अजयगढ़ में लगे मेले में हादसों एवं विवादों का सिलसिला लगातार जारी है 15 जनवरी 2024 शाम बांदा रोड शांति नगर में तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर

पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने संसद को सौंपा ज्ञापन खाली बर्तनों के साथ आंदोलन की चेतावनी झीलों की नगरी पन्ना में सर्दियों के मौसम में ही पेयजल संकट गहराने लगा है कुछ वार्डों के लोग तो बूंद बूंद पानी को मोहताज हैं। इस आधुनिक युग में भी पन्ना नगर पेयजल के लिए पूरी तरह से प्राचीन तालाबों पर निर्भर है। दर्जन भर से अधिक विशालकाय प्राचीन तालाब होने के बावजूद रखरखाव के अभाव में अधिकांश तालाबों का अस्तित्व खतरे में है। पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 27 में अग्रसेन कॉलेज के पीछे टगरा बस्ती जो नगर के सबसे बड़े तालाब लोकपाल सागर के किनारे बसी है। यहां के लोग बूंद- बूंद पानी को तरस रहे हैं, पूरी बस्ती में केवल एक हैंडपंप है जिसमें इतना धीमा पानी आता है कि 1 घंटे में एक बाल्टी भरना मुश्किल है। लोग कोसों दूर से पानी लाने को मजबूर हैं कई बार सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत की गई पर कोई निराकरण नहीं हुआ, परेशान लोगों ने आज सांसद विष्णु दत्त शर्मा को ज्ञापन सौंप कर मामले के निराकरण की मांग की है। शीघ्र निराकरण नहीं होने पर खाली बर्तन लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 27 के रहवासी विक्रम सिंह और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद सिंह यादव ने क्या कहा आप भी सुनें।

पन्ना जिले में बेरोजगारी की समस्या इस कदर विकराल रूप धारण कर चुकी है कि जिले के बेरोजगार बीवी और बच्चों के साथ दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में भटक रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ मानव तस्कर भी सक्रिय हो चुके हैं ऐसा ही मामला अमानगंज तहसील अंतर्गत रामपुर का सामने आया है यहां के गरीब बेरोजगार लोगों को जबलपुर में सड़क निर्माण कार्य के नाम पर गुलाब हक्के नाम का व्यक्ति ट्रक में लगभग 65 लोगों को पशुओं की तरह भरकर कर्नाटक ले गया जहां गन्ने के खेत में काम पर लगा दिया गया दिन-रात काम करवाने के बाद भी केवल एक टाइम का खाना देते रहे बीमार होने पर इलाज करवाने की‌ भी छुट्टी नहीं देते थे विरोध करने पर यातना भी देते रहे। परेशान होकर बंधक मजदूरों के द्वारा अपने गांव के लोगों से संपर्क किया गया। जानकारी मिलने पर जन साहस संस्था के सदस्यों ने मामले को गंभीरता से लेकर अमानगंज थाना में एफआईआर दर्ज करवाई और उसके बाद कर्नाटक पहुंचे जहां स्थानीय प्रशासन की मदद से मजदूरों को मुक्त करवाया गया। 11 जनवरी 2024 को जन साहस संस्था के सदस्यों के द्वारा पीड़ित मजदूरों के साथ कलेक्टर को आवेदन सौंप कर मजदूरों के पुनर्वास की मांग उठाई गई है। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा आदि में मजदूरों को बंधक बनवाकर काम करवाया जाता रहा इस प्रकार के मामले लगातार सामने आने के बावजूद जिले में रोजगार के कोई साधन नहीं होने एवं मनरेगा के अधिकांश काम मजदूरों के बजाय मशीनों से करवाने की वजह से जिले से पलायन जारी है।

Transcript Unavailable.

जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे कई लोगों की समय मौतें भी हो रही हैं इसके बाद भी दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है बीती रात अजयगढ़ से सतना जा रहा रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक पलटने से ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में ही फंस गए जिन्हें युवकों द्वारा सुरक्षित बाहर निकल गया इस संबंध में बताया जाता है कि अजयगढ़ रेत खदान से रेत लोड करके ट्रक सतना जा रहा था जैसे ही ट्रक पन्ना बाईपास पर पहुंच अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे जा पलटा वही मौके पर मौजूद शहर के जागरूक युवक चाणक्य रैकवार व सूरज यादव ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को ट्रक से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है राहगीरों की माने तो ट्रक की गति बहुत तेज थी जिस कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे जा पलटा

02 ग्राम सथानिया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चोरी गया ट्रैक्टर कीमती 7 लाख रुपए एवं दो मोबाइल भी किया जप्त। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी पन्ना के द्वारा सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम सथानिया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों के गिरफ्तार होने के मामले का खुलासा किया है उन्होंने बताया कि उक्त घटना में चोरी गया स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर कीमती 7 लाख रुपए एवं आरोपियों के द्वारा उपयोग किए गए दो मोबाइल भी जप्त किए हैं उन्होंने बताया कि विगत दिनांक 20 दिसंबर 2023 को फरियादी जय नारायण द्विवेदी निवासी सथानिया द्वारा सलेहा थाना में रिपोर्ट की गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर के सामने खड़े स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर को चोरी कर ले गया है जिस पर सलेहा थाना में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपियों की पतारसी हेतु साइबर सेल और सीसीटीवी की मदद से एक संदेही को कटनी से गिरफ्तार किया जिसे अपना नाम यीशु दास बताया पुलिस टीम द्वारा जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथी सिराज और भरत रजक के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया है वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सपा ने और क्या कहा आप भी सुने।

*पन्ना पुलिस ने 48 घन्टों के अन्दर किया अन्धे हत्याकाण्ड का खुलासा, लडकी की पर्सनल फोटोज वायरल करने की धमकी पर उतारा था मौत के घाट* *हम आपको बता दे कि बीते 8 जनवरी को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमेही नाला स्टाप डैम में उतराती हुई लाश की मौत पर से पन्ना पुलिस ने पर्दा उठा दिया गया है, मृतक की हत्या सिर को पत्थर से कुचलकर की गई थी, और वजह थी लड़की की पर्सनल फोटोज वायरल करने की धमकिया !, पूरे मामले का खुलासा आज पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री सांई कृष्ण एस थोटा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर किया, पन्ना पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन और शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने पुरे घटनाक्रम का 48 घंटो के अंदर खुलासा कर मृतक की प्रेमिका के आरोपी जीजा सहित एक विधि विरूद्ध बालक को हिरासत में ले लिया है और न्यायालय में पेश किया जा रहा है

चोरों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े पार कर दी इलेक्ट्रिक साइकिल स्वस्तिक मोबाइल अजयगढ़ चौक की घटना सीसीटीवी मैं क़ैद हुआ चोर पन्ना मैं चोरों के हौसले बुलंद है और दिन दहाड़े ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है घटना बीते दिनो अजयगढ़ चौराहे की की है स्वस्तिक मोबाइल दुकान के संचालक अंशुल जैन ने ऑनलाइन फ़िटनेस के लिये तीस हज़ार क़ीमत की इलेक्ट्रिक साइकिल ऑनलाइन ख़रीदी जिसे वह सुबह सुबह चलाकर अपने प्रतिष्ठान के सामने रख दिया करते थे जब दुकान मैं ग्रहक थे उसी समय घात लगाये बैठे चोर ने साइकिल पार दी जिसका दुकान मैं लगा सीसीटीवी व्हिडिओ भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस मैं शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक चोर और साइकिल का कोई पता नहीं चला साइकिल के मलिक ने जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी बात कही है दर्शक भी खबर को ज़्यादा से ज़्यादा सेयर करें जिससे चोर पकड़े जाये

एंकर सरकार भले ही मासूम बच्चों को शत-प्रतिशत स्कूल भेजने और उनकी निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर रही हो .....पर चांद में दौड़ लगा रहे भारत में आज भी ऐसे मासूम बच्चे हैं पढ़ना तो दूर अपने जीवन से खिलवाड़ कर दो वक्त की रोटी के लिए करतब दिखा रहे हैं एक रस्सी में करतब दिखाती छोटी सी बच्ची और गाना बजता देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन अब उसका यही जीवन बन गया है क्योंकि पैसे कमाना है ऐसा नहीं कि शहर से हर गांव गांव जाकर करतब दिखाते इन बच्चों की खबर सरकार को ना हो पर इन्हें ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है और चंद रुपयों के लिए मासूमों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है Vo - आप देख रहे यह चित्र पन्ना शहर के गाँधी चौक का है जहां एक लड़की रस्सी पर नाचती हुई करतब दिखाती है हाथ में एक लंबा सा डंडा और वह रस्सी पर पैदल चलती है राहगीर देख कर रुकते हैं और खुश होकर कुछ पैसे दे देते बच्ची कहती है कि छत्तीसगढ़ से आई हूं न गिरने का डर है क्योंकि पैसे कमाना है बाइट - बच्ची Vo- बच्ची के भविष्य से खिलवाड़ से बेखबर बच्ची के पिता और मां कहती है क्या करें सरकार केवल चावल देती है लेकिन पेट की खातिर ऐसा करना मजबूरी है हर रोज कुछ रुपए कमा लेते हैं जिससे गुजारा चलता है बाइट - मां और पिता Vo- ऐसा करना परिवार की मजबूरियां है या नुमाइश कर पैसा कमाने का धंधा यह तो परिवार ही जाने पर जिस तरीके से मासूम बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है और लोग इसका तमाशा सरे आम देखते हैं इस पर सरकार और प्रशासन को अवश्य रोक लगानी चाहिए और इन बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए

05 नगर के बड़ा बाजार में अज्ञात कारणों के चलते दो पक्षो में हुआ जमकर विवाद। देखते ही देखते चलने लगे लाठी, डंडे और तलवार वीडियो हुआ वायरल। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सबसे व्यस्ततम क्षेत्र बड़ा बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो पक्षो में जमकर विवाद हो गया देखते ही देखते ही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो ही पक्षो में जमकर लाठी, डंडे और तलवार चलने लगी काफी देर बाद आस-पास के लोगो ने मामले को शांत करवाया जिसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बड़ा बाजार में आजा कर्म के चलते विवाह शुरू हुआ देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी डालने चलने लगे तभी एक युवक के द्वारा तलवार निकाली गई लेकिन कुछ समझदार लोगों के द्वारा तलवार छीन गई किसी एक बड़ी घटना होने से बच गई काफी देर तक चल एक झगड़े के बाद भी पुलिस मौत के ऊपर नहीं पहुंची जिससे काफी देर तक बाजार में ढेर सारी रही और सड़क के दोनों और जाम लग रहा