कटनी शराब पीकर महिला मोहल्ले के लोगो से जातिवाद को लेकर महिलाओ बच्चों के साथ कर रही गाली गलोच 181 व 100 डाइल के मध्यम से पुलिस को दी जानकारी , मोहल्ले की सभी महिलाओ ने कुठला थाने मे दी जानकारी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बटियागढ़ बंडा मार्ग पर भगवती मानव संगठन ने पकड़ी 2 पेटी अवैध लाल मशाला शराब,पुलिस को सौपा प्रकरण भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बटियागढ़ बंडा मार्ग पर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़कर पुलिस के हवाले की है, संगठन सदस्यों ने 2 पेटी लाल मशाला देशी शराब पकड़ी है, बताया जा रहा बटियागढ़ शराब दुकान से बाइक सवार दो लोग अवैध शराब गढोला की तरफ ले जा रहे थे, संगठन सदस्यों को देख कर शराब तस्कर शराब छोड़कर भाग गए,उसके बाद संगठन सदस्य शराब की पेटियां लेकर पुलिस थाना पँहुचे,बटियागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Transcript Unavailable.

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

लोधी क्रांति सेना बैठक शिक्षा पर जोर नशा मुक्त कुरीतियों से दूर संबंधित हुई चर्चाएं ढीमरखेड़ा मैं रानी अवंती बाई लोधी जी की छाया चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण करके प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन सिंह लोधी जी के आदेश अनुसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया स्वामी ब्रह्मानंद जी के पद चिन्हों पर चलकर लोधी क्रांति सेना संगठन आगे बढ़ रहा है कटनी जिले के तहसील ढीमरखेड़ा मैं लोधी क्रांति सेना संगठन द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में उपस्थित प्रदेश सहसचिव उमाशंकर लोधी बहोरीबंद की उपस्थिति में प्रहलाद सिंह लोधी ढीमरखेड़ा ने मीटिंग की अध्यक्षता की मीटिंग में उपस्थित उमाशंकर लोधी समाज को शिक्षा के संबंध में जागरूक किया एवं समाज को नशा मुक्त करने के संबंध में भी चर्चाएं की एवं आपसी भेदभाव समाज के बीच ना रहे एवं समाज संगठित रहे

कॉम्बिंग गश्त एवं रोड पेट्रोलिंग के दौरान कुठला पुलिस ने पकड़ा गांजा कटनी।। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम गठित की ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ की गई । जिसमें रात्रि को कॉम्बिंग गश्त एवं रोड पेट्रोलिंग के दौरान कुठला पुलिस को लमतरा बायपास ब्रिंज के ऊपर मोटर मोटर साइकिल क्रमांक MP21ZA0148 में दो व्यक्ति एक काले रंग का पिट्टू बैग लिये हुए चाका तरफ आते दिखे जिन्हे पुलिस व्दारा रोका कर वाहन चालक का नाम पता और सामान की तालासी ली गईं। जिसमे भूपत पटेल पिता मुन्नी लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 3 नदी के पास बसाडी एवं आनंद पटेल पिता पूनम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 नदी के पास ग्राम बसाडी थाना बडवारा के पास सें काले रंग के पिटू बैग मे 3 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिसकी बाजार मूल्य 45000 रूपया का होना पाया गया

ठिकाने तक पहुंचने से पहले पुलिस के हथे चढ़ी कार में लोड शराब! अजयगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक लोकेशन पर बोलेरो कार मे अवैध रूप से सप्लाई की जा रही अवैध शराब को ठिकाने तक पहुंचने से पहले घेरा बंदी कर पकड़ लिया, अजयगढ़ थाना पुलिस के प्रभारी टी आई ने पुलिस बल के साथ धर्मपुर क्षेत्र से बोलेरो कार लाई जा रही गोवा शराब की पेटीया सिंहपुर चौराहे में दो आरोपियों सहित जप्त कर ली! अवैध शराब धर्मपुर क्षेत्र से लाई जा रही थी! जिसे अजयगढ थाना पुलिस ने मुकाम तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया! पकड़ी गई शराब की कीमत ₹40000 हजार रुपय बताई जा रही है