31 मई को हर साल विश्व नो टोबैको डे मनाया जाता है। यह विश्व में इस बात की जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है की टोबैको या तम्बाकू से हमारे स्वास्थ्य को कितना खतरा है।इसी उपलक्ष्य में सिवान के डीएवी पीजी कॉलेज में तंबाकू निषेध का शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया, एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अपर्णा पाठक एवम डॉक्टर धनंजय यादव ने यह शपथ ग्रहण कॉलेज परिसर में आयोजित कराया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक, संजीवनी, मोहिता, जुली, कहकशां, राहुल, शाज़िया इत्यादि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कॉलेज में तंबाकू निषेध से संबंधित जागरूकता फैलाई।