बिहार राज्य के सरन जिले के अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पच्चीस अप्रैल को मलेरिया दिवस के अवसर पर जाँच शिविर का आयोजन किया गया

तीव्र इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार पर प्रभावी रूप से रोग नियंत्रण को लेकर सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, बीएचएम, वीबीडीएस और बीसीएम को मुख्य प्रशिक्षक डॉ इशिका सिन्हा और डॉ आशुतोष रंजन के अलावा सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीवीबीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सुधीर कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

टीबी मरीज़ों की पहचान के लिए स्वास्थ्य जाँच कैंप का आयोजन किया गया वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा के सभागार में अल्ट्रासाउंड ,एक्स रे मशीन की सहायता से मरीज़ों का जाँच हुआ ।

लोगों की स्वास्थ्य जांच का विवरण डॉ . एस . रंजन के नेतृत्व में पटना और छापरा के दर्जनों डॉक्टर और प्रयोगशाला तकनीशियन शनिवार को मुखिया सुधीश कुमार के आवासीय परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में शामिल हुए । इसने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ - साथ मुफ्त आवश्यक दवाएं भी प्रदान कीं ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार में कैंप लगाकर होगा जमाबंदी और बांसवाली

सोनपुर सीओ ने चतुरपुर में लगायी गयी शिविर का किया औचक निरीक्षण चतुरपुर में शिविर लगाकर भूस्वामियों के जमीन को अंचल कर्मियों ने आधार व मोबाइल से किया पंजीकृत सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत चतुरपुर पंचायत के मुखिया वंदना सिंह के आवास पर अंचल कर्मी अभिषेक आनंद ने शिविर लगाकर पंचायत वासियों के भूमि को सुरक्षित व विचौलियों से बचने के लिए उनके भूमि के जमाबंदी को आधार व मोबाइल से लिंक करने के लिए शिविर लगाकर सैकड़ो ग्रामीणों को पंजीकृत किया गया। ग्रामीणों ने शिविर में उपस्थित होकर अपने-अपने भूमि लगान रसीद व भूमि दस्तावेज को अंचल कर्मी से आधार व मोबाइल नंम्बर को भूमि के जमाबंदी से पंजीकृत कराया । इस शिविर का निरीक्षण करने सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह ने भी पहुंचकर मंगलवार को लग रहे शिविर में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि भूमि से किसी भी तरह के छेड़छाड़ कोई करता है तो इसकी जानकारी एसएमएस के द्वारा मोबाइल से भू स्वामियों को मिल जाएगी इसके लिए सभी भू स्वामी अपने-अपने भूमि के जमाबंदी में अपना मोबाइल नंबर व आधार नंबर जरूर पंजीकृत कराये । यह शिविर सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सोनपुर अंचल क्षेत्र के सभी पंचायत में आंचल कर्मियों द्वारा लगाई जा रही है। सभी भूस्वामियों से आग्रह है कि शिविर या अंचल कर्मियों से मिलकर अपने भूमि के जमाबंदी में आधार नंम्बर व मोबाइल नंबर जरूर पंजीकृत कराये । इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह, निशु सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दिघवारा में वस्तु बिहार के सोजन से मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया

Transcript Unavailable.