ए आई एम आई एम के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान मौजूद रहे जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के दाता नगर निवासी ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल के द्वारा आज हरदिया मोड़ के पास पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि है ना साहब के हम लोग साथ है यदि वह चुनाव लड़ती हैं तो ए आई एम आई एम उनका साथ दें कि सांसदों ने कहा कि पार्टी की मजबूती पर बल दिया जा रहा है तथा पार्टी आगामी चुनाव में सिवान में वह पूरे बिहार में चुनाव लड़ेगी

नई शिक्षा नीति का छात्रों ने किया विरोध जलाए नई शिक्षा नीति के प्रति हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के युवा छात्रों ने आज डीएवी कॉलेज गेट के सामने नई शिक्षा नीति का विरोध किया साथ ही साथ पति जलाए वेदों की नई शिक्षा नीति का विरोध कर युवकों ने बताया कि छात्र-छात्राओं के ऊपर एक कन्या तरह का शिक्षा नीति लादा जा रहा है जो बिल्कुल गलत है बल्कि पूरा नहीं शिक्षा नीति के तहत कार्य होना चाहिए इस मौके पर छात्र नेता अमर सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे नीति को वापस लेकर पुनः पुराने त्रिपाल करनी चाहिए

एथलेटिक खेलों के लिए हुसैनगंज के युवा खिलाड़ी पहुंचे पटना हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के 4 युवा खिलाड़ी प्लास्टिक खेलों में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे वे दो कि दरजी खेलों में सफल होने के बाद छात्र छात्राओं युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिसके उपरांत मार्च पास्ट में पटना में उन्होंने हिस्सा लिया साथ ही साथ प्रखंड क्षेत्र जिले का नाम रोशन करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे इस को लेकर क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी

भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित हुसैनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के चांप स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई वह इस बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की भी पाल रही हो शंकर के कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें अखिलेश यादव विजय चौधरी सुजीत शर्मा मनोज सिंह समेत कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे

प्रखंड कार्यालय पर दिव्यांगता जांच शिविर का हुआ आयोजन,उपलब्ध कराया गया निःशुल्क उपकरण हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय पर आज दिव्यांगता जांच शिविर व निशुल्क उपकरणों के वितरण का आयोजन किया गया इस शिविर के माध्यम से दिव्यांग जनों के बीच उपकरणों का वितरण किया गया वही इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे प्रखंड प्रमुख आशिया खातून सीओ सुनील कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया प्रखंड के विभिन्न गांवो से पहुंचे हुए दिव्यांग जनों ने अपना सर्टिफिकेट दिखाया और जांच कराया जांच के उपरांत दिव्यांग जनों को उपकरण प्रदान किया गया, विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे और इस शिविर में भाग लिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी भी इस मौके पर मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से यह कार्यक्रम चला और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाया गया वही प्रखंड प्रमुख आशिया खातून ने कहा कि दिव्यांगों को भी उनका हक मिलना चाहिए और सभी जगह पर उनकी सहायता के लिए लोगों को भी तत्पर रहना चाहिए।

आपदा मित्र की ट्रेनिंग के लिए हुसैनगंज के युवा हुए रवाना हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के युवा आपदा मित्र की ट्रेनिंग के लिए पटना में रवाना हुए विद्रोह की 12 दिनों तक आपदा मित्र की ट्रेनिंग पटना में दी जाएगी साथ ही साथ आपदा से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएगी वही भूकंप बाढ़ व अन्य आपदाओं में कैसे लोगों को मदद पहुंचा है उनकी सहायता करें इसको लेकर जानकारी दी जाएगी

ड्रेस शुल्क के नाम पर सरकारी स्कूल में नही थम रही मनमानी ड्रेस शुल्क के बिना एडमिशन नही ले रहे स्कूल प्रबंधन, अभिभावक परेशान हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हुसैनगंज चट्टी पर स्थित उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट में एडमिशन के नाम पर छात्रों से एडमिशन शुल्क के साथ साथ ड्रेस शुल्क के रूप में 700 रुपए भी वसूला जा रहा है। इस से अभिभावक व छात्र परेशान हैं किंतु शिक्षा विभाग की अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्कूल प्रबंधन इसे अनिवार्य नहीं मानता किंतु एडमिशन लेने जा रहे छात्रों को काउंटर पर बैठे बाबू बिना ड्रेस शुल्क के एडमिशन लेने से इंकार कर दे रहे हैं। जिस से इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वाले छात्रों को मजबूरी में कर्ज लेकर जैसे तैसे एडमिशन शुल्क के साथ साथ ड्रेस शुल्क का इंतजाम करना पड़ रहा है। एक तरह शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है तो दूसरी तरफ इस तरह की समस्याओं पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। स्कूल प्रशासन की तरफ से छात्रों को बाहार से ड्रेस खरीदने अथवा बनवाने की रियायत नहीं दी जा रही है। ड्रेस शुल्क के रूप में स्कूल प्रबंधन की तरफ से लिए जाने वाले 700 रुपए का शुल्क को प्रबंधन मामूली रकम बता रहे हैं लेकिन ये रकम ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों की जेब पर भारी पड़ रहा है। अगर सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों के जैसा तरह तरह के शुल्क लगाकर अभिभावकों पर बोझ बनाया जाता रहा तो फिर गरीब छात्रों के लिए शिक्षा हासिल करना असंभव हो जायेगा।

31 मई को हर साल विश्व नो टोबैको डे मनाया जाता है। यह विश्व में इस बात की जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है की टोबैको या तम्बाकू से हमारे स्वास्थ्य को कितना खतरा है।इसी उपलक्ष्य में सिवान के डीएवी पीजी कॉलेज में तंबाकू निषेध का शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया, एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अपर्णा पाठक एवम डॉक्टर धनंजय यादव ने यह शपथ ग्रहण कॉलेज परिसर में आयोजित कराया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक, संजीवनी, मोहिता, जुली, कहकशां, राहुल, शाज़िया इत्यादि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कॉलेज में तंबाकू निषेध से संबंधित जागरूकता फैलाई।

16वे राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशीप 2023 के लिए हुई सीवान जिला ग्रेपलिंग संघ की 8 सदस्यीय टीम । सीवान । मध्यप्रदेश के देवांश में आयोजित हो रहे 16वाँ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैम्पियशिप जो से लेकर 4/6/2023 तक चलेगा जिसमे भारत देश के कुल 22 राज्य के ग्रेपलिंग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । बिहार ग्रेपलिंग संघ से 42 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमे बिहार टीम के तरफ से सीवान ग्रेपलिंग संघ के कुल 6 खिलाड़ी - कविता कुमारी, (हसनपुरा), मीनी कुमारी (रघुनाथपुर ) मुस्कान खातुन (बड़हरिया), सुमंजन कुमारी (कटेया), सिमरन राय, (जिरादेई) तथा बालक वर्ग में - रूपेश कुमार (जिरादेई) भाग लेने रवाना हुए। वही उनके साथ राष्ट्रीय रेफरी- मनीष तिवारी (प्रियेश) व कोच - रोहित कुमार भी मध्यप्रदेश के देवास रवाना हुए। इस अवसर पर सिवान रेलवे स्टेशन पर सिवान जिला ग्रेपलिंग संघ के संरक्षक डा० राजा प्रसाद, अनुराधा गुप्ता, अरविंद पाठक, देवेन्द्र गुप्ता, भारत विकास परिषद के महासचिव-ज्ञान प्रकाश जी, राजेश जी, वरिष्ठ पत्रकार मोनिका शेखर आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी।

विगत एक वर्ष से आंधी में उड़ चुका है किचेन शेड का एस्बेस्टस शीट, खुले में बनता है एमडीएम। हुसैनगंज(सिवान) प्रखण्ड क्षेत्र के रसूलपुर पँचायत अंतर्गत बिन्दवल रसूलपुर स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के किचेन शेड का एस्बेस्टस शीट विगत जून 2022 में आई तेज आंधी के कारण अगले हिस्से का तीन शीट गायब हो चुका है।तथा पिछले हिस्से का एक शीट में छेद हो गया है। पिछले एक वर्ष से इसी टूटे हुए शेड में रसोइया खाना बनाती है। एक रसोइया ने बताया कि बरसात में खाना बनाने में काफी परेशानी होती है। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा होने पर एमडीएम नहीं बन पाता है। प्रधानाध्यापक गौरी शंकर साह ने बताया कि बरसात में एमडीएम बरामदे में बनता है। इसकी जानकारी बीईओ को दे दी गई है। बीईओ अनिता कुमारी ने बताया कि मेरे द्वारा भी वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। मुखिया प्रतिनिधि श्री राम सिंह ने बताया कि विद्यालय का चापाकल वर्षों तक खराब था। विद्यालय प्रबंधन की इसकी थोड़ी सी चिंता नहीं हो रही थी। छात्र दूसरे के निजी चापाकलों पर जाकर पानी पीते थे। जिसे ग्रामीणों ने अपनी सहयोग चापाकल गड़वाया है।