बिहार राज्य के सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की डिजिटल गुरुकुल लाइब्रेरी का उद्घाटन दिघवारा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी जनार्दन सिंह एवं जयराम शाह के द्वारा किया गया

पुष्प सेवा समिति बिहार ( पुष्प फाउंडेशन के तत्वाधान में ) द्वारा भारत प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं इसके प्रांगण में अद्भुत आकर्षण और सौंदर्यकरण का कार्य निर्माण के लिए 3 अप्रैल 24 को संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आकर प्रारंभ किया। मौके पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडे ,सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

बिहार राज्य के सारण जिले के दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार ने महाकाल रात्रि मंदिर के पुजारी जी से मोबाइल वाणी पर खास बातचीत की और महाकाल रात्रि मंदिरके बारे में बताया

पहलेजाघाट थाना के नए भवन के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने नारियल फोड़कर किया नए भवन के निर्माण का शुभारंभ सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पहलेजाघाट थाना जो पुराने भवन में चल रहा था। नये थाना भवन के निर्माण के लेकर पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ समाजसेवी अरविंद कुमार ने भूमि पूजन किया । इस भूमि पूजन में पहलेजाघाट थानाध्यक्ष ने नारियल फोड़ कर नये भवन के निर्माण के लिए गुरुवार को शुभारंभ की ।थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताई की नए थाना भवन के निर्माण हो जाने से इस थाने में कार्यरत पदाधिकारियो ,कर्मियों के साथ हो रही अनेक समस्याओं से निजात मिलेगी साथ ही विभिन्न कांड में जप्त किये गए सामग्री को रखने में सुविधा मिलेगी । सरकार ने पहलेजाघाट ओपी को थाना के दर्जा दिया । अब नए भवन का निर्माण होगा । पहलेजाघाट थाना परिसर पूरे 14 कट्ठा के करीब में भूमि है ।जी प्लस 3 से थाना का निर्माण होने जा रहा है ।नये थाना बनेगे जिसमे सभी सुख सुविधाओं से सुशोजित होगा। राजद नेता रमेश राय ने बताया कि नया थाना बन जाने से थाने में कार्यरत पदाधिकारी, कर्मियों के अलावा हर तरह के सुविधा उपलब्ध होगा । पुराना भवन में चल रहे थाना से काफी समस्याएं कर्मियों को हो रही थी उससे निजात मिल सकता है । यह थाना चार मंजिला निर्माण होगा। जिसमे 201 फीट लंबा और 52 फीट चौड़ा करीब 14 कट्ठा के करीब भूमि पर चार मंजिला मकान निर्माण किये जाएंगे ।जिसमें थाने के अंदर थानाध्यक्ष ,अपर थानाध्यक्ष ,पुलिस पदाधिकारियों ,कर्मियों का कमरा ,वायरस रूम ,मलखाना ,पार्किंग ,हजरत, वैराग सहित अन्य सुख सुविधाओं से सुशोजित होगा । नये थाना का निर्माण पूर्ण रूप से 14 माह के अंदर कर लिया जाएगा। जिसमें करीब 3:45 करोड रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण होगा। भूमि पूजन के दौरान मौजूद रहे । अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,एसआई पूर्णिमा कुमारी, अजीत कुमार सिंह,बिखम राय,प्रियंका कुमारी,मधु कुमारी,चौकीदार पृथ्वी पासवानसहित अन्य पुलिस कर्मी व जितेंद्र पसवान,मुकेश कुमार , समाजसेवी हरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार ,राजकिशोर महतो. संजय कुमार ,चुन्नू जी सहित दर्जनों क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सारण जिले की जानकी देवी ने बताया की वो समूह से जुडी हुई है। उनके पास किसी भी तरह की सरकारी सुविधा नहीं है।

Transcript Unavailable.

सरन ,दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। दिघवारा प्रखंड का अंतर्गत से होकर जाने वाली मुख्य रास्ता जो नई 17 नंबर दाल को जोड़ती हुई खराब होने की वजह से आने जाने वाले मुख्य वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आए दिन कोई भी हादसा होने की संभावना बनी हुई है।।।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.