बटियागढ़ बंडा मार्ग पर भगवती मानव संगठन ने पकड़ी 2 पेटी अवैध लाल मशाला शराब,पुलिस को सौपा प्रकरण भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बटियागढ़ बंडा मार्ग पर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़कर पुलिस के हवाले की है, संगठन सदस्यों ने 2 पेटी लाल मशाला देशी शराब पकड़ी है, बताया जा रहा बटियागढ़ शराब दुकान से बाइक सवार दो लोग अवैध शराब गढोला की तरफ ले जा रहे थे, संगठन सदस्यों को देख कर शराब तस्कर शराब छोड़कर भाग गए,उसके बाद संगठन सदस्य शराब की पेटियां लेकर पुलिस थाना पँहुचे,बटियागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।