राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में खजरी में विभिन्न प्रतियोगितायें संपन्न विद्यार्थियों ने विज्ञान की विभिन्न विधाओं में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा ==================================================== भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग और मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में आज दैनिक जीवन में विज्ञान और मेरे प्रिय वैज्ञानिक विषयों पर निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान आधारित कविता पाठ प्रतियोगिता, रंगोली और विज्ञान प्रश्न मंच के कार्यक्रम संपन्न हुये। कार्यक्रम में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अभिलाषा भांगरे ने बताया कि डॉ.सी.वी.रमन सहित अन्य भारतीय वैज्ञानिकों के व्यक्तित्व और कृतित्व को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने बखूबी जाना। प्रश्न मंच का संचालन श्रीमती निशा सक्सेना, श्रीमती विसालम मसीह, श्रीमती सुशीला गुलवास्कर व श्री दुबे द्वारा किया गया। संस्था प्रमुख श्रीमती अंजलि गद्रे द्वारा इस तरह के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक साइंस के मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है जिसमें संस्था की ओर से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई है ।

Transcript Unavailable.

लापरवाही और उदासीनता बरतने पर छात्रावास अधीक्षिका/सहायक छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक निलंबित ====================================================== सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर जिला मुख्यालय पर संचालित संयुक्त सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा की अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती इंद्राणी बेलवंशी और सहायक अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अभिलाषा साहू को गत दिवस निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती बेलवंशी और सहायक छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती साहू का मुख्यालय क्रमश: विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिछुआ व जुन्नारदेव रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही संयुक्त सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा में निवासरत एवं कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्रा कु.अनामिका पिता सहसराम धुर्वे की मृत्यु की घटना की विभागीय क्षेत्र संयोजकों के जांच प्रतिवेदन में घटना के समय छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती बेलवंशी और सहायक छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती साहू के छात्रावास में उपस्थित नहीं पाये जाने व छात्रावास संचालन में लापरवाही व उदासीनता पाये जाने पर की गई है।

शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर प्रयोगशाला शिक्षक निलंबित ===================================================== जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम भुम्मा के शासकीय हाई स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक श्री सागर कड़वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रयोगशाला शिक्षक श्री कड़वे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पांढुर्णा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही मोहगांव हवेली के शासकीय डी.के.एम.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्य व अन्य शिक्षकों के साथ प्रयोगशाला शिक्षक श्री कड़वे द्वारा अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच करने और नगर के वरिष्ठ नागरिकों के समझाने के बाद भी अभद्र व्यवहार करते रहने एवं थाना प्रभारी मोहगांव द्वारा शासकीय अस्पताल सौंसर में कराये गये मुलाहजा रिपोर्ट में एल्कोहल होना पाये जाने पर की गई है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज न्यू सनफ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल पांढुर्णा बसंत पंचमी का कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा अर्चना एव हवन के साथ संपन्न किया गया साथ ही मातृ पितृ दिवस भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

छात्रों ने किया औद्योगिक कंपनी का भ्रमण

महापंचायत में की घोषना....अब तक अथितियों को नहीं मिला लाभ