बिहार निवासी मो. इमरान से हुई बातचीत, हिट एंड रन कानून लागू होने से है डर।

मुंगेर से संतोष मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना कहते हैं कि आधार में सुधार हेतु कितना पैसा लगता है

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से मंजू साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके कंपनी के द्वारा उन्हें किसान बिल के बारे कोई भी जानकारी नहीं दी जाती हैं

बिहार राज्य के मुंगेर से विक्रम दास साझा मंच के माध्यम से यह कहते हैं कि यदि मजदुर भाई कही भी कार्य करते हैं तो उचित मजदूरी की बात कर के ही कार्य करें

बिहार राज्य के जिला मुंगेर प्रखंड खड़गपुर से कल्लू कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पीएफ में नाम सुधरवाने आदि की जानकारी मिली।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वे एक बीड़ी मजदूर है। पहले इनका पीएफ कटता था लेकिन अब नहीं काट रहा है। वे जानना चाहते है कि पीएफ में दुबारा नाम जुड़वाने के लिए क्या करना होगा ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

June 7, 2019, 2:45 p.m. | Tags: int-PAJ  

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से हमारे श्रोता बताते हैं कि कंपनी द्वारा पीएफ काटा जाता है लेकिन चढ़ाया नहीं जाता है। इससे यह ज्ञात होता है की मजदूरों का पैसा कंपनी रख लेती है। अतः सरकार कोई ऐसी व्यवस्था करे जिससे पीएफ रसीद में नाम खुद से जुड़ जाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.