विगत एक वर्ष से आंधी में उड़ चुका है किचेन शेड का एस्बेस्टस शीट, खुले में बनता है एमडीएम। हुसैनगंज(सिवान) प्रखण्ड क्षेत्र के रसूलपुर पँचायत अंतर्गत बिन्दवल रसूलपुर स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के किचेन शेड का एस्बेस्टस शीट विगत जून 2022 में आई तेज आंधी के कारण अगले हिस्से का तीन शीट गायब हो चुका है।तथा पिछले हिस्से का एक शीट में छेद हो गया है। पिछले एक वर्ष से इसी टूटे हुए शेड में रसोइया खाना बनाती है। एक रसोइया ने बताया कि बरसात में खाना बनाने में काफी परेशानी होती है। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा होने पर एमडीएम नहीं बन पाता है। प्रधानाध्यापक गौरी शंकर साह ने बताया कि बरसात में एमडीएम बरामदे में बनता है। इसकी जानकारी बीईओ को दे दी गई है। बीईओ अनिता कुमारी ने बताया कि मेरे द्वारा भी वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। मुखिया प्रतिनिधि श्री राम सिंह ने बताया कि विद्यालय का चापाकल वर्षों तक खराब था। विद्यालय प्रबंधन की इसकी थोड़ी सी चिंता नहीं हो रही थी। छात्र दूसरे के निजी चापाकलों पर जाकर पानी पीते थे। जिसे ग्रामीणों ने अपनी सहयोग चापाकल गड़वाया है।