कुलपति ने दिघवारा कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और 70 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुनें ।

खलारी, एसीसी पब्लिक स्कूल खलारी में होली का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। नन्हे- नन्हे बच्चें बच्चियाँ राधा कृष्ण बने और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी और अध्यापिका एक दूसरे को गुलाल लगाए और बधाईयाँ दी । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक (रवि गिरि) ने बताया कि होली मनाने कि परंपरा की शुरूआत पुरातन काल में राजा हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद के जिवित बचने पर उनकी इस बुराई पर जित के उत्सव के रूप में मनाते हैं। साथ ही यह त्योहार राधा कृष्ण के सच्चे प्रेम का प्रतीक है इसलिए हम प्रत्येक वर्ष होली का त्योहार मनाते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका पम्मी, पायल, गुड़िया, रूबी शामिल हैं।

मॉकड्रिल कर दी गयी आग से बचाव की जानकारी सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल, जीविका दीदियों के बीच पहुँच कर मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई। यह जनकारी पहलेजा घाट प्राथमिक विद्यालय ,शाहपुर दियारा एवं जीविका दीदी की समूह में पहुंचकर अग्निशमन विभाग के टीम मनीष कुमार शुक्ला, पिंटू कुमार ,चंदन कुमार ,विनय कुमार ने रसोई गैस में लगी आग से बचाव का मॉक ड्रिल कराकर कैसे आग बुझाई जाती हैं इसकी जनकारी बुधवार को दी । मौजूद शिक्षकगणों,विद्यार्थियों ,जीविका दीदियों के अलावा आम लोगों को इस बात की जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया कि रसोई गैस में आग लग जाने पर किस तरह से बुझाना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विशेष दिलचस्पी देखी गई। अग्निक मनीष कुमार शुक्ला ने रसोई गैस सिलेंडर में न लगे आग को चादर के जरिए बुझा कर दिखाया और आग बुझाने का यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों, जीविका दीदियों के द्वारा भी कराई गई। मनीष कुमार शुक्ला ने बताया कि गर्मी शुरू हो रहा है और गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि आग से बचाव की जानकारी रखें ताकि दुर्घटना होने पर स्वयं एवं परिवार को बचा सके। उन्होंने कहा कि एलपीजी से खाना बनाते समय आग लगने पर भींगे कपड़े बाल्टी या हाथ से भी आग को बुझाया जा सकता है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने निःशुल्क पंपलेट का वितरण किया ।

Transcript Unavailable.

अग्निशमालयक सोनपुर के टीम ने आग से वचाव को लेकर विद्यार्थियों को दी जानकारी सोनपुर । अग्निशमालयक सोनपुर के टीम ने आग लगने से वचाव ,सुरक्षा और किन किन बातों से सावधानी बरतने की जरूरत है जिससे आग न लगे । अगर आग लगती हैं तो किस तरह से सावधानी से कार्य करे जिससे नुकशान न हो। इसी को लेकर विद्यार्थियों को जागरूकता के उद्देश्य से केशव कन्या मध्य विद्यालय सोनपुर में शनिवार को अग्निशमन कर्मी के द्वारा गैस सिलेंडर से रसोई घर में आग लगने के बाद आग को कैसे बुझाया जाता है और किस प्रकार सिलेंडर को सुरक्षित करना है उसे माॅकड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया एवं साथ ही पम्पलेट का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इस जागरूकता अभियान में अग्निशमन विभाग के कर्मी अग्निक धर्मेंद्र कुमार पिंटू कुमार चंदन कुमार सिंपी कुमारी चालक अमित कुमार गृह रक्षक नसीम अंसारी रहे ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के 6 परीक्षा केंद्रों पर 71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित प्रथम पालियों में 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में हुई निष्कासित सोनपुर । मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन सोनपुर के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रथम दिन प्रथम पाली में नकल करने के आरोप में 2 परीक्षार्थी निष्कासित की गयी । कदाचार मुक्त परीक्षा के लेकर प्रशासन ने हर केंद्र पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात कर दी थी । सोनपुर एसपीएस सेमीनरी ,शिशु संघ हाई स्कूल ,शिव दुलारी हाई स्कूल ,गर्ल हाई स्कूल पहाड़ीचक ,पीआर कॉलेज सोनपुर ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज सोनपुर में गुरुवार के दिन प्रथम व दुतीय पाली में मातृभाषा की परीक्षा ली गई । जिसमें सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,डीएसपी नवल किशोर सहित अन्य अधिकारियों ने 6 परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया। इस संबंध में बताया गया कि प्रथम पाली में कुल 2 परीक्षार्थियों को एसपीएस सेमिनरी स्कूल में नकल करने के आरोप में निष्कासित किया दिया । सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न करने के लिए सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने चल रहे परीक्षा केंद्रों पर दौड़ा करते रहे । सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बताया कि प्रथम दिन परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। एसडीओ ने बताया कि छह परीक्षा केंद्रों में कुल प्रथम पाली में 3181 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 3135 परीक्षार्थी परीक्षा दी 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में 2769 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 2742 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित हुई है । जिसमें प्रथम पाली में एसपीएस सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया है ।

सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय महादली चक सोनपुर के वैसे छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार से प्रधानाध्यापक उमाशंकर गिरी के द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त बात की जनकारी शिक्षक मृदुल कुमार चंद्र ने सोमवार को देते हुए बताया कि विद्यालय में जिनकी उपस्थिति 75% से 100% तक की थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।