पन्ना जिला के ककरहटी c n राइस स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव जिसमें स्कूल की प्राचार्य महोदय इंदिरा राजे बुंदेल जी द्वारा कई कार्यक्रम रखे गए और अभिभावक एवं नगर के लोग उपस्थित रहे

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से छात्रा माही ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके स्कूल में कोई सुविधा नही मिलती है। पढ़ाई अच्छी नही होती है और न ही खाना मिलता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बटियागढ़ ब्लाक के शासकीय स्कूल भैंसा तिगड्डा के परिसर में म्रत मवेशियों के पड़े होने से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल शिक्षक केशव प्रसाद ने बताया है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नही होने से मवेशी यंहा आते और पड़े रहते आये दिन मवेशी यंहा म्रत होते हैं, स्कूल परिसर पूर्ण रूप से असुरक्षित है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कलेक्टर श्री प्रसाद के आव्हान पर कर्मयोगी शिक्षकों से शाला विकास की गाथायें मिलना शुरू, स्कूलों को संवारने में दिये गए योगदान की विस्तृत गाथा से करा रहे अवगत कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा स्कूलों को संवारने मे विशिष्ट योगदान देने वाले जिले के कर्मयोगी शिक्षकों से किये गए आव्हान का असर दिखना शुरू हो गया है। कर्मयोगी शिक्षकों द्वारा बचपन संवारने, भविष्य गढ़ने हेतु शाला विकास की वृतांत गाथा से जिला प्रशासन को अवगत कराने की प्रविष्टियां प्राप्त होने लगी है। जिला प्रशासन को भेजे गए प्रस्ताव पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव के माध्यमिक शिक्षक अखिलेश कुमार दहायत द्वारा जिला प्रशासन को भेजे गए सचित्र विकास गाथा का विडियो भी जमा किया है। इस स्कूल मे 1 नवंबर 2021 से ही लायब्रेरी संचालित हो रही है। इसके लिए उन्हे प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षक श्री दहायत ने पुस्तकालय की बेहतर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 6 वर्षों से दिखाइ गई प्रतिबद्धता का उल्लेख किया है। इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक श्री दहायत द्वारा सामूहिक पठन कार्य, शिक्षात्मक साधना एवं उपलब्धियों का विवरण दिया है।

पुराना पन्ना में बच्चों से सफाई करवाते है स्कूल के शिक्षक और ये बात हमको बच्चो ने बताई है बच्चो का समय बर्बाद न हो और बो स्कूल के पढ़ाई की इक्षा से जाए और पढ़ाई करे ।

Transcript Unavailable.