लापरवाही और उदासीनता बरतने पर छात्रावास अधीक्षिका/सहायक छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक निलंबित ====================================================== सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर जिला मुख्यालय पर संचालित संयुक्त सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा की अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती इंद्राणी बेलवंशी और सहायक अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अभिलाषा साहू को गत दिवस निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती बेलवंशी और सहायक छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती साहू का मुख्यालय क्रमश: विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिछुआ व जुन्नारदेव रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही संयुक्त सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा में निवासरत एवं कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्रा कु.अनामिका पिता सहसराम धुर्वे की मृत्यु की घटना की विभागीय क्षेत्र संयोजकों के जांच प्रतिवेदन में घटना के समय छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती बेलवंशी और सहायक छात्रावास अधीक्षिका एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती साहू के छात्रावास में उपस्थित नहीं पाये जाने व छात्रावास संचालन में लापरवाही व उदासीनता पाये जाने पर की गई है।