जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

पन्ना में होली के त्योहार ने उत्साह और रंगों की बरसात के साथ सभी को आपसी भाईचारा का एहसास दिलाया। नगर में सभी जगहों पर होली की धूमधाम से मनाई गई, जहां युवाओं और बच्चों ने रंगों के साथ नाच-गाने का आनंद लिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार ने सभी जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार के दौरान नशे की हालत में वहान नहीं चलाने बाइक पर 2 से अधिक व्यक्ति बैठकर नहीं चलने, 2 पहिया वाहन में हेलमेट और 4 पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना से निश्चित करने की अपील की गई है। इसके साथ ही शराब के नशे में बाइक चलाते पाए जाने पर 3 बाइक जप्त की गई हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

पन्ना पुलिस और विशेष शस्त्र बल द्वारा आदर्श आचार संहिता और होली को लेकर पन्ना शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रंगों का त्योहार नजदीक आ रहा है जिसे देखते हुए दुकान को होली के रंगों से और पिचकारी से सजाया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

होली पर्व को लेकर रीठी थाने मैं शांति समिति की बैठक संपन्न हुई आगामी होली का त्यौहार व आदर्श आचार संहिता को लेकर कटनी जिले की रीठी थाने परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजन जिला उपपुलिस अधीक्षक उमराव सिंह, अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ब क्षेत्र के सरपंच तथा गणमान्य नागरिको की मौजूदगी मैं रखी गई

आज देश भर में चांद दिखने से रमजान माह शुरू हो गया जिसमें कल से मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखेंगे.

नवागत थाना प्रभारी बखत सिंह ने नगर की व्यवस्था को लेकर लोगो से ली सलाह आगामी त्योहार रमजान व होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज अजयगढ थाना परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता की अध्यक्षता व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार,थाना प्रभारी बखत सिंह ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र सिंह व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में नगर की सुरक्षा व्यवस्था ,नसेडियो व सट्टा चलाने बालो पर कार्यवाही करने सहित नगर की आवागमन में लगने बाले जामो व सड़क दुर्घटनाओ को लेकर स्थान सुनिश्चिय करते हुए अतिक्रमण हटाने चर्चा की गई नगर में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु प्रतिदिन गस्त की जाएगी और स्वयं थाना प्रभारी भी रोजाना नगर का भ्रमण करेंगे रमजान शरीफ व होली में नगर की साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था,लाइट व अन्य व्यवस्थाओ को लेकर शांति समिति के सदस्यों व अधिकारियों की चर्चा की गई।

शिवरात्रि के उपलक्ष में शिवालयों में लगी है श्रद्धालुओ भीड़ रूपनाथ धाम में हो रहा है भोले का अभिषेक शाम को निकाली भोले की बारात श्रद्धालु बड़े बराती बैंड गाजे बाजे के साथ निकली बारात बाराती जमकर नाचे महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे देश में शिवालयों को सुसज्जित किया गया है कटनी मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बोहरीबंद् धाम स्थित प्राचीन मंदिर में आज सुबह से श्रद्धालुओ की भीड़ जल चढ़ाने और दर्शन करने के लिए लगी रही सुबह से ही भगवान भोले के मंदिर रुपनाथ में करीब 50 हजार से जायदा लोगो की भीड़ मौजूद थी