Transcript Unavailable.

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के तत्वाधान में संपन्न हुए अखिल भारतीय रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में गाजीपुर व पूर्णिया टीमों के बीच खेला गया ,जिसमें पूर्णिया की टीम ने गाजीपुर को 1- 0 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की.

परमहंस बाबा क्रिकेट क्लब का फाइनल आयोजन परसागढ़ उच्च विद्यालय के मैदान में संम्पन हुआ.क्रिकेट फाइनल मैच मराजगंज व रसूलपुर के बीच खेला गया,जिसमे रसूलपुर ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए महराजगंज की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।संवाददाता। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी खोलकर पढ़ सकते हैं। दिघवारा रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में संपन्न हुआ.मैच एक्वा फुटबॉल क्लब धनबाद व मोहम्मदपुर फुटबॉल क्लब गाजीपुर के बीच खेला गया, जिसमें गाजीपुर की टीम ने धनबाद को 3- 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां रविवार को गाजीपुर की टक्कर पूर्णिया की टीम से होगी.इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन जिला जनसुराज के जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता,सभापति अशोक सिंह,ललित तिवारी, नगनारायण सिंह कुशवाहा,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र राय,पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान,वार्ड पार्षद मुनेश्वर चौधरी,अजय राय,विजय चौरसिया व हरेंद्र पासवान सरीखे अतिथियों ने एक साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.इस दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल के लिए खूब संघर्ष किया.मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी.खेल के दूसरे हाफ में मैच पर गाजीपुर का पूरी तरह से दबदबा रहा और गाजीपुर के कप्तान गोगबा के दूसरे हाफ के 16 वें और 26 वें मिनट में अपनी टीम के लिए दो गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 2- 0 कर दिया.इसी बीच गाजीपुर के पापुआ ने एक गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 3- 0 कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.मैच में बेस्ट 22 का पुरस्कार धनबाद के रोहन कश्यप को दिया गया.मैच के दौरान जनसुराज के जिला सभापति अशोक सिंह,रंगकर्मी महेश स्वर्णकार,पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,टुनटुन सिंह,मनिंद्र सिंह,अमन सिंह,सोहन सिंह,रमेश वैश्य,जीतू सिंह,अमिता सहनी,शैलेंद्र सिंह,प्रो.शशि सिंह,मुन्ना ठाकुर,प्रो.आलोक सिंह,प्रो.उमेश सिंह,बिजली सिंह,तनुज सौरभ आदि मौजूद थे.टूर्नामेंट के दूसरे मैच में प्रो.सुनील सिंह,प्रो. डॉ.सुरजीत कुमार सिंह सोनू,प्रो. कन्हैया सिंह,आलोक दूबे,मनोज सिंह,मंजीत सिंह,रंजन दूबे, व शिवकुमार सिंह सरीखे लोगों ने सराहनीय सहयोग दिया.मैच में निर्णायक की भूमिका कुमार,जफरुल्लाह खान,उमेश कुमार,अमर व अमरजीत कुमार ने निभाया.

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।अखिल भारतीय रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ शुक्रवार को जयगोविंद उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान पर हुआ।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच टाउन फुटबॉल क्लब पूर्णिया तथा नेपाल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।जिसमे पूर्णिया की टीम ने नेपाल की टीम को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।दिघवारा में सारण स्पोर्ट्स कार्निवल का हुआ रंगारंग आगाज दिघवारा नगर।स्थानीय रामजंगल सिंह इंटर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार को सारण स्पोर्ट्स कार्निवल खेल महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन हुआ।खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक सह बिहार वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह,जिला खेल पदाधिकारी डॉ मोहम्मद समीम, जनसुराज के जिला सभापति अशोक सिंह,डॉ पंकज सिंह,डॉ जय प्रकाश,मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह प्राचार्य चंद्रशेखर भारद्वाज,रौशन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।बता दे कि दिघवारा में इस तरह के खेल महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है। जिसमें एक ही समय में कई सारे खेल चलते रहते हैं।इस खेल महोत्सव में सारण जिले के तकरीबन 16 विद्यालयों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।इस स्पोर्ट्स कार्निवल में कबड्डी,खो खो,बॉक्सिंग,किक बॉक्सिंग तथा वुशु खेल का आयोजन हो रहा है।देर शाम तक खेल का आयोजन जारी था। इस आयोजन को सफल बनाने में रोशन सिंह आलोक दुबे सुशांत पीयूष अंशु सिंह विकास सिंह सोनू कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं।वही मुख्य निर्णायक की भूमिका में हिमांशु दुबे राजेश सिंह निशांत एवं शुभम कुमार का योगदान रहा है।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रो शशि भूषण सिंह, प्रो सुनील कुमार सिंह, प्रो कन्हैया सिंह,प्रो सुरजीत कुमार, सोनू, महेश स्वर्णकार,प्रो अखिलेश कुमार, रोशन सिंह, रंजय कुमार,पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान,विनोद कारण तिवारी,आदर्श प्रदुमन इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नमस्कार , मैं शोता सारण जिले के दखवार का अजय कुमार हूँ । आप सुन रहे हैं कि सरन मोबाइल वाणी प्रस्तुत की गई है । शाम की सुर्खियाँ देवर में सरन एक्सपोर्ट नवल का देवर नगर में एक रंगीन शुभारंभ है । सारण स्पोर्ट्स कॉर्नवाल खेल महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन रविवार को स्थानीय रामजंगल स्किंटर महाविद्यालय के खेल परिसर में प्रसिद्ध चिकित्सा बहा वासु संघ के अध्यक्ष डॉ . अनमोल सिंह अनमोल ने किया । जिला खेल अधिकारी डॉ . मोहम्मद समीर जनस्वराज , जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , डॉ . पंकज कुमार सिंह , डॉकर जयप्रकाश मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत संजीत कुमार सिंह , उपाध्यक्ष पप्पु सिंह । प्रचार चंद्रशेखर रोशन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब दखवाड़ा में इस तरह का खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक ही समय में कई खेल चल रहे हैं । सारण जिले के लगभग सोलह विद्यालयों ने खेल महोत्सव में भाग लिया है । खेल कॉर्नवाल कबड्डी , खो - खो , मुक्केबाजी , किक - बॉक्सिंग , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - खो , खो - देर शाम तक खेल चलता रहा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आलोक दुबे , सुब्रत पीयूष , अंशु कुमार , विकास कुमार , सोनू कुमार अहमद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे । हिमांशु दुबे राजस्वी निशांत कुमार और सुभम कुमार ने इस अवसर पर शशि भूषण सिंह प्रो सुनील कुमार सिंह कन्हैया प्रो कन्हैया सिंह सुजीत कुमार सोनी कुमार की भूमिका में योगदान दिया ।

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। युवा खेल महोत्सव का आयोजन आज सारण जिले के अंतर्गत सूतिहार दुर्गा हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के श्रम संसाधन मंत्री माननीय सुरेंद्र राम जी ने किया इस अवसर पर सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से एवं की खिलाड़ियों ने भाग लिया।।। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सनी या डाउनलोड करें।।