मॉकड्रिल कर दी गयी आग से बचाव की जानकारी सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल, जीविका दीदियों के बीच पहुँच कर मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई। यह जनकारी पहलेजा घाट प्राथमिक विद्यालय ,शाहपुर दियारा एवं जीविका दीदी की समूह में पहुंचकर अग्निशमन विभाग के टीम मनीष कुमार शुक्ला, पिंटू कुमार ,चंदन कुमार ,विनय कुमार ने रसोई गैस में लगी आग से बचाव का मॉक ड्रिल कराकर कैसे आग बुझाई जाती हैं इसकी जनकारी बुधवार को दी । मौजूद शिक्षकगणों,विद्यार्थियों ,जीविका दीदियों के अलावा आम लोगों को इस बात की जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया कि रसोई गैस में आग लग जाने पर किस तरह से बुझाना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विशेष दिलचस्पी देखी गई। अग्निक मनीष कुमार शुक्ला ने रसोई गैस सिलेंडर में न लगे आग को चादर के जरिए बुझा कर दिखाया और आग बुझाने का यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों, जीविका दीदियों के द्वारा भी कराई गई। मनीष कुमार शुक्ला ने बताया कि गर्मी शुरू हो रहा है और गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि आग से बचाव की जानकारी रखें ताकि दुर्घटना होने पर स्वयं एवं परिवार को बचा सके। उन्होंने कहा कि एलपीजी से खाना बनाते समय आग लगने पर भींगे कपड़े बाल्टी या हाथ से भी आग को बुझाया जा सकता है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने निःशुल्क पंपलेट का वितरण किया ।