अग्निशमालयक सोनपुर के टीम ने आग से वचाव को लेकर विद्यार्थियों को दी जानकारी सोनपुर । अग्निशमालयक सोनपुर के टीम ने आग लगने से वचाव ,सुरक्षा और किन किन बातों से सावधानी बरतने की जरूरत है जिससे आग न लगे । अगर आग लगती हैं तो किस तरह से सावधानी से कार्य करे जिससे नुकशान न हो। इसी को लेकर विद्यार्थियों को जागरूकता के उद्देश्य से केशव कन्या मध्य विद्यालय सोनपुर में शनिवार को अग्निशमन कर्मी के द्वारा गैस सिलेंडर से रसोई घर में आग लगने के बाद आग को कैसे बुझाया जाता है और किस प्रकार सिलेंडर को सुरक्षित करना है उसे माॅकड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया एवं साथ ही पम्पलेट का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इस जागरूकता अभियान में अग्निशमन विभाग के कर्मी अग्निक धर्मेंद्र कुमार पिंटू कुमार चंदन कुमार सिंपी कुमारी चालक अमित कुमार गृह रक्षक नसीम अंसारी रहे ।