यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार ने सभी जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार के दौरान नशे की हालत में वहान नहीं चलाने बाइक पर 2 से अधिक व्यक्ति बैठकर नहीं चलने, 2 पहिया वाहन में हेलमेट और 4 पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना से निश्चित करने की अपील की गई है। इसके साथ ही शराब के नशे में बाइक चलाते पाए जाने पर 3 बाइक जप्त की गई हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिला दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के आदेश अनुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री रवींद्र खरे के निर्देशन में पथरिया फाटक नया बाजार नंबर 4 में स्थित विभिन्न स्थानों की तलाशी लेने पर कुल 60 पाव देशी मदिरा जप्त की गई. मौका विधिवत कार्रवाई कर 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के अधीन कायम किए गए. मदिरा को विधिवत जप्त किया गया. कार्यवाही के. पी.गांधी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा की गई.कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश गौंड आबकारी आरक्षक हरि सिंह घुरैया,छोटेलाल चौरसिया,भूपति सिंह,अरविंद कुमार, तपिश हल्वी, महिला आबकारी आरक्षक गीतांजलि गुप्ता, मेघा अहिरवार सहयोगी रहे।

Transcript Unavailable.

बटियागढ़ बंडा मार्ग पर भगवती मानव संगठन ने पकड़ी 2 पेटी अवैध लाल मशाला शराब,पुलिस को सौपा प्रकरण भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बटियागढ़ बंडा मार्ग पर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़कर पुलिस के हवाले की है, संगठन सदस्यों ने 2 पेटी लाल मशाला देशी शराब पकड़ी है, बताया जा रहा बटियागढ़ शराब दुकान से बाइक सवार दो लोग अवैध शराब गढोला की तरफ ले जा रहे थे, संगठन सदस्यों को देख कर शराब तस्कर शराब छोड़कर भाग गए,उसके बाद संगठन सदस्य शराब की पेटियां लेकर पुलिस थाना पँहुचे,बटियागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवैध शराब पर पटेरा पुलिस और आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही.. देवरी गांव में एक घर से बरामद हुई 31 पेटी अवैध देशी शराब पटेरा थाना पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पटेरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में एक घर से 31 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों की सूचना पर हटा sdop नितेश पटेल के निर्देश पर पटेरा थाना प्रभारी बी एस हजारी ने मौके पर पंहुचकर एक घर से शराब की 31 पेटियां जब्त की,आरोपी उददु दाहिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फतेहपुर चौकी के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी फतेहपुर चौकी क्षेत्र के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी है, संगठन सदस्य भिलौनी से दुर्गा चालीसा कर लौट रहे थे,रास्ते मे बाइक सवार दो युवक बाइक से शराब का परिवहन करते पाए गए,जिनमे से एक आरोपी मौके से फरार हो गया वंही दूसरा आरोपी हरिराम साहू को शराब सहित पकड़कर फतेहपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किशनगढ थाना पुलिस ने नगदा के पास चपनेर के जंगल मे खेत मे अफीम की फसल पर बड़ी कार्यवाही की है। यंहा फसल के साथ साथ करीब 27 हजार वर्ग फ़ीट एरिया में लाखो पौधे अफीम के लगे पुलिस ने बरामद किए, किशनगढ सहित विजावर,पिपट और सटई चार थानों की पुलिस खेत मे अफीम कटवाकर कब्जे की कार्यवाही कर रही,25 बोरे से अधिक बोरे जब्त कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो रुपये कीमत अफीम की बताई जा रही,बुंदेलखंड अंचल में यह बड़ी कार्यवाही है।

अवैध शराब पर बटियागढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही,पिपरोधा में 27 पाव देशी शराब पकड़ी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखते हुए बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोश्वामी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिपरोधा गांव में एक आरोपी ओमकार प्रसाद से 27 पाव देशी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जब्त शराब की कीमत 2700/ बताई जा रही पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से लौट रहे कार्यकताओं ने पकड़वाई पुलिस को सूचना देकर अबैध शराब भरतपुर और मोहास के बीच में सफेद कलर की महेंद्रा की फोर व्हीलर जिसका नंबर MP605921CA की गाड़ी अवैध शराब का परिवहन कर रही थी जिसको भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने पुलिस थाना रीठी को सूचना देकर जप्त कराई फोर व्हीलर के अंदर 6 पेटी सफेद प्लेन एवं आठ पेटी लाल मसाला साथ में मेकडाबर के 6 पाव रम के 6 पाव इंपीरियल ब्लू के 8 पाव टोटल 720 पाव अबैध शराब तीन आरोपियों के साथ पुलिस द्वारा जप्त कराई गई

कटनी शराब पीकर महिला मोहल्ले के लोगो से जातिवाद को लेकर महिलाओ बच्चों के साथ कर रही गाली गलोच 181 व 100 डाइल के मध्यम से पुलिस को दी जानकारी , मोहल्ले की सभी महिलाओ ने कुठला थाने मे दी जानकारी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।