Transcript Unavailable.

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध कराने के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। 22 जिलों में गणवेश वितरण की कार्यवाही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा की जा रही है। स्वसहायता समूहों को 15 मार्च तक निःशुल्क गणवेश उपलब्ध कराये जाने के निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिये गये हैं, जबकि 30 जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गणवेश की राशि विद्यार्थियों के खातों में जमा कराई जायेगी। विद्यार्थियों के बैंक खाते में गणवेश की राशि 600 रूपये प्रतिदर से प्रदाय की जायेगी। सीएम राईज स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को गणवेश विद्यालय द्वारा प्रदाय किये जायेंगे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पन्ना जिला में मेडिकल कॉलेज बहुत ही जरूरी है.

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी की गई है। 23 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। पोर्टल पर त्रुटि सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक 24 फरवरी से 5 मार्च तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केन्द्रों में सत्यापन करा सकेंगे। आरटीई के तहत 7 मार्च, 2024 को पारदर्शी रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी आयोजित करते हुए आवेदकों को स्कूल आवंटित किया जायेगा। आवेदकों को एसएमएस से भी सूचित किया जायेगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 11 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्रायवेट स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जायेगी। प्रथम चरण की प्रक्रिया समाप्त होते ही द्वितीय चरण में प्रवेश के लिये प्रक्रिया शुरू की जायेगी। पोर्टल पर 21 मार्च, 2024 को रिक्त सीटों को प्रदर्शित किया जायेगा। द्वितीय चरण में 22 से 26 मार्च तक स्कूलों की च्वाइस अपडेट की जा सकेगी। द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी 28 मार्च को होगी और स्कूलों का आवंटन किया जायेगा। द्वितीय चरण में लॉटरी से चयनित आवेदक 30 मार्च से 5 अप्रैल, 2024 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

पन्ना जिले में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी के मामले थमने का नाम नही ले रहे है यही कारण है कि आये दिन पन्ना जिले में लोकायुक्त की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाहियां भी की जा रही है ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहां शिक्षक से रिश्वत लेते शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाँथ गिरफ्तार किया जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत का उच्चपद पर प्रभार हुआ था हाई स्कूल मेरासन में जिसके बाद एक माह डियूटी करने के बाद पुनः उन्हें पहले वाले विद्यालय घाट सिमरिया भेज दिया गया जहां प्राचार्य के द्वारा उन्हें दुबारा ज्वाइन नही करने दिया और कहा कि जहां आपका उच्च पद पर प्रभार हुआ वही ज्वाइन करे और ज्वाइन कराने की एवज में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू महेंद्र साहू के द्वारा उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई जिसकी शिकायत शिक्षक के द्वारा लोकायुक्त सागर में की गई और आज 20000 की रिश्वत लेते हुए बाबू महेश साहू को लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया उक्त पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा का भी नाम सामने आ रहा है हालांकि शिक्षा विभाग में यह कोई पहले कार्यवाही नहीं है इससे पूर्व भी कई बार शिक्षा विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों को लोकायुक्त की टीम के द्वारा दबोचा गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.