"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा किसानों को बता रहे है कि दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

आग में दुकानें और घर सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । पुलिस थाना अंतर्गत बरियारपुर रोड तहसील शहर में एक गरीब परिवार की दुकान और घर में अचानक आग लग गई । पीड़ित ने कहा कि सिलाई मशीन का पंखा और चप्पल और लगभग पचास रजाइयों सहित सामग्री जलकर खाक हो गई । कल रात जब वह अपने दूसरे घर गए तो उन्हें रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि घर में आग लग गई है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले थनैला रोग के कारण ,लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

बटियागढ़ ब्लाक के शासकीय स्कूल भैंसा तिगड्डा के परिसर में म्रत मवेशियों के पड़े होने से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल शिक्षक केशव प्रसाद ने बताया है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नही होने से मवेशी यंहा आते और पड़े रहते आये दिन मवेशी यंहा म्रत होते हैं, स्कूल परिसर पूर्ण रूप से असुरक्षित है।

दो बैलों के बीच लड़ाई के बीच में हंसने के बाद एक किसान की आंख और सिर पर गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । किसान के बारे में मिली जानकारी के अनुसार , छोटा यादव सुबह अपने खेत में बैल को छोड़ने गया था , जहां दूसरा बैल किसान के बैल से लड़ने गया था । लड़ाई से बचने की कोशिश करते हुए किसान नन्ही यादव दो बैलों के बीच आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया । जैसे बुराही की गंभीर स्थिति जिसे हाल ही में एक सौ आठ मंदिरों से अजेगर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था । इसके कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया , जहां उसका इलाज चल रहा है ।

गौशाला मैं गौवंश कैद, नही मिल रहा पेट भर चारा प्रदेश की राजनीति में गाय हमेशा चर्चा में रही है. सभी राजनैतिक पार्टियों ने चुनावी दौर में गाय को लेकर खूब घोषणाएं की जाती है लेकिन चुनाव के बाद दोनों ही दलों की प्राथमिकता से गाय गायब हो जाती है और आज गाय की हालात बद से बदतर होती जा रही है ।जिसकी वजह से प्रदेश में गौशालाओं की हालत बहुत नाजुक है संबंधित अधिकारी भी जांच के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर लेते है देखा गया गया कि कटनी जिले की रीठी तहसील की धनिया ग्राम पंचायत में स्थित 2019/20 बनी ब्रजधाम गौशाला में गौवंशों की हालत बहुत ही बत्तर है

राज्य मध्य प्रदेश, जिला पन्ना घनिया गौशाला में गौवंश कैद है और उन्हें नही मिल रहा पेट भर चारा भूख से गौवंश मर रहे है घनिया ग्राम पंचायत में स्थित बनी गौशाला में गौवंशों की हालत बहुत ही बत्तर है जबकि गौशाला में प्रतिदिन प्रति नग के हिसाब से राशि आने के बावजूद भी गौवंशो को चारा के नाम पर सिर्फ भूसा ही दिया जाता है और न ही मवेशियों को चरने फिरने को मिलता ऐसे में गौवंश भूख से मर रहे है

बकलेहटा और बरजी के बीच मवेशी को बचाने के चलते बाइक सवार गिरकर घायल हो गया घायल को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां पीड़ित का उपचार किया जा रहा है घटना बकलेहटा और बरजी के बीच की है