बिहार राज्य के सारण जिले के अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की बिजली के कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्युत चोरी करने के आरोप में 4 लोगो के खिलाफ नयागांव थाने में विद्युत विभाग ने किया एफआईआर सोनपुर । विद्युत विभाग के टीम लगातार विद्युत चोरी करने वाले के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है साथ ही विद्युत बकाया राशि रखने वाले वैसे उपभोक्ताओं को विद्युत विच्छेद भी कर रही है । यह आदेश सोनपुर सहायक विद्युत अभियंता शंभू कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विभाग के टीम ने नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 लोगो को विद्युत चोरी करते पकड़े गए । इस बात के जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के महदलीचक वार्ड नंबर 14 के नवल किशोर सिंह पिता स्वर्गीय सतनारायण सिंह के यहां विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिससे विभाग को 31090/- की क्षति हुई है। महदलीचक निवासी वार्ड 14 के पूजन हाजरा के पुत्र संतोष हजरा जो विद्युत चोरी करते पकड़े गए इनके ऊपर 16721/-जबकि सीताबगंज में सीताराम राय के पुत्र रामदेव राय जो बिना कागजात के चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहा था जिससे विभाग को 11347 /-रुपए की क्षति हुई है वही सिताबगंज के धर्मदेव पंडित के पुत्र रमेश पंडित के यहां विद्युत बकाया 6026/ बकाया था जहां उसे 21.3.23 को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था । विधुत बकाया राशि दिए बिना रमेश पंडित ने अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करते हुए पकड़े गए जिससे विभाग को 10142 रुपया की क्षति हुई है । इनके ऊपर कुल 16168 /-रुपया की क्षतिपूर्ति करनी है । कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद नयागांव थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोनपुर प्रखंड के शाहपुर जैतियाँ स्थित बाबा नेहाल नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को अंधेरे में पूजा अर्चना करने के अलावा खिलाड़ियों को अंधेरे में खेलने के साथ राहगीरों को आवागमन में कठिनाई होती थी जिसके लेकर ग्रामीणों ने सारण सांसद को हाई मास्क लाइट लगाने की माँग की थी जहां सारण सांसद रूढ़ि के सौजन्य से हाई मास्क लाइट लगाया गया जिसका हाई मास्क लाइट के निर्माण पूर्ण होने के बाद स्वीच ऑन कर विधिवत उद्वाघाटन रविवार को सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया । स्विच ऑन होते ही मंदिर प्रांगण में जगमग रौशनी से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा । इस मौके पर ग्रामिण पंकज सिंह, अभय सिंह,अरुण सिंह (सरपंच) अभय कुमार, जीवन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह , राजीव रंजन , रख्नेश गौतम, टनटन सिंह, पप्पु सिंह, मिन्दु सिंह, सुरेश सिंह गोल आदि उपस्थित हुए । पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह ने गणमान्य लोगो को अंगवस्त्र से सम्मानित कर ग्रामिणों के तरफ से रूढ़ि को धन्यवाद दिया ।