-चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को नहीं मिला है 17 महीने से वेतन -चिप बनाने वाली इस कंपनी ने किया छंटनी का एलान, 125 से ज्यादा कर्मचारी हुए प्रभावित
-बलूचिस्तान में चीनी कामगारों पर हमला, 13 की मौत -सऊदी अरब में फंसे राजस्थान के 40 श्रमिक
बाज़ार में बढ़ती एआई की धमक और उसके आर्थिक-सामाजिक असर को लेकर कई तरह के रिसर्च और शोध पत्र लगातार जारी हो रह हैं. इसी कड़ी में अमेरिका की मशहूर कंसल्टेंसी संस्था मैकिन्से एंड कंपनी जो 2030 तक अमेरिकी श्रम बाज़ार के रुझानों पर काम कर रही थी ने हालिया जारी अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी साझा की कि बाज़ार में एआई के बढ़ते इस्तेमाल का बुरा असर महिला श्रमिकों पर ज्यादा पड़ेगा. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के रहने वाले 7 मजदूरों के सऊदी अरब में फंसे होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मुंबई की एक ट्रेवल्स एजेंसी कामगारों को अच्छे काम और वेतन का झांसा देकर सऊदी अरब लेकर गई थी. सऊदी अरब में फंसे नवलगढ़ निवासी कामगार जावेद अली और उसके साथियों ने बताया कि वे लोग सऊदी अरब के जुबेल में हैं. मुंबई की आबू ट्रेवल्स कंपनी के माध्यम से इस वर्ष जनवरी में यहां आए थे. कंपनी के द्वारा फतेहपुर और झुंझुनू में इंटरव्यू कराए गए थे. हम लोगों को सऊदी अरब की जीसीसी कंपनी में मैशन के काम के लिए भेजा गया था लेकिन सऊदी अरब आते ही उन्हें पाकिस्तानी कंपनी को लेबर के रूप में भेज दिया गया.
कड़ी संख्या - 261 ; सारा जहाँ हमारा - न्यूज़ीलैंड में बेरोज़गारी दर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई
न्यूजीलैंड में बेरोजगारी की दर जून तिमाही में दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, क्योंकि श्रम की मजबूत मांग को काम की तलाश करने वाले लोगों की संख्या में उछाल से पूरा किया गया, जिससे वेतन दबाव और इस प्रकार ब्याज दरों पर नियंत्रण रखने में मदद मिली।स्टैटिस्टिक्स न्यूजीलैंड द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि देश का श्रम बाजार तंग बना हुआ है, लेकिन ऐसे संकेत हैं कि यह कम हो रहा है और बेरोजगारी दर पिछली तिमाही के 3.4 प्रतिशत से बढ़कर 3.6 प्रतिशत हो गई है। साल 2023 की दूसरी छमाही में ई-कॉमर्स उद्योग में सात लाख गिग नौकरियां सृजित हो सकती हैं। इसका कारण यह है कि कंपनियां त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अस्थायी कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं।स्टाफिंग कंपनी टीमलीज सर्विसेज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों त्योहारी सीजन से पहले वार्षिक खरीदारी के दौरान उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए कमर कस रही हैं।
देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली स्टार्टअप बायजूस इस समय भारी मुसीबतों का सामना कर रही है. ख़बरों के अनुसार इसके बोर्ड के 3 सदस्यों और ऑडिटर डेलॉइट ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.जिसके बाद कंपनी के को- फाउंडर और सीईओ बायजू रवीन्द्रन ने कर्मचारियों को भरोसा देते हुए कहा की ” हालाँकि हम एक कठिन दौर से गुजर रहें हैं ,मगर जल्द ही वापसी करेंगे. बीते 12 महीनों से हम संघर्ष कर रहे हैं,लेकिन एडटेक सेक्टर हमेशा रहेगा और हम इस सेक्टर के अगुआ हैं”. मालूम हो की कोरोना महामारी के दौरान कंपनी अपने उच्चतर ग्रोथ पर पहुंची बायजूस कभी देश और दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी थी. लेकिन बाद के समय में ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली कंपनियों के बीच बढ़ते प्रतियोगिता, निवेशकों द्वारा हाथ खिंच लेने ,छंटनी,कर्मचारियों द्वारा काम करने के बुरे माहौल का आरोप तथा विदेशी मुद्रा विनिमय में जाँच एजेंसियों के हत्थे चढ़ जाने के बाद कंपनी की हालत पतली हो गई. अमेजन एक बार फिर बड़ी छंटनी की तैयारी कर रहा है. इस बार वो अपने फ्रेश ग्रॉसरी स्टोर्स से कर्मचारियों की निकालने की प्लानिंग कर चुका है. कंपनी ये छंटनी कॉस्ट कटिंग को लेकर कर रही है. कंपनी ने पुष्टि की है कि वो अपने ग्रॉसरी स्टोर्स से कुछ 'जोन लीड' की पोजिशन को खत्म करेगी. ये पूरी प्रक्रिया कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत होगी. अभी अमेजन ने साफ नहीं किया है कि कंपनी के कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है. हालांकि, वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेश स्टोर्स के हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
अमेरिका के 10 हजार एच-1बी वीजा धारकों को देश में आने और काम करने की अनुमति देने के कनाडा सरकार के फैसले से भारतीय पेशेवरों को विशेष लाभ मिलना तय है। इस योजना के तहत पहले दिन ही आवेदन का लक्ष्य पूरा हो जाने से कनाडा सरकार काफी उत्साहित है। देश में उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की कमी के चलते कनाडा ने हाल में ही इस योजना की घोषणा की थी।कनाडा सरकार ने अमेरिकी एच-1बी वीजा धारकों के लिए नया वर्क परमिट आधिकारिक तौर पर 16 जुलाई को आवेदन के लिए खोला था। मेक्सिको में बढ़ती गिरोह हिंसा के बीच एक और पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। पिछले पांच वर्षों में मेक्सिको में 52 पत्रकार मारे गए हैं। अधिकारियों और प्रेस स्वतंत्रता संगठन ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि पत्रकार नेल्सन माटुस को शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको के अकापुल्को में गोली मारी गई।माटुस स्थानीय समाचार संस्था ‘लो रियल डे ग्युरेरो’ के निदेशक थे।
-इंग्लैंड में हजारों चिकित्सकों ने स्वास्थ्य प्रणाली के इतिहास की ‘सबसे लंबी’ हड़ताल शुरू की ब्रिटेन में सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य देखभाल सेवा को अब तक की सबसे लंबी हड़ताल का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इंग्लैंड में हजारों चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को वेतन के मुद्दे पर पांच-दिवसीय ‘वॉकआउट’ शुरू कर दिया है। मेडिकल की पढ़ाई के बाद के वर्षों में अपने करियर के शुरुआती चरण वाले तथाकथित जूनियर चिकित्सकों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी। चिकित्सकों के संघ ‘ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन’ (बीएमए) ने मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए जूनियर चिकित्सकों के वेतन को 2008 के स्तर पर वापस लाने के लिए 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की है। इस बीच, इंग्लैंड के 75,000 या उससे अधिक जूनियर चिकित्सकों पर काम का बोझ बढ़ गया है, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इलाज के लिए प्रतीक्षारत मरीजों की संख्या रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री स्टीव बार्कले ने कहा, "जूनियर चिकित्सकों के इस पांच-दिवसीय ‘वॉकआउट’ का हजारों मरीजों पर असर पड़ेगा, मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और एनएचएस प्रतीक्षा सूची को कम करने के प्रयासों में बाधा आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘पैंतीस प्रतिशत या उससे अधिक वेतन बढ़ोतरी की मांग अनुचित है और इसमें मुद्रास्फीति को बढ़ावा देने का जोखिम है, जो हर किसी को गरीब बनाती है। -नहीं थम रही छंटनी! माइक्रोसॉफ्ट ने इन विभागों से 276 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है. अमेजन, गूगल, ट्विटर, मेटा जैसी कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में कई चरण में कर्मचारियों की छंटनी की है. 10,000 एंप्लाइज की छंटनी का जनवरी में ऐलान करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. टेक कंपनी ने ताजा राउंड की छंटनी में कुल 276 एंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया है. प्रभावित कर्मचारियों में से अधिकतर कस्टमर सर्विस, सपोर्ट और सेल्स टीम से संबंधित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा घोषित जनवरी में 10,000 छंटनी के अलावा इन कर्मचारियों को निकाला गया है. यह कर्मचारी अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कार्यरत थे. इस छंटनी से बेलेव्यू और रेडमंड ऑफिस के 210 और 66 वर्चुअल कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. खबर के मुताबिक कंपनी के अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि अपने वर्कफोर्स के बेहतर इस्तेमाल के लिए हम समय-समय पर अपना प्रबंधन करते हैं. ऐसे में यह बदलाव हमारे कार्य का एक नियमित हिस्सा है. इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में अपने कंपनी के हितों और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे फैसले लेते रहेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने मई के महीने में कुल 158 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. यह छंटनी भी जनवरी में प्रस्तावित छंटनी से अलग थी. इसका प्रभाव वाशिंगटन राज्य में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ा था.
फ्रांस में 17 साल के नाहेल की पुलिस द्वारा हत्या के बाद चौथे दिन भी प्रदर्शन जोरों पर है। इस बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में मौज करने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। बदलते हालात में राष्ट्रपति ने जर्मनी की अपनी राजकीय यात्रा स्थगित कर दी। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पांच जुलाई को एक बड़ा हादसा हो गया।अवैध सोने की खदान में काम कर रहे महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक साल का बच्चा भी था। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह घटना बुधवार शाम को जोहान्सबर्ग के पूर्व में बॉक्सबर्ग शहर के पास हुई।
दुनियाभर में तमाम बड़ी कंपनियों के तेजी से बढ़ते मुनाफे के बीच छंटनी का दौर बेलगाम हो चुका है। स्विस बैंकिंग समूह क्रेडिट सुइस में 35 हजार नौकरियों में कटौती होगी, तो गूगल की सहायक मैपिंग ऐप वेज, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप रॉबिनहुड, फिनटेक कंपनी पायनियर, वेब एनालिटिक्स और सॉफ्टवेयर कंपनी न्यू रेलिक, ऑनलाइन फूड आर्डरिंग कंपनी ग्रुप में भी छंटनी होगी।उल्लेखनीय है कि बीते साल से ही नौकरियों को छीनने का दौर तेजी से बढ़ा है। अमेरिका सहित वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती जारी है। इसमें गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर अमेजन, गूगल, ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक आदि बड़ी टेक फर्म से लेकर पेप्सिको, एचपी जैसी भी शामिल हैं।यह सिलसिला लगातार जारी है और भारी बेरोजगारी के बीच भारत सहित दुनियाभर में बेरोजगारी का दौर बढ़ता जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट सुइस में करीब 45 हजार कर्मचारी थे। इस बीच निवेशकों के बीच कथित आशंकाओं के बीच स्विस सरकार ने बड़े पैमाने पर खैरात राशि की व्यवस्था की।इस बैंक के भारत में करीब 15,000 के आसपास कर्मचारी काम करते हैं। यानि भारत से भी हजारों की संख्या में लोगों की नौकरी जाने वाली है। रिपोर्ट में कंपनियों के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस साल तीन बार छंटनी की जाएगी। पहली जुलाई के अंत में, दूसरी सितंबर और तीसरी बार अक्टूबर में लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। यूबीएस के मुख्य कार्यकारी सर्जियो एर्मोटी ने इस महीने की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि आने वाले महीने में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। दुनिया में मंदी आने के संकेत कई देशों से मिल चुके हैं. मंदी की खबरों के बीच कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या को कम रही हैं और छंटनी कर रही हैं. हाल ही में अमेरिका में कई आईटी कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में अब अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रहा है. यह इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में ज्यादा निवेश करने पर विचार कर रहा है. नई छंटनी की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में करीब 3,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. फोर्ड के सीईओ जिम फार्ले ने कहा है कि लागत के अनुरूप बनाने के लिए वाहन निर्माता को अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक काम करना है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि मामले से परिचित लोगों के अनुसार, फोर्ड मोटर आने वाले हफ्तों में छंटनी करेगा, जो ऑटोमेकर द्वारा ऑपरेशन को सुव्यवस्थित करने और लागत कम करने के व्यापक प्रयास में लेटेस्ट है. पिछले महीने, फोर्ड मोटर ने एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला के साथ एक समझौता किया था, जो फोर्ड इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों को पूरे अमेरिका और कनाडा में 12,000 से अधिक टेस्ला सुपरचार्जर तक एक्सेस प्रदान करेगा, जिससे 2024 से फोर्ड ईवी ग्राहकों के लिए उपलब्ध फास्ट-चार्जर की संख्या दोगुनी हो जाएगी.
वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते ज्यादातर कंपनियां लागत में कटौती के इरादे से कर्मचारियों की संख्या घटा रही हैं। इसी क्रम में ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर वर्कफोर्स घटाने की घोषणा करते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स ग्रुप और प्रॉसस की क्लासिफाइड बिजनेस शाखा ने वैश्विक स्तर पर करीब 800 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। सुजुकी मोटर इन दिनों पाकिस्तान में काफी मुश्किलों का सामना कर रही है. सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (PSMC) ने पाकिस्तान में बाइक और कार के उत्पादन को बंद कर दिया है. कंपनी ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान में कहा कि कलपुर्जों और एक्सेसरीज की कमी के वजह से यह फैसला लिया गया है. कंपनी ने बताया कि वह 22 जून से 7 जुलाई, 2023 तक पाकिस्तान में अपने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के प्लांट्स को बंद रखेगी.