरी चौराह पहुंचे