Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड से डॉक्टर संभु प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरी आवाज मेरी पहचान के मंच पर चल रहे कार्यक्रम बचपन मनाओ बढ़ते जाओ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने बताया की बच्चो को घर के काम में लगाने से उनका बौद्धिक विकास होता है। जैसे बच्चो को अपने माता पिता के कपड़ो को अलग करने से उनको कपड़ों के रंग एवं गिनती के साथ साथ कपड़े की गुणवत्ता की जानकारी मिलती है

सुप्रभात , मैं बंदिता श्रीवास्तव हूँ , दैनिक मोबाइल वाणी से बात कर रही हूँ । आज मैं आपसे चर्चा करूँगा कि पानी को कैसे बचाया जाए । पृथ्वी का सात प्रतिशत क्षेत्र पानी से ढका हुआ है , लेकिन इसका केवल तीन प्रतिशत है । यह पानी साफ है और मानव उपयोग के लिए उपयुक्त है । पर्याप्त वर्षा वाले क्षेत्र में होने के बावजूद , पानी को पंप करने और फिर से पंप करने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है । सौभाग्य से , प्रमाणित जर्मफोप से लेकर खाद्य खाद शौचालय स्तर के संरक्षण तक सभी के लिए जल संरक्षण के उपाय हैं । सदस्य का परिवार प्रतिदिन चार सौ पचास लीटर और एक सौ बीस गैलन पानी का उपयोग करता है । घर के काम जैसे मुंडन , सांप बनाना , नहाने के बर्तन बनाना और हाथ धोना नल बंद करके नहीं किया जाना चाहिए । ऐसा करते समय साबुन लगाते समय नल को बंद रखें और साबुन को हटाने के लिए जब तक आवश्यक हो तब तक नल को खुला रखें । वाल्व लें और इसे फव्वारे के नल के पीछे लगा दें । गर्म पानी के भरने की प्रतीक्षा करते समय नल और फव्वारे के ठंडे पानी को बर्बाद न होने दें । इसे संयंत्र में रखने के लिए फ्लश टैंक में भरें और इसे फ्लश करें , क्योंकि गर्म पानी की टंकी में ठंडे पानी की टंकी की तुलना में अधिक गाद और जंग होगी । इसके बावजूद , पानी पीने योग्य है ; यदि आप पानी के फिल्टर का उपयोग करते हैं , तो आप फ़िल्टर किए गए पानी को बोतल में डाल सकते हैं और ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज में रख सकते हैं ।

Transcript Unavailable.

प्रेरक एवम रोमांचक से भरपूर कहानी । सोना और मिट्टी। प्रेरणादायक कहानी, ज़रूर सुनें व अपने हितैषियों को ज़रूर सुनाएं।

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ की अनुष्का द्वारा एक सुंदर कविता प्रस्तुत की गई

उत्तर प्रदेश राज्य, बहराइच जिला से सरस्वती मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कहानी के माध्यम से बता रहीं हैं की बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

महाशिवरात्रि पर गोरख नगरी आ सकते हैं सीएम योगी इन तीन बड़ी योजनाओं को कर सकते हैं शिलान्यास